Crypto Hindi Advertisement Banner

Pump.fun ने Fee Revenue में Ethereum को पछाड़ा

Published:May 06, 2025 Updated:May 06, 2025
Author: Sandeep Chourey
Pump.fun ने Fee Revenue में Ethereum को पछाड़ा

साल 2025 में Crypto Market के कुछ नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। Solana Blockchain  पर आधारित मीम कॉइन प्लेटफॉर्म Pump.fun ने Fee Revenue के मामले में Ethereum को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में Meme Coin Market में एक नई उम्मीद जाग गई है। 

ये है पूरा मामला

Token Terminal के आंकड़ों के अनुसार, साल 2025 में अब तक Pump.fun ने $296.1M की फीस कमाई की है, वहीं दूसरी ओर Ethereum की कमाई 249.1 मिलियन डॉलर रही है। Pump.fun ने लगातार 9 सप्ताह तक साप्ताहिक फीस के मामले में Ethereum पर बढ़त बनाई है। खास बात ये है कि बीते महीने ही Pump.fun पर 10 मिलियन से ज्यादा नए टोकन बने हैं और 30,000 से ज्यादा टोकन हर दिन बनाए जा रहे हैं। एथेरियम (Ethereum) क्या है और इसके संस्थापक कौन है?, यहां विस्तार से पढ़ें। 

इस कारण सफल हो रहा Pump.fun 

Pump.fun की सफलता के पीछे मुख्य कारण यह है कि यहां टोकन आसानी से बनाए जा सकते हैं और ट्रेड किए जा सकते हैं। इसके अलावा मुख्य कारण ये है Solana Blockchain पर काफी तेज गति के साथ सस्ती ट्रांजैक्शन सुविधा मिलती है। यहां यूजर फ्रेंडली इंटरफेस होने के कारण कोई भी आसानी से नया टोकन क्रिएट कर सकता है। वहीं दूसरी ओर PumpSwap और Live Streaming जैसे New Features ने Traders को आकर्षित किया है।

फिर भी Peak Level से 95 फीसदी की गिरावट से चिंता

Pump.fun ने भले ही Fee Revenue से कमाई के मामले में Ethereum को पछाड़ दिया है, लेकिन इसका Fee Revenue अब अपने Peak Level से 95 फीसदी तक गिर चुका है। साथ ही प्लेटफॉर्म द्वारा लगातार SOL (Solana) टोकन को एक्सचेंज पर ट्रांसफर किया जा रहा है, जिससे कुछ Investors में चिंता बढ़ी है।

Pump.fun के सामने ये हैं बड़े चैलेंज 
Pump.fun को हाल के दिनों में कुछ नए प्लेटफॉर्म जैसे LaunchLab और Auto.fun से चुनौती मिल रही है, जो इसके सीधे मुकाबले में आ गए हैं। इसके अलावा एक्सपर्ट का ये मानना है कि Pump.fun केवल प्रॉफिट कमाने पर Concentrated हो गया है, जिससे Risky Trading को मोटिवेशन मिल सकता है। वहीं Meme Coins में स्कैम प्रोजेक्ट्स की भरमार होने के कारण छोटे निवेशक फंस सकते हैं।
कन्क्लूजन

Pump.fun का रिकॉर्ड Fee Revenue ये संकेत दे रहा है कि Meme Coin Market में फिर से जान लौट रही है। हालांकि इसमें जोखिम भी बने हुए हैं, लेकिन यदि प्लेटफॉर्म पारदर्शिता बनाए रखता है और निवेशकों की की चिंताओं को प्राथमिकता दी जाती है तो यह निकट भविष्य में बड़ी भूमिका निभा सकता है। हालिया ट्रेंड से ये भी पता चलता है कि Crypto World सिर्फ बड़े प्रोजेक्ट्स का नहीं रह गया है, बल्कि छोटे और क्रिएटिव आइडिया भी मार्केट में बड़े बदलाव ला सकते हैं। 

यह भी पढ़िए: Litecoin ETF Proposal को लेकर SEC ने टाला अपना फैसला
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.