Crypto Hindi Advertisement Banner

Redacted Listing On Binance, मिलेगा फ्री Exclusive Airdrop

Published:May 13, 2025 Updated:May 13, 2025
Author: Akansha Vyas
Redacted Listing On Binance, मिलेगा फ्री Exclusive Airdrop

Crypto Exchanges की दुनिया का सबसे बड़ा नाम Binance एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह है नया Token Redacted (RDAC)। Binance ने घोषणा की है कि 13 मई 2025 को 10:00 बजे UTC पर Binance Alpha Platfrom पर RDAC की ट्रेडिंग शुरू होगी। इसके साथ ही खास Alpha Points रखने वाले यूज़र्स को एक एक्सक्लूसिव Token Airdrop मिलेगा।

चलिए जानते हैं Redacted Listing On Binance से जुड़ी हर जरूरी जानकारी सरल और आसान भाषा में।

क्या है REDACTED (RDAC)?

Redacted (RDAC) एक नया क्रिप्टो टोकन है जो पहली बार Binance Alpha प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो रहा है। Binance Alpha एक नया और एक्सक्लूसिव लॉन्चपैड है जो खास Alpha यूज़र्स को नए टोकन्स में जल्दी निवेश करने का मौका देता है। RDAC का Binance पर लिस्ट होना इसे बड़े इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स के लिए एक बड़ा मौका बना सकता है।

Airdrop मिलेगा सिर्फ Alpha Points वालों को

Binance ने घोषणा की है कि जो यूज़र्स Binance Alpha Points के थ्रेशोल्ड को पूरा करते हैं, उन्हें RDAC का Airdrop मिलेगा। यानी अगर आपने Binance Alpha पर एक्टिविटी करके पर्याप्त Points कमाए हैं, तो आपको RDAC Tokens फ्री में मिल सकते हैं।

एयरड्रॉप का डिस्ट्रीब्यूशन 13 मई को ट्रेडिंग शुरू होने के 10 मिनट के अंदर किया जाएगा। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि RDAC का यह एयरड्रॉप अभी Alpha Points के डिडक्शन सिस्टम से प्रभावित नहीं होगा। इसका मतलब है कि आपके पॉइंट्स से कोई डिडक्शन नहीं होगा और आप फ्री में टोकन पा सकते हैं।

क्या है Alpha Points Consumption Mechanism?

Binance ने हाल ही में Alpha Points के लिए एक “Consumption Mechanism” का ऐलान किया है, जिसका मतलब है कि भविष्य में जब भी आप किसी एक्सक्लूसिव टोकन लॉन्च में हिस्सा लेंगे या एयरड्रॉप क्लेम करेंगे, तो आपके पॉइंट्स कटेंगे। हालांकि, RDAC के इस लॉन्च में यह नियम लागू नहीं होगा।

यह डिसीजन कम्युनिटी फीडबैक के आधार पर लिया गया है। Binance ने कहा है कि भविष्य में इस सिस्टम के बारे में और डिटेल्स भी शेयर की जाएंगी।

Binance Listing से क्या फर्क पड़ सकता है?

जब भी कोई टोकन Binance जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होता है, उसका मार्केट प्राइस अचानक से बहुत तेजी से बढ़ सकता है। Binance पर लिस्टिंग का मतलब है कि लाखों नए यूज़र्स अब उस टोकन को खरीद और बेच सकते हैं।

RDAC के मामले में भी ऐसा ही हो सकता है। Binance Listing के साथ ही अगर बड़ी संख्या में लोग इसे खरीदते हैं तो प्राइस में उछाल आ सकता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जिन लोगों को फ्री में टोकन मिलेगा, वे कुछ समय बाद बेच भी सकते हैं जिससे वोलैटिलिटी बढ़ सकती है।

क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स?

अगर आप Binance Alpha के एक्टिव यूज़र हैं, तो चेक करें कि आपके पास कितने Alpha Points हैं। अगर आप थ्रेशोल्ड पूरा करते हैं, तो आपको RDAC का Airdrop मिल सकता है।

लेकिन ट्रेडिंग शुरू होने के बाद मार्केट में उतार-चढ़ाव बहुत तेज़ हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप सोच-समझकर फैसला लें। Free Token पाना एक फायदा है, लेकिन प्राइस गिरावट का जोखिम भी बना रहता है।

कन्क्लूजन

RDAC का Binance Alpha पर लॉन्च क्रिप्टो की दुनिया में एक बड़ा इवेंट है। एक्सक्लूसिव एयरड्रॉप और Binance Listing इसे इन्वेस्टर्स के लिए आकर्षक बना रही है। अगर आप Web3 और Altcoins में नए मौके तलाश रहे हैं, तो यह लॉन्च आपके लिए दिलचस्प हो सकता है। लेकिन ट्रेडिंग शुरू होते ही मार्केट मूवमेंट्स पर नज़र रखना बेहद ज़रूरी है। तो तैयार हो जाइए, 13 मई को RDAC Binance Alpha पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहा है। 

यह भी पढ़िए: Pi Coin का पावरफुल कमबैक, Top 20 में बनाई अपनी जगह
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.