Crypto Hindi Advertisement Banner

Kraken Exchange के रेवेन्यू में दिखा 19% का उछाल

Published:May 03, 2025 Updated:May 03, 2025
Author: sakshi modi
Kraken Exchange के रेवेन्यू में दिखा 19% का उछाल

लोकप्रिय Crypto Exchange Kraken ने अपने रेवेन्यू में 2025 के Q1 में 19% की अदि ग्रोथ दर्ज की है। जिसके साथ कंपनी का टोटल रेवेन्यू इस क्वार्टर में $471.7 मिलियन तक पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले बड़ा उछाल है। यह वृद्धि खासकर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की बढ़ती एक्टिविटी और ट्रेडिंग वॉल्यूम में हुई वृद्धि के कारण हुई है।

Kraken Exchange के अनुसार, इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम में इयर-बाय-इयर 29% की वृद्धि हुई है, जिससे कंपनी के मार्केट शेयर में भी सुधार हुआ है। हालांकि, प्रीवियस क्वार्टर की तुलना में रेवेन्यू में 7% की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी की अर्निंग में 1% की वृद्धि हुई है।

कंपनी के को-सीईओ Arjun Sethi ने बताया कि हालांकि नए यूज़र्स के बड़े इनफ्लो के चलते पर यूज़र्स एवरेज रेवेन्यू 11% घटकर $314 रह गया है, लेकिन टोटल ट्रेडिंग वॉल्यूम में वृद्धि से कंपनी की स्थिति स्ट्रांग हो रही है।

Kraken कर रहा है IPO की प्लानिंग 

Kraken अब अपनी अगली बड़ी प्लानिंग की ओर कदम बढ़ा रहा है। कंपनी 2026 के Q1 में IPO (Initial Public Offering) लाने की तैयारी में है और वर्तमान में कमजोर IPO मार्केट और प्रेसिडेंट Donald Trump के नए टैरिफ अनाउंसमेंट के बावजूद कंपनी इस दिशा में आगे बढ़ रही है। वहीं कंपनी के Co-Ceo Arjun Sethi ने साफ किया है कि, कंपनी अपने कस्टमर्स के हित को ध्यान में रखते हुए सही समय पर पब्लिक होगी, चाहे मार्केट की स्थिति जैसी भी हो। वहीं हाल ही में इससे जुड़ी एक और महत्वपूर्ण ख़बर आई थी, जिसमें बताया गया था कि Forex में कदम रखते हुए, Kraken ने FX Perpetual Futures की शुरुआत की है। जिसके साथ Kraken अब ट्रेडिशनल फाईनेंशियल मार्केट की ओर भी बढ़ चुका है।

कॉम्पिटिशन और मार्केट सिनेरियो 

Kraken Exchange के इस अनाउंसमेंट के बाद इसके कॉम्पिटिटर्स भी एक्टिव हो गए हैं। Gemini Trust भी अपने शेयर बेचने की प्लानिंग कर रहा है, वहीं Robinhood और Coinbase पहले से ही स्ट्रांग परफॉर्म कर रहे हैं। Robinhood की क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी अर्निंग इस साल के Q1 में दोगुनी होकर $252 मिलियन हो गई है, जबकि Coinbase के रेवेन्यू में 30% तक की संभावित वृद्धि बताई जा रही है।

Kraken ने हाल ही में $1.5 बिलियन में NinjaTrader नामक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को भी अक्वायर किया है। यह डील Kraken Exchange के यूज़र्स को क्रिप्टोकरेंसी के साथ-साथ ट्रेडिशनल डेरिवेटिव्स, जैसे फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स में भी ट्रेडिंग की सुविधा देगी। वहीं Arjun Sethi सेठी ने यह भी कहा कि, "अब हमारे यूज़र्स कहीं से भी किसी भी एसेट में ट्रेड कर सकते हैं।"

कन्क्लूजन 

Kraken Exchange की फाईनेंशियल कंडीशन में रीसेंट स्ट्रेंथ और ट्रेडिंग सर्विसेस के विस्तार ने इसे ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में एक लीडिंग प्लेयर बना दिया है। कंपनी का संभावित IPO न केवल इसे कैपिटल मार्केट में मजबूती देगा, बल्कि ट्रेडिशनल और डिजिटल फाईनेंशियल सर्विसेस के बीच की दुरी को भी कम करने में मदद करेगा। ऐसे समय में जब अन्य कंपनियां भी पब्लिक होने की प्लानिंग कर रही हैं, तब Kraken की स्ट्रेटेजी और टेक्निकल एक्सपांशन इसे इन्वेस्टर्स और यूज़र्स दोनों के लिए एक आकर्षक ऑप्शन बना सकते हैं। इस न्यूज़ के साथ अगर आप अन्य क्रिप्टो एक्सचेंज से सम्बंधित न्यूज़ भी पढ़ना चाहते है तो, हमारे Crypto Exchanges न्यूज़ सेक्शन पर जा सकते है। जहाँ आपको Kevin O’Leary ने कहा, Crypto बनेगा इकॉनोमी का 12वां सेक्टर इस तरह की यूनिक ख़बरें पढ़ने को मिलेगी। 

यह भी पढ़िए: StakeStone Price Prediction, जानें StakeStone का फ्यूचर
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.