Crypto Hindi Advertisement Banner

Hedera ETF Launch करने के लिए Grayscale ने किया आवेदन

Published:March 04, 2025 Updated:May 03, 2025
Author: Akansha Vyas
Hedera ETF Launch करने के लिए Grayscale ने किया आवेदन

क्रिप्टो इंडस्ट्री में निवेश करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक और बड़ी खबर है। दरअसल Grayscale Investments ने Hedera (HBAR) ETF (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) लॉन्च करने के लिए अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में आवेदन किया है। यदि यह ETF मंजूर होता है, तो यह Hedera Price को ट्रैक करेगा और निवेशक Hedera Token खरीदे बिना सीधे इसके परफॉरमेंस से लाभ उठा सकेंगे। यह ETF Nasdaq पर ट्रेड होगा जैसा कि Grayscale के अन्य फंड्स होते हैं।

Grayscale की स्ट्रेटेजी 

Grayscale Investments इस समय क्रिप्टो मार्केट में काफी एक्टिव है और कई अन्य Altcoin के लिए ETF की मंजूरी प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है। इनमें Polkadot (DOT), XRP (XRP), Dogecoin (DOGE), Cardano (ADA) और Solana (SOL) शामिल हैं। SEC ने पहले ही XRP, Dogecoin और Solana के लिए किए गए आवेदन का रिव्यु शुरू कर दिया है, जबकि Polkadot और Cardano के आवेदन अभी भी पेंडिंग हैं। 

Hedera के लिए यह नया एप्लीकेशन भी उसी दिशा में एक और कदम है, जो दर्शाता है कि Grayscale अपनी स्ट्रेटेजी में तेजी से काम कर रहा है और फ्यूचर में और Crypto ETF लॉन्च करने की योजना बना रहा है। 

हाल ही में, Grayscale Investments ने Grayscale Dogecoin Trust Launch किया है, जो DOGE निवेशकों को Dogecoin में अधिक एक्सपोजर प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। इसका उद्देश्य Dogecoin को एक सरल, ट्रांसपेरेंट और प्रभावी निवेश विकल्प बनाना है, जिससे निवेशक आसानी से इस क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकें।

ETF मंजूरी की प्रोसेस 

ETF के लिए एप्लीकेशन को मंजूरी मिलने की प्रोसेस कुछ कठिन होती है। एक प्रमुख कदम होता है 19b-4 Application, जिसे SEC को प्रेजेंट किया जाता है। यह आवेदन एक बार फेडरल रजिस्टर में पब्लिश होने के बाद, SEC को डिसीजन लेने के लिए 45 दिन का समय मिलता है। SEC तीन संभावित कदम उठा सकता है या तो उसे मंजूरी दे या उसे खारिज कर दे या फिर रिव्यु के लिए इसे टाल सकता है। यदि SEC अधिक समय लेता है, तो यह प्रोसेस 240 दिन तक बढ़ सकती है।

Grayscale को लगता है कि Hedera ETF की मंजूरी मिलने की संभावना काफी मजबूत है, खासकर जब यह ऐसे समय में हो रहा है जब SEC के Acting Chair Mark Uyeda की अध्यक्षता में कुछ एनालिस्ट और एक्सपर्ट्स Altcoin ETF के लिए पॉजिटिव Predictions कर रहे हैं। Bloomberg ETF Experts Eric Balchunas और James Seyffart ने सुझाव दिया है कि Hedera और Litecoin जैसी क्रिप्टोकरंसी को मंजूरी मिलने की संभावना अन्य Altcoin की तुलना में ज्यादा हो सकती है। 

कानूनी लड़ाई में Grayscale अकेला नहीं है

Grayscale अकेला नहीं है जो Hedera के लिए ETF Launch करने की कोशिश कर रहा है। पिछले महीने Canary Capital नामक एक अन्य निवेश फर्म ने भी Nasdaq के माध्यम से Hedera पर बेस्ड ETF के लिए 19b-4 Application दायर की थी। इस कदम से यह संकेत मिलता है कि HBAR Based Products के लिए मार्केट में डिमांड बढ़ रही है।

Grayscale ने यह नहीं बताया है कि इस ETF की कस्टडी कौन करेगा, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि Coinbase Custody जो पहले से Grayscale के Bitcoin और Ethereum ट्रस्ट्स को मैनेज कर रहा है, इस ETF की कस्टडी को भी संभाल सकता है। 

Competition बढ़ रहा है 

Crypto ETF की मंजूरी प्राप्त करने की प्रोसेस कठिन हैं और कॉम्पीटीशन बढ़ता जा रहा है। इन्वेस्टर्स और मार्केट दोनों ही SEC के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। अगर Hedera ETF को मंजूरी मिलती है, तो यह Crypto ETFs वर्ल्ड में एक और महत्वपूर्ण जीत होगी, जो ट्रेडिशनल फाइनेंस मार्केट में Altcoin के लिए और भी ज्यादा जगह बना देगा।

कन्क्लूजन 

इस समय Crypto ETF के लिए मार्केट में काफी इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है और अगर Hedera का ETF मंजूर होता है, तो यह अन्य Altcoin के लिए भी रास्ता खोल सकता है। यह क्रिप्टोकरेंसी को ट्रेडिशनल फाइनेंस मार्केट में एक मजबूत स्थान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। 

यह भी पढ़िए: Binance की घोषणा, प्लेटफ़ॉर्म पर P2P 31 मार्च से हो जाएगा बंद
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.