Crypto Hindi Advertisement Banner

Stablecoins को पेमेंट के लिए उपयोग करने पर विचार कर रहा Meta

Published:May 09, 2025 Updated:May 10, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Stablecoins को पेमेंट के लिए उपयोग करने पर विचार कर रहा Meta

बड़ी टेक कंपनियों का क्रिप्टो में फिर से इंटरेस्ट लौटता दिख रहा है। Facebook और Instagram जैसे बड़े Web2 प्लेटफ़ॉर्म की पैरेंट कंपनी Meta अपने पेमेंट सिस्टम में क्रिप्टो इंटीग्रेशन पर काम कर रही है। हाल ही में आई, Fortune की रिपोर्ट में बताया गया है कि Meta, Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स पर छोटे क्रिएटर्स के लिए पेमेंट Stablecoins में करने के लिए संभावनाएं तलाश रहा है और इस सम्बन्ध में अभी शुरुआती स्तर पर कुछ क्रिप्टो इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है।

Meta की नजर Stablecoin पर क्यों?

Meta की योजना छोटे स्केल पर काम करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को Stablecoins के ज़रिए पेमेंट करने की है। इसका सीधा लाभ कम ट्रांज़ैक्शन फीस, फ़ास्ट पेमेंट और क्रॉस बॉर्डर पेमेंट में आ रही दिक्कतों के समाधान के रूप में होगा। फिलहाल जिन स्टेबलकॉइन्स पर विचार हो रहा है, उनमें प्रमुख नाम USDT और USDC हैं। रिपोर्ट के अनुसार, Meta मल्टी टोकन स्ट्रेटेजी को अपनाने पर विचार कर रहा है। Meta, आसान इंटीग्रेशन और कास्ट एफिशिएंसी के आधार पर किसी भी टोकन को अपनी प्लानिंग में शामिल कर सकता है।

क्या Instagram पर Stablecoins से होगा Payment?

Instagram पहले से ही कई क्रिएटर्स के लिए एक रेगुलर इनकम का जरिया बन चुका है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिएटर्स को पेमेंट भेजना आज भी कई बार स्लो और एक्सपेंसिव होता है। Stablecoins इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं, खासकर उन देशों में जहाँ ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम स्लो या एक्सपेंसिव हैं। Meta फिलहाल टेस्टिंग और एक्सप्लोरेशन पर काम कर रहा है। लेकिन यह तय है कि कंपनी इस दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रही है।

Meta की क्रिप्टो टीम में हुई Ginger Baker की एंट्री 

इस नए क्रिप्टो मिशन को मजबूती देने के लिए Meta ने हाल ही में Ginger Baker को अपनी टीम में शामिल किया है। Ginger, पहले Plaid में काम कर चुकी हैं और अभी Stellar Development Foundation की बोर्ड मेंबर भी हैं। Baker को Meta ने VP of Product के तौर पर हायर किया है, और वे इस Stablecoins इनिशिएटिव से सीधे तौर पर जुड़ी हैं। उनका फिनटेक और ब्लॉकचेन का अनुभव Meta की क्रिप्टो स्ट्रैटेजी पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा।

कन्क्लूज़न

Meta की यह पहल दर्शाती है कि Web2 प्लेटफॉर्म्स अब प्रैक्टिकल यूज़ केस के साथ Web3 टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए तैयार हो रहे हैं। छोटे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए स्टेबलकॉइन पेमेंट सिस्टम एक गेमचेंजर बन सकता है। हालांकि अभी यह प्रोजेक्ट अपने शुरुआती दौर में है, लेकिन Ginger Baker जैसे नाम और Meta के इससे पहले किये गए प्रयासों को देखकर यह साफ है कि Meta इस सम्बन्ध में सीरियस एफर्ट कर रहा है। अगर यह पहल सफल होती है, तो हम जल्द ही Instagram और अन्य Meta प्लेटफॉर्म्स पर स्टेबलकॉइन बेस्ड क्रिएटर इकोनॉमी को बढ़ता देख सकते हैं।

यह भी पढ़िए: Sui और Axelar का हुआ इंटीग्रेशन, Web3 को मिली नई रफ्तार
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.