Crypto Hindi Advertisement Banner

Pi Coin Listing On OKX, स्पॉट ट्रेडिंग के लिए करेगा लिस्ट

Published:February 12, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: sakshi modi
Pi Coin Listing On OKX, स्पॉट ट्रेडिंग के लिए करेगा लिस्ट

एक प्रमुख क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज OKX ने Pi Network के Pi Coin को अपने स्पॉट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने का अनाउंसमेंट किया है। Pi Network के यूज़र्स के लिए यह एक बड़ा मौका है क्योंकि अब वे अपने Pi Token को OKX के माध्यम से पूरी दुनिया में ट्रेड कर सकते हैं। Pi Network के पास 60 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूज़र्स और हाल ही में Pi Network ने 10 मिलियन माइग्रेटेड यूज़र्स का लक्ष्य पूरा किया हैं। इन बड़े माइलस्टोन के साथ इस नए अनाउंसमेंट से Pi Network की ग्लोबल लेवल पर ट्रेडिंग और लोकप्रियता और बढ़ेगी, जिससे Pi Coin की वैल्यू में फ्यूचर में पॉजिटिव बदलाव की संभावना भी नजर आ रही है। 

Pi Token की स्पॉट ट्रेडिंग 20 फरवरी से होगी लाइव

OKX ने 12 फरवरी को Pi Coin के डिपॉजिट की शुरुआत की थी और अब 20 फरवरी से PI/USDT ट्रेडिंग पेयर पर स्पॉट ट्रेडिंग शुरू होगी। इस दौरान, यूज़र्स $10,000 तक के लिमिट ऑर्डर डाल सकते हैं। OKX ने ट्रेडिंग को सही तरह से चलाने के लिए पहले पांच मिनट के दौरान ट्रेडिंग लिमिट लगा दी है, जिससे प्राइस में ज्यादा उतार-चढ़ाव न हो। ट्रेडिंग का सही प्राइस निर्धारित करने के लिए 20 फरवरी को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक एक कॉल ऑक्शन पीरियड होगा। इसके साथ ही 20 फरवरी को Pi Network Mainnet लाइव होगा, जो Pi Network के लिए एक महत्वपूर्ण इवेंट है और जिसका कम्युनिटी लम्बे समय से इंतजार कर रही है।  

OKX के अनुसार, Pi Coin की डिपॉजिट प्रोसेस सफलतापूर्वक चल रही है और अब तक 1,042,597, Pi Token डिपॉजिट किए जा चुके हैं। Muxed अकाउंट सिस्टम के माध्यम से ये डिपॉजिट्स किए गए हैं, जिससे Pi Network के यूज़र्स को अपने टोकन को सेफ तरीके से एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर करने का मौका मिला है।

कन्क्लूजन

Pi Coin का OKX पर लिस्ट होना Pi Network के लिए एक हिस्टोरिकल कदम है, क्योंकि इससे उसे ग्लोबल लेवल पर पहचान मिल सकती है। यह लिस्टिंग  Pi Network के यूज़र्स के लिए नए ट्रेडिंग मौके देने और उन्हें एक बड़े क्रिप्टोकरंसी मार्केट का हिस्सा बनने का मौका देती है। इसके साथ ही, OKX जैसे प्रमुख एक्सचेंज के साथ Pi Token का जुड़ना इस डिजिटल करेंसी के फ्यूचर के लिए पॉजिटिव संकेत हो सकता है। अब देखना यह है कि Pi Token के साथ जुड़े ये नए बदलाव और मौकें Pi Network को अगले बड़े लेवल तक ले जाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़िए: Shiba Inu होल्डर्स को फ्रॉड से सतर्क करने के लिए अलर्ट जारी
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.