Crypto Hindi Advertisement Banner

Michael Saylor बना रहे हैं ज्यादा Bitcoin खरीदने की Strategy

Published:February 19, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: Sheetal Bansod
Michael Saylor बना रहे हैं ज्यादा Bitcoin खरीदने की Strategy

वर्तमान समय Bitcoin Price में काफी उतार-चढ़ाव है, जो कि निवेशकों के लिए इस करेंसी में निवेश का अच्छा अवसर है। BTC से जुड़े इसी अवसर का फायदा उठाने के लिए MicroStrategy ने एक नई प्लानिंग की है। जिसके तहत Bitcoin Investment Company MicroStrategy के Executive Chairman Michael Saylor ने $2 बिलियन कलेक्ट करने का प्लान बनाया है। इस फंड से MicroStrategy अपनी Bitcoin Holdings को बढ़ाएगी। ऐसे में हम अपने इस आर्टिकल में MicroStrategy की योजना को विस्तार से समझाएंगे।

Bitcoin Holdings को बढ़ाएगी MicroStrategy 

अपनी Bitcoin Holdings को बढ़ाने के लिए MicroStrategy $2 बिलियन कलेक्ट करने का प्लान बना रही है। इसके लिए कंपनी 0% सीनियर कन्वर्टिबल नोट्स जारी करेगी, जिससे उसे अपनी Bitcoin की खरीदारी के लिए एक्स्ट्रा फंड मिलेंगे। MicroStrategy की ये स्ट्रेटेजी इस बात पर बेस्ड है कि वह आने वाले वर्षों में Bitcoin के साथ अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को और भी स्ट्रांग करेगी। बता दें कि इसी प्रकार MicroStrategy, Bitcoin की खरीदी के लिए निरंतर अलग अलग योजनाएं बनाती रहती है, लेकिन सबसे ख़ास बात यह ही कि MicroStrategy BTC की कीमत कम होने पर बड़ी संख्या में टोकन खरीद लेती है। लेकिन कीमत बढ़ने पर फर्म कभी BTC को  सेल नहीं करती है।

MicroStrategy का $2B जुटाने का प्लान

MicroStrategy का लक्ष्य $2 बिलियन जुटाने का है और इसके लिए कंपनी 0% सीनियर कन्वर्टिबल नोट्स जारी करेगी। इन नोट्स की शुरूआत में कुछ डेफ़िनिट इन्वेस्टर्स को खरीदी करने की अपॉर्चुनिटी मिलेगी और इसके बाद पांच दिन के अन्दर एडिशनल $300 मिलियन के नोट्स भी खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। इन फंड्स का मुख्य उद्देश्य Bitcoin की और खरीदारी करना और कंपनी के ऑपरेशनल टास्क  के लिए कैपिटल इंश्योर करना है।

सीनियर कन्वर्टिबल नोट्स एक प्रकार का लोन है, जिसे भविष्य में इक्विटी में बदला जा सकता है। यह नोट्स कंपनी को इस सिचुएशन में सेरेनिटी प्रदान करते हैं, जिससे अगर कंपनी Bankrupt होती है या उसका Liquidation होता है, तो नोट्स होल्डर्स कॉमन स्टॉक्स होल्डर्स के मुकाबले पहले पेमेंट प्राप्त करते हैं।

Saylor की Bitcoin में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग

MicroStrategy की स्ट्रेटेजी, जिसे "21/21 योजना" कहा जाता है, अगले तीन वर्षों में $42 बिलियन जुटाने का लक्ष्य रखती है, ताकि वह Bitcoin में ज़्यादा इन्वेस्टमेंट कर सके। इस योजना के तहत, MicroStrategy ने अक्टूबर 2020 से अब तक 200,000 Bitcoins खरीदी हैं, जिससे उनकी कुल Bitcoin Holdings बढ़कर 478,740 Bitcoins तक पहुँच गई हैं। इस प्रकार, MicroStrategy अब दुनिया की सबसे बड़ी Corporate Bitcoin Holder बन गई है।

MicroStrategy के CEO Saylor ने अपने Bitcoin Investment को लेकर लगातार एश्योरेंस दिया है कि वह भविष्य में और भी Bitcoin खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनका मानना है कि Bitcoin, एक डिजिटल एसेट के रूप में, भविष्य में और ज़्यादा वैल्युएबल होगी। इस पर्सपेक्टिव से, वे अपनी कंपनी की फण्ड का एक बड़ा हिस्सा Bitcoin में इन्वेस्ट करने में लगा रहे हैं, जो कि एक लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी की तरह नजर आ रही है।

कन्क्लूजन

MicroStrategy का $2 बिलियन जुटाने का प्लान और Saylor की Bitcoin में निवेश करने की स्ट्रेटेजी भविष्य में Bitcoin Market में एक इम्पोर्टेन्ट चेंज ला सकती है। इस कदम से MicroStrategy को अपनी Bitcoin Holdings को और बढ़ाने का मौका मिलेगा, जिससे कंपनी की ओवरऑल फाइनेंशिअल कंडीशन स्ट्रांग होगी । हालांकि, इस तरह के इन्वेस्टमेंट में हाई रिस्क भी होता है, क्योंकि Bitcoin की वैल्यू मार्केट के सरकमस्टेंसेस के अकॉर्डिंग उतार-चढ़ाव करता रहता है। फिर भी, Saylor और उनकी टीम का विश्वास है कि लॉन्ग टर्म में Bitcoin उनकी कंपनी के लिए बेनिफ़िशिअल साबित होगा।

यह भी पढ़िए: Solaxy (SOLX) क्या है और यह वर्तमान में क्यों ट्रेंडिंग है?
User
Author: Sheetal Bansod

शीतल बंसोड एक क्रिप्टो राइटर हैं, जो ब्लॉकचेन और Web3 जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने में आसान तरीके से प्रस्तुत करने में एक्सपर्ट हैं। लगभग एक वर्ष के अनुभव के साथ, वह SEO-ऑप्टिमाइज्ड ब्लॉग और न्यूज़ आर्टिकल्स लिखती हैं। शीतल की लेखन शैली टेक्निकल और क्रिएटिव अप्रोच का बेहतरीन मिश्रण होती है, जो कठिन विषयों को सरल और पाठकों के लिए आकर्षक बनाती है। 

वह हमेशा ट्रेंड्स और मार्केट मूवमेंट्स के बारे में अपडेट रहती हैं, जिससे उनका कंटेंट हमेशा प्रासंगिक और इनफॉर्मेटिव होता है। क्रिप्टो स्पेस में निरंतर हो रहे बदलावों के बीच, शीतल ने खुद को एक ट्रस्टेड और उभरते हुए राइटर के रूप में स्थापित किया है, जो पाठकों को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करती हैं। 

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.