Crypto Hindi Advertisement Banner

खरीदे जा सकते हैं ये 4 टोकन, कर चुके हैं 300 प्रतिशत ग्रोथ

Published:May 13, 2024 Updated:April 17, 2025
Author: Rohit Tripathi
खरीदे जा सकते हैं ये 4 टोकन, कर चुके हैं 300 प्रतिशत ग्रोथ

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट उन मार्केट्स में से एक है जहाँ निवेश आपको कई गुना प्रॉफिट दिला सकता है और आपके पोर्टफोलियो में हाई ग्रोथ कर सकता है। इस मार्केट में निवेश करना आपके प्रोर्टफोलियों को भी हराभरा कर आपको हाई रिटर्न दे सकता है। लेकिन निवेशक अक्सर कम जानकारी होने के चलते इस मार्केट से दूरी बनाकर रखते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये हैं 4 ऐसे क्रिप्टो टोकंस जिन्होंने बीते एक साल के अंदर 300% से भी ज्यादा की वृद्धि की है। इन टोकन ने न केवल क्रिप्टो निवशकों को मालामाल किया है, बल्कि क्रिप्टो मार्केट के विशेषज्ञों को भी आश्चर्य में डाल दिया है। 

वे टॉप 4 क्रिप्टो टोकन जिनमें किया जा सकता है निवेश

Injective ($INJ)

$INJ टोकन Injective Protocol का एक नेटिव टोकन है, जो फाइनेंस के लिए बिल्ट की गई एक ब्लॉकचेन है। यह एक ओपन, इंटरऑपरेबल लेयर-1 ब्लॉकचेन है जो नेक्स्ट जनरेशन के DeFi एप्लीकेशन्स को शक्ति प्रदान करती है, जिसमें डिसेंट्रलाइज्ड स्पॉट और डेरिवेटिव एक्सचेंज, प्रेडिक्शन मार्केट्स, लेंडिंग प्रोटोकॉल आदि शामिल है। INJ टोकन का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग $4.05 बिलियन और कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $630.5 मिलियन है। वर्तमान में $43.24 पर ट्रेड कर रहे Injective ($INJ) टोकन ने एक साल में लगभग 1000% की वृद्धि की है। यह टोकन 2023 में करीब 3 डॉलर के आसपास था जो 2024 में बढ़कर $43 हो गया है। ऐसे में जो भी निवेशक क्रिप्टो में निवेश करने की योजना बना रहे हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन टोकन है। 

Cosmos ($ATOM) 

$ATOM टोकन, 2014 में डेवलपर्स Jae Kwon और Ethan Buchman द्वारा स्थापित Cosmos Hub का नेटिव टोकन है। Cosmos एक ब्लॉकचेन प्लेटफ़ॉर्म है, जो डिफरेंट ब्लॉकचेन नेटवर्क के बीच इंटरऑपरेबिलिटी पर केन्द्रित है। इसका उद्देश्य एक ऐसे इकोसिस्टम का निर्माण करना है, जहाँ ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल बिना किसी कांफ्लिक्ट्स के कोलाबोरेशन और कम्युनिकेशन कर सकें। $ATOM टोकन का मार्केट कैप लगभग $4.93 बिलियन है, वहीँ इसका कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $552.93 मिलियन है। वर्तमान में $12.28 पर ट्रेड कर रहे इस टोकन ने 2020 से अब तक लगभग 990% की वृद्धि की है। लगातार बर्निंग ऑप्शन के साथ अपनी सप्लाई को कम कर रहा Cosmos ($ATOM) निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है।

Celestia ($TIA) 

$TIA, Celestia का एक नेटिव टोकन है, जो Ismail khoffi और Mustafa al Bassam द्वारा 2019 में स्थापित दुनिया का पहला डेटा अवेलेबिलिटी ब्लॉकचेन नेटवर्क है। यह डेवलपर्स को ब्लॉकचेन बिल्ट करने और मेंटेन करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करता है, साथ ही अन्य ब्लॉकचेन को डेटा अवेलेबिलिटी और सर्वसम्मति लेयर के रूप में उपयोग करने की अनुमति देता है। $TIA टोकन का मार्केट कैप लगभग $2.47 बिलियन है, जिसका कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम $274.43 मिलियन है। वर्तमान में $14.28 पर ट्रेड कर रहे Celestia ($TIA) टोकन की कीमत में पिछले एक वर्ष में लगभग 609% की वृद्धि हो चुकी है। ऐसे में Celestia ($TIA) टोकन वर्ष 2024 में आपके लिए निवेश का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Sui ($SUI) 

$SUI टोकन Sui का एक नेटिव टोकन है, जो Bitcoin और Ethereum की तरह पहली परमिशनलेस लेयर 1 ब्लॉकचेन है। Sui को शुरू से ही क्रिएटर्स और डेवलपर्स को ऐसे एक्सपीरियंस बिल्ट करने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो Web3 में अगले बिलियंस यूजर्स को केटर करते हैं। $SUI टोकन अपने यूजर्स को ट्रांजेक्शन्स और रिवॉर्ड सर्विसेज प्रदान करता है। $SUI क्रिप्टो टोकन का मार्केट कैप लगभग $1.72 बिलियन है, जिसका वर्तमान ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $509.41 मिलियन हैं। वर्तमान में $1.41 पर ट्रेड कर रहे Sui ($SUI) ने वर्ष 2023 में से अब तक लगभग 300% की वृद्धि की है। Sui टोकन वर्ष 2024 में निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है।

यह भी पढ़िए : Bitcoin खरीदने के लिए नई-नई योजनाए बना रही है MicroStrategy

यह भी पढ़िए: क्या हो अगर EPFO की वेबसाइट बन जाए ब्लॉकचेन बेस्ड प्लेटफ़ॉर्म
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.