Crypto Hindi Advertisement Banner

SHIB Price में उतार-चढ़ाव के साथ Shibarium में ग्रोथ है जारी

Published:March 05, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: sakshi modi
SHIB Price में उतार-चढ़ाव के साथ Shibarium में ग्रोथ है जारी

इस सप्ताह, Shiba Inu Price में गिरावट देखने को मिली है और वहीं खबर लिखे जाने तक इसका प्राइस $0.00001333 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 4.01% की वृद्धि हुई है। लेकिन इन उतार-चढ़ाव के बावजूद Shibarium Network में लगातार वृद्धि हो रही है। Shiba Inu के फाउंडेशन ने इस सप्ताह एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन हासिल किया है, जिसमें Shibarium Network ने 100 मिलियन एड्रेस का आंकड़ा पार कर लिया है। ShibariumScan के डेटा के अनुसार, बताया गया है कि अब Shibarium Network में 104.1 मिलियन से अधिक एड्रेस हो गए हैं, जो इस नेटवर्क की स्ट्रेंथ को दर्शाते है।

Shibarium Network ने हासिल किया बड़ा माइलस्टोन 

Shibarium ने बड़ा माइलस्टोन बनाया है, अब Shiba Inu में तेजी आएगी। वहीं Shibarium Network में ट्रांजेक्शन वॉल्यूम भी काफी बढ़ रहा है। वर्तमान में यह नेटवर्क 947 मिलियन से अधिक ट्रांजेक्शंस को प्रोसेस कर चुका है और इसके 1 बिलियन ट्रांजेक्शंस तक पहुंचने की संभावना है। इस तरह के आंकड़े यह बताते हैं कि Shibarium Network का ट्रांजेक्शन वॉल्यूम अच्छा बना हुआ है, हालांकि नेटवर्क को अन्य चैलेंजेस का सामना करना पड़ रहा है। इस साल के दौरान, Shiba Inu Network के टोटल वैल्यू लॉक्ड (TVL) में भारी गिरावट आई है, जो अब केवल 1.93 मिलियन डॉलर रह गया है। इसके परिणामस्वरूप, DeFi नेटवर्क्स जैसे ShibaSwap, WoofSwap, ChewySwap और DogSwap में भारी गिरावट आई है।

Shiba Inu के एक्टिव एड्रेस की संख्या में आई गिरावट

जहां एक ओर Shibarium Network में नए एड्रेस और ट्रांजेक्शंस की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर Shiba Inu Network के एक्टिव एड्रेस की संख्या में कमी आई है। वर्तमान में Shiba Inu के पास केवल 113,000 एक्टिव एड्रेस हैं, जो कि इस साल के हाईएस्ट लेवल से लगभग 240,000 कम हैं। यह गिरावट नेटवर्क के लिए एक चिंता का विषय बन सकती है, क्योंकि एक्टिव यूज़र्स की संख्या नेटवर्क के ओवरऑल हेल्थ और मार्केट में प्रभाव को प्रभावित करती है। इस डेटा से यह स्पष्ट होता है कि Shiba Inu Price में उतार-चढ़ाव जरूर है, लेकिन Shibarium की वृद्धि और बढ़ते हुए ट्रांजेक्शंस को देखकर यह कहा जा सकता है कि नेटवर्क का उपयोग बढ़ रहा है। 

कन्क्लूजन 

Shibarium Network की ग्रोथ से यह स्पष्ट होता है कि Shiba Inu Price में उतार-चढ़ाव जरूर है, लेकिन Shibarium की वृद्धि और बढ़ते हुए ट्रांजेक्शंस को देखकर यह कहा जा सकता है कि नेटवर्क का उपयोग बढ़ रहा है। हालांकि,Shiba Inu के एक्टिव एड्रेस की संख्या में आई गिरावट और TVL में कमी एक महत्वपूर्ण चैलेंज है, जिसे सुधारने की जरुरत है। फ्यूचर में यह देखना होगा कि Shiba Inu की कम्युनिटी इन चैलेंज से कैसे उबरती है और क्या एक्टिव यूज़र्स की संख्या में सुधार होगा, ताकि इसे और भी स्ट्रांग और स्टेबल बनाया जा सके।

यह भी पढ़िए: Pi Network के X पर हुए 4M Followers, तेजी से हो रहा लोकप्रिय
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.