आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल फेक अकाउंट्स के बढ़ते खतरे के बीच, OpenAI के CEO Sam Altman का Crypto Project “The World” अब USA में भी लाइव हो गया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य डिजिटल स्पेस में इंसानों और एआई बॉट्स के बीच फर्क करना है। इस प्रोजेक्ट में भाग लेने वाले पार्टिसिपेंट को WLD Token रिवॉर्ड के रूप में दिए जायेंगे। जो की World App के World Wallet में जमा होंगे। Sam Altman ने World Wallet से ट्रांज़ैक्शन के लिए Visa के साथ समझौता किया है।
World Project की शुरुआत USA के छह प्रमुख शहरों Atlanta, Austin, Los Angeles, Miami, Nashville और San Francisco से की गई है। इन शहरों में यूज़र्स अपनी "Personhood" यानी असली इंसान होने की पहचान करवाकर WLD Token प्राप्त कर सकते हैं। WLD Token डिजिटल आइडेंटिटी के साथ-साथ आने वाले समय में क्रिप्टो ट्रांजैक्शन्स में भी काम आएगा।
इस समय दुनियाभर में World App के 2.6 करोड़ से ज्यादा यूज़र्स हैं। USA में लॉन्च से प्रोजेक्ट को बड़ी संख्या में यूज़र्स मिलने की उम्मीद है, लेकिन इसके साथ ही डेटा प्राइवेसी से जुड़े सवाल भी खड़े हो गए हैं।
डेटा सिक्योरिटी को लेकर चिंताओं के बीच World Project ने स्पष्ट किया है कि वह यूज़र्स का बॉयोमेट्रिक डेटा स्टोर नहीं करता है। इसकी जगह आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए Zero-knowledge Proofs Technology का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे आइडेंटिटी तो सुनिश्चित हो लेकिन प्राइवेसी से कोई समझौता न हो। इस आइडिया का उद्देश्य एक ऐसा ऑनलाइन सिस्टम तैयार करना है जहां केवल असली इंसानों के बीच ही आपस में इंटरैक्शन हो।
World Project सिर्फ Digital Identification तक ही सीमित नहीं है। अब यह डिजिटल पेमेंट की दुनिया में भी कदम रख रहा है। जल्द ही एक Crypto Visa Card लॉन्च किया जाएगा जिससे यूज़र्स WLD Token और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट कर सकेंगे। वहीं मर्चेंट्स को पैसा सीधे फिएट करेंसी में मिलेगा, जिससे उन्हें क्रिप्टो की वैल्यूएशन या एक्सचेंज की झंझट नहीं होगी।
इसके अलावा World, डेटिंग ऐप सेक्टर में भी प्रवेश कर रहा है। इसने Tinder की पैरेंट कंपनी Match Group के साथ मिलकर जापान में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिससे ऑनलाइन डेटिंग में यूज़र्स की रियल आइडेंटिटी सुनिश्चित की जा सके।
Sam Altman का World Project केवल एक क्रिप्टो प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि यह ऑनलाइन दुनिया में आइडेंटिटी, सिक्योरिटी और ट्रस्ट डेवलप करने का टूल है। USA में इसकी लॉन्चिंग इस प्रोजेक्ट के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह डाटा प्राइवेसी से जुड़े सवालों पर विराम लगा देगी। अगर यह सफल होता है तो आने वाले समय में The World Project डिजिटल वर्ल्ड को सेफ बनाने में अहम् योगदान देगा।
यह भी पढ़िए: Alpaca Finance क्यों बना हुआ है सुर्ख़ियों में, क्या है कारण?रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें।
रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.