जल्दी अमीर बनने की चाहत कई बार लोगों को ठगी का शिकार बना देती है। बिहार के दरभंगा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां महज 24 घंटे में पैसा डबल और 7 महीने में चार गुना करने का का लालच देकर स्कैमर्स ने एक व्यक्ति के साथ करीब 1.16 करोड़ रुपये ठगी को अंजाम दिया। बता दे कि यह क्रिप्टो फ्रॉड तब हुआ है जब Digital Frauds को कम करने के लिए RBI ने AI Tool लॉन्च किया है। बावजूद इसके निवेशक जल्दी और बड़ा प्रॉफिट कमाने के चक्कर में बड़ा नुकसान करा लेते हैं।
जानकारी के अनुसार स्कैमर्स ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने और बड़ा प्रॉफिट का लालच देकर इस ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित विवेकानंद महाराज निवासी सिंहवाड़ा, दरभंगा ने साइबर थाने में FIR दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि अजय कुमार राय निवासी पश्चिम अमरपुर, बेगूसराय और नीतेश कुमार झा निवासी चहुटा गांव, मधुबनी ने उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा दिया।
जांच में पता चला है कि इन ठगों ने दावा किया कि यदि कोई टोकन खरीदता है, तो उसका पैसा 24 घंटे में दोगुना और 7 महीने में चार गुना हो जाएगा। इस झूठी गारंटी को हथियार बनाकर आरोपियों ने दरभंगा, मधुबनी और पश्चिम बंगाल के आसनसोल के लोगों से करोड़ों रुपये वसूले।
एसएसपी के निर्देश पर साइबर DSP राहुल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का निर्माण किया गया। जहाँ टीम ने पहले आरोपी अजय कुमार राय को गिरफ्तार किया। इसके बाद निगरानी के आधार पर नीतेश कुमार झा को पटना के कंकड़बाग इलाके में पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार गिरोह ने कई फर्जी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया के मध्याम से लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के लिए प्रेरित किया। जांच में यह भी सामने आया है कि इन ठगों का शिकार बने लोगों में अधिकांश वे हैं, जिन्हें फाइनेंशियल स्पेस का बेहद ही कम नॉलेज है और जो मध्यमवर्गीय परिवारों से आते हैं।
भारत में क्रिप्टो ट्रेडिंग का चलन तेज़ी से बढ़ा है, लेकिन इसके साथ ही Crypto Frauds की घटनाएं भी चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार बड़ी संख्या में निवेशक डिजिटल एसेट्स में रुचि दिखा रहे हैं, जिससे स्कैमर्स को नए मौके मिल रहे हैं।
कुछ समय पहले देश का सबसे बड़ा 6606 करोड़ का GainBitcoin Fraud सामने आया था, जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया था। सरकार और एजेंसियां लगातार इन घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन लोगों की जागरूकता भी उतनी ही जरूरी है।
इस घटना से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि कम समय में मोटा मुनाफा देने वाले वादों के पीछे अक्सर धोखाधड़ी और फ्रॉड होता है। क्रिप्टो जैसी जटिल टेक्नोलॉजी में निवेश करने से पहले प्रोजेक्ट की ट्रांसपेरेंसी, टीम, वैधता और रजिस्ट्रेशन की पूरी जांच-पड़ताल आवश्यक है।
यदि कोई स्कीम आपको 24 घंटे में पैसे डबल करने का वादा कर रही है, तो समझ जाइए कि यह असली निवेश नहीं है, बल्कि एक साइबर जाल है। ऐसे में सतर्क रहें और किसी भी प्रोजेक्ट में सुरक्षित निवेश करें।
यह भी पढ़िए: Banxa बना Pi Network का पहला Third-party KYC Providerरोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।
रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।
रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.