Crypto Hindi Advertisement Banner

Pi Coin Listing On Binance, 2nd Vote to List Round से भी आउट

Published:April 03, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: sakshi modi
Pi Coin Listing On Binance, 2nd Vote to List Round से भी आउट

Pi coin को Binance के "Vote to List" प्रोग्राम के दूसरे राउंड में भी बाहर रखा गया है, जिससे इसके सपोर्टर निराश हैं और PiecoreTeam की ट्रांसपेरेंसी पर सवाल उठा रहे हैं। Binance द्वारा शुरू किए गए "Vote to List" प्रोग्राम में यूज़र्स Binance पर उन टोकनों के लिए वोट कर सकते हैं जिन्हें वे लिस्ट करना चाहते हैं। इस बार टोटल 12 टोकन है, जिनमें फिर से Pi Coin Listing शामिल नहीं की गयी है। 

Binance ने पहले भी Pi Coin को पहले राउंड में भी रिजेक्ट कर दिया था और इस बार भी इस लिस्ट में Pi Network ने जगह नहीं बनाई है। Binance के इस डिसीजन से Pi Network के सपोर्टर में निराशा और गुस्सा है और वे इस प्रोजेक्ट को लेकर Binance के नियमों पर कई सवाल उठा रहे हैं। आइये विस्तार से जानते है कि, क्या Pi Network के यूजर्स की निराशा को देखते हुए आगे कोई क़दम उठाये जायेंगे या नहीं।  

Binance के 2nd Vote to List राउंड में क्या है नया?

Binance का "Vote to List" एक लोकप्रिय प्रोग्राम बन चुका है, जिसमें यूज़र्स Binance प्लेटफॉर्म पर उन टोकनों को लिस्ट करने के लिए वोट करते हैं जिन्हें वे देखना चाहते हैं। लेकिन इस बार Binance केवल वोटों की संख्या पर ध्यान नहीं दे रहा है, बल्कि ट्रेडिंग वॉल्यूम, रिस्क एनालिसिस और कम्प्लायंस जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

वहीं इस बार 2nd Vote to List में VIRTUAL, BIGTIME, MORPHO और ZETA जैसे टोकन वोटिंग के लिए लिस्ट किये गए हैं, जो अलग-अलग सेक्टर्स में यूटिलिटी वाले टोकन हैं। पहले राउंड में मुख्य रूप से Memecoin पर फोकस किया किया गया था, जबकि इस बार Binance ने उन टोकनों को प्राथमिकता दी है जो अलग-अलग इंडस्ट्री में उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Pi Coin को क्यों नहीं मिली लिस्टिंग?

Pi Coin को Binance के दूसरे राउंड में भी इग्नोर किए जाने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। Binance ने पहले यह आरोप लगाया था कि Pi Network ने नेटवर्क के लॉकिंग और बर्निंग प्रोसेस के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दी है, जो उसकी लिस्टिंग की संभावनाओं को कम करता है। इसके अलावा, Binance के नियमों के अनुसार , केवल वही प्रोजेक्ट्स जिन्हें BNB एक्सेप्ट करते है, उन्हें ही लिस्ट किया जाता है। वहीं यह भी बताया गया था कि Pi Network इस शर्त को पूरा नहीं करता है, इस लिए Pi Coin Listing on Binance नहीं होगी

इसके बावजूद, Pi Coin पहले ही अन्य सभी बड़े एक्सचेंजेस जैसे, OKX और Bitget पर लिस्ट हो चुका है, लेकिन Binance पर इसकी लिस्टिंग अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि, फ्यूचर में इसकी लिस्टिंग होने की संभावना अभी भी बनी हुई है, लेकिन इस बारे में कोई फिक्स टाइमलिमिट नहीं दी गई है।

कन्क्लूजन

Pi Coin का Binance के "वोट टू लिस्ट" प्रोग्राम में नकारा जाना उसके सपोर्टर्स के लिए एक निराशाजनक खबर है, खासकर जब वे इस प्रोजेक्ट को बड़े एक्सचेंज पर लिस्ट करने की उम्मीद कर रहे थे। यह स्पष्ट है कि Picoreteam को Binance के आवश्यक फैक्टर्स को पूरा करने के लिए और अधिक ट्रांसपेरेंसी दिखानी होगी, खासकर नेटवर्क के लॉकिंग और बर्निंग प्रोसेस को लेकर। हालांकि, Pi Network के लिए फ्यूचर में लिस्टिंग की संभावना अभी भी बनी हुई है और इसके सपोर्टर्स को उम्मीद है कि टीम जल्द ही Binance के साथ पार्टनरशिप के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

यह भी पढ़िए: Fidelity ने BTC, ETH और LTC के साथ Crypto IRA पेश किया
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.