Crypto Hindi Advertisement Banner

SEC ने Solana और Litecoin ETFs पर फैसले को फिर से टाला

Published:May 14, 2025 Updated:May 14, 2025
Author: Akansha Vyas
SEC ने Solana और Litecoin  ETFs पर फैसले को फिर से टाला

अमेरिका की Securities and Exchange Commission (SEC) ने Grayscale के Spot Solana (SOL) और Litecoin (LTC) ETFs पर अपने फैसले को फिलहाल टाल दिया है। SEC का कहना है कि इन ETF प्रपोजल्स को निवेशकों की सुरक्षा और मार्केट ट्रांसपेरेंसी के स्टैण्डर्ड पर और गहराई से जांचने की ज़रूरत है।

यह देरी ऐसे वक्त में आई है जब Grayscale जैसे दिग्गज फर्म लगातार ट्रेडिशनल स्टॉक एक्सचेंज जैसे NYSE Arca पर क्रिप्टो बेस्ड ETFs को लिस्ट करने की कोशिश में हैं।

क्या है मामला?

Grayscale ने NYSE Arca Exchange पर अपने Spot Solana और Litecoin ETFs को लिस्ट करने के लिए SEC में आवेदन किया था। ये ETFs निवेशकों को ट्रेडिशनल ब्रोकरेज अकाउंट से SOL और LTC में टोकन खरीदने की ज़रूरत के बिना सीधे निवेश करने का मौका देंगे।

लेकिन SEC का कहना है कि उन्हें तय करने के लिए और समय चाहिए कि क्या ये फंड्स Securities Exchange Act of 1934 के तहत सभी नियमों का पालन करते हैं। इसी वजह से SEC ने इस फैसले की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है और अब यह प्रोसेस और लंबी चल सकती है।

Litecoin ETF पर भी वही स्थिति

Solana के साथ-साथ Litecoin ETF Proposal को लेकर भी SEC ने अपना फैसला टाला है। SEC ने कहा कि LTC ETF की समीक्षा भी जारी है और फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह फाइलिंग सभी जरूरी मार्केट और लीगल स्टैण्डर्ड को पूरा करती है या नहीं।

अब ये दोनों ETF प्रस्ताव एक विस्तारित समयसीमा के तहत आगे बढ़ेंगे, जिसमें SEC पहले पब्लिक कमेंट लेगा, फिर किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगा।

पब्लिक कमेंट की प्रोसेस शुरू

SEC ने इस बीच Grayscale के अलावा BlackRock के नए Bitcoin ETF Model पर भी पब्लिक कमेंट की स्टेज को शुरू किया है। BlackRock ने अपने iShares Bitcoin Trust में ऐसा बदलाव प्रस्तावित किया है जिसमें कैश की जगह ETF शेयरों को सीधे Bitcoin में बदला जा सकता है।

इस “इन-काइंड रिडेम्पशन” मॉडल का उद्देश्य निवेशकों को और लिक्विडिटी देना है और मार्केट में स्टेबिलिटी बनाए रखना है। SEC अब इस प्रस्ताव पर लोगों से राय ले रही है ताकि तय किया जा सके कि यह बदलाव निवेशकों की सुरक्षा को प्रभावित करेगा या नहीं।

Polymarket पर अनुमान: मंज़ूरी के आसार ज्यादा

हालांकि SEC का फैसला अभी आया नहीं है, लेकिन क्रिप्टो प्रीडिक्शन प्लेटफॉर्म Polymarket पर 31 दिसंबर 2025 तक Grayscale के Solana ETF को 82% और Litecoin ETF को 80% मंज़ूरी मिलने की संभावना बताई जा रही है।

SEC का नया चेयरमैन और बदलता रुख

SEC के नए चेयरमैन Paul Atkins के कार्यकाल में संस्था का रुख ज्यादा ट्रांसपेरेंट और कम्युनिकेटिव होता जा रहा है। हाल ही में SEC ने कई बड़े फैसले लिए हैं, जैसे:

  • Ripple केस सहित कई क्रिप्टो-एनफोर्समेंट मामलों को बंद करना।

  • Spot Dogecoin ETF के लिए SEC का आवेदन स्वीकार करना।

  • ज्यादा पब्लिक कमेंट और इंडस्ट्री राउंडटेबल्स का आयोजन।

  • इससे संकेत मिलता है कि SEC अब क्रिप्टो सेक्टर को पुराने नियमों के बजाय नई सोच और नए एप्रोच से देखना चाहता है।

कन्क्लूजन 

देरी भले ही हो, लेकिन दिशा पॉजिटिव है। SEC की ये नई पॉलिसी क्रिप्टो ETFs को लेकर भले ही थोड़ी धीमी हो, लेकिन यह संकेत देती है कि संस्था अब हर पहलू को ध्यान से समझकर ही फैसला करना चाहती है। Grayscale के लिए यह इंतज़ार थोड़ी परेशानी भरा जरूर है, लेकिन अगर मंजूरी मिलती है तो यह क्रिप्टो मार्केट के लिए बड़ा कदम होगा। आगे क्या होगा, यह SEC के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा लेकिन रास्ता खुला है और मंज़िल अब बहुत दूर नहीं लगती।

यह भी पढ़िए: Fed Rate Cut पर बोले ट्रंप, महंगाई घटी, ब्याज दरें घटाएं
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.