USA के सबसे महत्वपूर्ण बैंकिंग संस्थाओं में गिने जाने वाले Morgan Stanley ने क्रिप्टो ट्रेडिंग को लेकर बड़ी घोषणा की है। Morgan Stanley ने बयान जारी कर बताया है कि वह अपने E Trading Platform पर क्रिप्टो ट्रेडिंग भी शुरू करने जा रहा है। यह सुविधा यूज़र्स को वर्ष 2026 से मिलनी शुरू हो जाएगी। साथ ही यह भी सामने आया है की इस संबंध में Morgan Stanley और USA में काम कर रहे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म के बीच बातचीत जारी है।
Forbes के अनुसार Morgan Stanley विश्व के 50 सबसे बड़े बैंको में शामिल है। यह बैंक दुनिया के 40 से अधिक देशो में अपनी सेवाएँ उपलब्ध करवा रहा है। दुनिया भर में इसके 16 मिलियन से अधिक क्लाइंट है। ऐसे में अगर TradiFi का इतना बड़ा प्लेयर क्रिप्टो ट्रेडिंग लॉन्च करता है तो क्रिप्टो इन्वेस्टर्स का ट्रस्ट और अधिक बढेगा। साथ ही क्रिप्टो वर्ल्ड, जो लगातार साइबर स्कैम्स और रग पूल जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, को एक क्रेडिबल इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म प्राप्त होगा। Morgan Stanley जैसे बड़े TradiFi जायंट का क्रिप्टो वर्ल्ड में प्रवेश इसकी उज्जवल संभावनाओं का भी संकेत देता है।
अगर आप जानना चाहते हैं की सुरक्षित Cryptocurrency Trading कैसे करें, तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
बैंकिंग जायंट क्रिप्टो मार्केट के बढ़ते कस्टमर बेस की वजह से क्रिप्टो को अपने पोर्टफ़ोलियो में शामिल कर रहे हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार USA की 20% से ज्यादा आबादी क्रिप्टो वर्ल्ड का हिस्सा बन चुकी है। ऐसे में TradiFi और DeFi के बीच की दूरी कम होना स्वाभाविक है। इसके साथ ही, Donald Trump के प्रेसिडेंट बनाने के बाद से USA में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर रेगुलेशन आसान हो रहे है। उन्होंने कार्यकाल के शुरुआत में ही डिजिटल असेट्स फ्रेंडली DeFi Bill को सहमती प्रदान की थी। इसके अलावा, हाल ही में SEC के उस रूल को समाप्त कर दिया गया था जो बैंकिंग कंपनियों को अपने कस्टमर्स के क्रिप्टो एसेट्स को स्टैक करने से रोकता था। इसके साथ ही Federal Reserve ने भी 2023 में जारी की गयी उस चेतावनी को वापस ले लिया जिसमे उसने बैंको को क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े रिस्क के बारे में आगाह किया था।
Morgan Stanley जैसी प्रतिष्ठित बैंकिंग संस्था का क्रिप्टो ट्रेडिंग में प्रवेश न केवल मार्केट की दिशा को बदलने वाला कदम है, बल्कि यह TradiFi और DeFi के बीच की दूरी को भी तेजी से कम करेगा। ऐसे समय में जब USA में क्रिप्टो को लेकर नीतियां आसान होती जा रही हैं और बड़ी आबादी डिजिटल एसेट्स की ओर आकर्षित हो रही है, Morgan Stanley का यह निर्णय क्रिप्टो इन्वेस्टर्स के आत्मविश्वास को नई ऊँचाई दे सकता है। इससे एक ओर जहाँ क्रिप्टो ट्रेडिंग को मेनस्ट्रीम का सपोर्ट मिलेगा, वहीं दूसरी ओर नए इन्वेस्टर्स को एक भरोसेमंद प्लेटफार्म भी प्राप्त होगा। कुल मिलाकर, यह घोषणा क्रिप्टो वर्ल्ड के लिए एक सकारात्मक संकेत है जो इसे और ज़्यादा स्टेबिलिटी और क्रेडिबिलिटी की ओर ले जा सकती है।
यह भी पढ़िए: XRPL EVM Testnet Launch, XRP में जुड़े Ethereum के फीचररोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें।
रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.