USA में President Donald Trump के सत्ता संभालने के बाद से क्रिप्टो वर्ल्ड में इनोवेशन और क्रिप्टो अडॉप्टेशन का नया दौर शुरू हुआ है। क्रिप्टोकरेंसी रिज़र्व और DeFi Bill पर सहमती के बाद अब USA की सरकारी बिल्डिंग्स में Crypto ATM इनस्टॉल करने का प्रस्ताव सामने आया है। यह प्रस्ताव US House of Representatives में Texas से चुने गए सदस्य Lance Gooden ने दिया है। अपने इस प्रस्ताव के लिए उन्होने Donald Trump के “Crypto Vision” का हवाला दिया है।
Lance Gooden ने यह प्रस्ताव USA के General Service Administration को भेजे गए एक पत्र में दिया। जिसमें उन्होंने USA की फ़ेडरल बिल्डिंग्स में Crypto ATM इंस्टालेशन की संभावनाओं पर विचार करने के लिए कहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है की General Service Administration, US कांग्रेस की सहमती के बिना यह कर सकता है या नहीं। खबर लिखे जाने तक GSA की और से इस प्रस्ताव पर कोई जवाब नहीं आया है।
Gooden ने बताया की क्रिप्टो अडॉप्टेशन बढ़ाने के लिए क्रिप्टो एजुकेशन का प्रसार आवश्यक है। सरकारी इमारतों में Crypto ATM लगाने से न केवल क्रिप्टो यूज़र्स को लाभ होगा बल्कि यह उन लोगों को भी क्रिप्टो वर्ल्ड की और आकर्षित करेगा जो अभी तक इस बढ़ते हुए ट्रेंड से बाहर है। यह Crypto ATM फाइनेंशियल सर्विस के साथ साथ क्रिप्टो अवेयरनेस बढ़ने के भी टूल बनेंगे।
रिप्रेजेन्टेटिव Gooden का यह प्रस्ताव ऐसे समय आया है, जब USA में Crypto ATM से जुड़े फ्रॉड को रोकने के लिए The Crypto ATM Fraud Prevention Act के ड्राफ्ट पर विचार चल रहा है। यह एक्ट बुजुर्गों को Crypto ATM Frauds से बचाने के लिए सामान्य लेकिन जरुरी नियमों के बारे में है। गौरतलब है कि हाल ही में क्रिप्टो फ्रॉड के सम्बन्ध में FBI ने रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया था की USA में वर्ष 2024 में $9.3 बिलियन के क्रिप्टो स्कैम हुए हैं। इनमे से लगभग एक तिहाई स्कैम बुजुर्गों के साथ हुए जबकि क्रिप्टो इन्क्लूजन में अभी बुजुर्गों का अनुपात सबसे कम है।
Lance Gooden का यह प्रस्ताव अमेरिका में क्रिप्टो अडॉप्टेशन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। सरकारी इमारतों में Crypto ATM लगाने का विचार न सिर्फ टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुँचाने का जरिया बन सकता है, बल्कि इससे क्रिप्टो को लेकर जागरूकता और विश्वास भी बढ़ेगा। हालांकि, बढ़ते क्रिप्टो फ्रॉड को देखते हुए यह भी ज़रूरी है कि ऐसे किसी भी प्रयोग से पहले सुरक्षा और रेगुलेशन को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं। Gooden का प्रस्ताव, यह दर्शाता है कि USA में अब क्रिप्टो सिर्फ ट्रेंड नहीं, बल्कि फ्यूचर फाइनेंस की दिशा में एक गंभीर विकल्प बनने लगा है।
यह भी पढ़िए: Binance Wallet का Sonic Integration, S Token Airdrop का मौकारोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें।
रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.