Crypto Hindi Advertisement Banner

हेल्थ केयर सेक्टर में बड़े बदलाव कर सकता है मेटावर्स

Published:April 25, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Ashish Sarswat
हेल्थ केयर सेक्टर में बड़े बदलाव कर सकता है मेटावर्स

मेटावर्स, 2024 में मेनस्ट्रीम एडॉप्शन की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हालांकि अभी भी बड़े पैमाने पर इसका एडॉप्शन नहीं हुआ है, लेकिन इसने हेल्थ केयर मार्केट में अपनी जगह बना ली है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट बताती है कि अगले दस सालों में मेटवर्स हेल्थ केयर सेक्टर में अपनी अलग जगह बना लेगा। रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में ग्लोबल मेटावर्स हेल्थकेयर मार्केट कि वैल्यू लगभग $8.97 बिलियन से $10.5 बिलियन थी। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह 26.3% से 49.3% कि रेट से आगे बढ़ेगा। एक्सपर्ट्स का यह भी अनुमान है कि मेटावर्स मार्केट 2033 तक लगभग $80 बिलियन से $100 बिलियन तक पहुंच जाएगा। इसी अवधि में हेल्थ केयर सेक्टर के लिए मेटावर्स मार्केट $496.23 बिलियन से अधिक का हो जाएगा।

 रिपोर्ट के अनुसार आने वाले सालों में हेल्थ केयर सेक्टर के 4 सेक्टर पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा जिनमें कोलैबोरेशन, ट्रेनिंग, क्लीनिकल केयर और मेन्टल हेल्थ शामिल है। हालाँकि बिग टेक कम्पनियाँ मेटावर्स के हर सेक्टर में सबसे आगे है इनमे हेल्थ केयर सेक्टर भी शामिल है। जिनमे Microsoft, Nvidia, Google और Meta इस क्षेत्र की सबसे उल्लेखनीय कंपनियों में से एक दिखाई देती हैं, जिसमें हेल्थ टेक कंपनियां भी शामिल हैं। अनुमान है कि आने वाले सालों में और भी कई बड़े नाम शामिल हो सकते है। 

भारत भी नहीं है इसमें पीछे 

हेल्थ केयर सेक्टर में मेटावर्स के बढ़ते उपयोग का असर न सिर्फ ग्लोबल लेवल पर बल्कि भारत में भी देखा जा रहा है। भारत के जाने माने Apollo Hospitals Group ने मेटावर्स का उपयोग करके भारत में हेल्थ केयर का विस्तार करने के लिए 8chili Inc के साथ सहयोग किया है। वहीँ हैदराबाद में Yashoda Hospitals Group ने भी एक एक्सपीरियंस जोन स्थापित करने के लिए Decentraland पर जमीन खरीदी है। 

इस तरह हॉस्पिटल चेन्स  मेटावर्स में निवेश करके हेल्थ केयर में सुधार की उम्मीद कर रही हैं।उम्मीद है की आने वाले सालों में भारत के अन्य हॉस्पिटल चेन्स भी इसमें शामिल हो सकते है। बता दें कि पिछले कुछ सालों में भारत में मेटावर्स इंडस्ट्री ने काफी विस्तार किया है और इसका एडॉप्शन बढ़ता जा रहा है। जिसमे हेल्थ केयर के साथ अन्य सेक्टर में भी मेटावर्स एडॉप्शन बढ़ा है। इसके साथ ही भारत, अन्य टेक्नोलोजी जैसे ब्लॉकचैन और AI में भी आगे बढ़ रहा है और उन्हें तेजी से अपना रहा है। 

यह भी पढ़िए : AI सेफ्टी के लिए OpenAI के को-फाउंडर ने लॉन्च की नई फर्म

यह भी पढ़िए: डिजीटल वर्ल्ड में Metaverse पेश कर सकता है चुनौतियां, विचार करना जरूरी
User
Author: Ashish Sarswat

आशीष सारस्वत CoinGabbar के CTO हैं और इस प्रोजेक्ट को विज़न से वास्तविकता में बदलने वाले मुख्य आर्किटेक्ट माने जाते हैं। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में उनकी गहरी समझ ने CoinGabbar को एक मजबूत टेक्नोलॉजिकल प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है। आशीष प्रोजेक्ट के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए है और इसे क्रिप्टो मार्केट का एक भरोसेमंद नाम बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

एक एक्सपीरियंस टेक लीडर के रूप में, वह डेवलपर्स की एक कुशल टीम का नेतृत्व करते हैं, जो इंडस्ट्री में अपनी दक्षता और क्वालिटी डिलीवरी के लिए जानी जाती है। आशीष का फोकस यूज़र एक्सपीरियंस, सिक्योरिटी और स्केलेबिलिटी पर रहता है, जिससे CoinGabbar प्लेटफॉर्म लगातार इनोवेटिव बना हुआ है।

उनकी टेक्निकल एक्सपर्टीज, अनुभव और विश्वसनीयता CoinGabbar की सफलता का आधार भी हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.