Crypto Hindi Advertisement Banner

Mastercard-MoonPay Launch करेंगे Stablecoin Payment Service

Published:May 15, 2025 Updated:May 17, 2025
Author: Rohit Tripathi
Mastercard-MoonPay Launch करेंगे Stablecoin Payment Service

दुनियाभर में डिजिटल करेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का विस्तार तेजी के साथ में हो रहा है और अब इस दौड़ में दिग्गज नाम Mastercard शामिल हो गया है। हाल ही में Mastercard ने MoonPay के साथ साझेदारी करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर Stablecoin Payment Card Services शुरू करने जा रही हैं। यह साझेदारी ट्रेडिशनल फाइनेंस और क्रिप्टो टेक्नोलॉजी के बीच की दूरी को कम करने में अहम भूमिका निभाएगी।

MoonPay और Iron के साथ बना मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर

इस पहल के तहत Mastercard, MoonPay द्वारा अधिग्रहीत Iron नामक एक स्टेबलकॉइन पेमेंट फर्म की टेक्निकल कैपेबिलिटी का उपयोग कर रहा है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से स्टेबलकॉइन ट्रांजैक्शनों को बिना किसी रुकावट के फिएट करंसी (जैसे डॉलर, यूरो आदि) में बदला जा सकेगा। यह समाधान न केवल यूजर्स को आसान पेमेंट की सुविधा देगा, बल्कि ट्रेडर्स और सर्विस प्रोवाइडर्स भी इसमें भरोसा जता सकेंगे।

MoonPay पहले से ही फिनटेक इंडस्ट्री में एक मजबूत नाम है और Iron के अधिग्रहण से उसका स्टेबलकॉइन से जुड़ी सर्विसेज को नई ताकत मिली है। अब Mastercard की ग्लोबल पहुंच और MoonPay की टेक्निकल एक्सपर्टीज के साथ, यह सर्विस एक ग्लोबल पेमेंट सॉल्यूशन के रूप में उभरने वाली है।

Stablecoin की बढ़ती लोकप्रियता का फायदा उठाने की रणनीति

Stablecoin को लेकर निवेशकों और व्यवसायों के बीच विश्वास लगातार बढ़ रहा है। जहां Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरेंसी अत्यधिक उतार-चढ़ाव का सामना कर रही हैं, वहीं Stablecoin अपनी स्थिरता के चलते पेमेंट गेटवे और ट्रांजैक्शन माध्यम के रूप में तेजी से अपनाए जा रहे हैं।

Mastercard और MoonPay का यह कदम मार्केट की उसी मांग को भुनाने की दिशा में है। खास बात यह है कि यह पेमेंट सर्विस अब लगभग 150 मिलियन व्यापारियों को उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे Stablecoin का उपयोग मेनस्ट्रीम ट्रांजैक्शन सिस्टम में संभव हो पाएगा।

रेगुलेशन अनिश्चितता के बावजूद आगे बढ़ता है Mastercard

हालांकि अमेरिका में Stablecoin को लेकर नियम और कानून अब भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं। हाल ही में GENIUS Act को सीनेट में पास नहीं किया जा सका, जिससे Stablecoin Regulation में देरी की संभावना बनी हुई है। इस पर टिप्पणी करते हुए XRP से जुड़े लॉयर John Deaton ने चेतावनी दी थी कि अगर यह गति जारी रही, तो क्रिप्टो इम्प्रूवमेंट 2029 तक टल सकता है।

लेकिन इन चुनौतियों के बावजूद Mastercard ने Web3 और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को अपनाने में कोई देरी नहीं की है। इससे पहले भी Stablecoin Payments के लिए Mastercard ने OKX Card लॉन्च किया था।

कन्क्लूजन

Mastercard और MoonPay की यह पार्टनरशिप न केवल स्टेबलकॉइन पेमेंट्स के लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि यह ट्रेडिशनल फाइनेंस वर्ल्ड और Web3 के बीच स्ट्रांग ब्रिज का काम करेगी। Stablecoin बेस्ड यह पेमेंट कार्ड सर्विस ग्लोबल लेवल पर ट्रांजैक्शन की प्रोसेस को सरल और सुरक्षित बनाएगी, साथ ही ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के व्यापक उपयोग को भी प्रोत्साहित करेगी। यह कदम इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में Stablecoin और ट्रेडिशनल फाइनेंशियल सर्विसेज साथ-साथ चलने वाली हैं।

यह भी पढ़िए: Understanding Dogecoin Price Trends in INR, रेट एनालिसिस
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.