Shiba Inu अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही क्रिप्टो वर्ल्ड में काफी लोकप्रियता हासिल की है। इसके लोकप्रिय होने के पीछे Vitalik Buterin और Elon Musk जैसे कई बड़े क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर्स का सपोर्ट रहा है। लेकिन इस साल की शुरुआत से अब तक SHIB Token की वैल्यू में 40% से अधिक की गिरावट देखी गई है। वहीं हाल ही में इस Token से जुड़े Whales की एक्टिविटी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जिसके अनुसार इस साल की शुरुआत से अब तक SHIB Whales बड़ी मात्रा में SHIB Token डंप कर चुके हैं।
क्रिप्टो रिसर्च फर्म Santiment से प्राप्त डेटा के अनुसार SHIB Whales की होल्डिंग इस साल की शुरुआत में 743 ट्रिलियन SHIB Token थी जो अब घटकर 730 ट्रिलियन रह गयी है। यह आँकड़े दर्शाते है कि, इस साल की शुरुआत से अब तक SHIB Whales ने धीरे धीरे लेकिन लगातार SHIB Token डंप किये हैं। हालांकि यह उनकी टोटल होल्डिंग का बहुत छोटा हिस्सा है लेकिन Whales क्रिप्टो इकोसिस्टम के सबसे इम्पोर्टेन्ट और मैच्योर इन्वेस्टर्स हैं। जो इस तरह से बड़ी मात्रा में इनका टोकन डंप करना मार्केट में SHIB Token को लेकर सेंटिमेंट कमजोर कर रहा है और इसके साथ ही मार्केट में SHIB Token की सर्कुलेशन भी बढ़ रही है।
लगातार चल रही इस डंपिंग के साथ-साथ Shiba Inu कम्युनिटी की और से भी Shiba Inu Price रिकवरी के प्रयास जारी है। बड़ी हुई सर्कुलेशन को कम करने के लिए Shiba Inu कम्युनिटी लगातार टोकन बर्न कर रही है। SHIB Token Burn Rate हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। हाल ही में आई खबर के अनुसार Shiba Inu Burn Rate एक दिन में 3084% तक बढ़ गयी थी। Shiba Inu की शुरुआत से अब तक लगभग 410 ट्रिलियन SHIB Token Burn किये जा चुके हैं। मतलब एक और जहाँ SHIB Whales टोकन डंप करके मार्केट में SHIB Token का सर्कुलेशन बढ़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ Shiba Inu कम्युनिटी टोकन बर्न करके इसे काउंटर करने का प्रयास कर रही है।
क्रिप्टो मार्केट स्पेकुलेशन, यूटिलिटी और सेंटिमेंट के कॉम्बिनेशन पर काम करता है। SHIB Whales की एक्टिविटी जहाँ इसको लेकर एक पहलू दिखा रही है तो दूसरी और Shiba Inu कम्युनिटी के प्रयास इसका दूसरा पहलू है। स्ट्रांग कम्युनिटी सपोर्ट के कारण Shiba Inu सेंटिमेंट की दौड़ में तो आगे नजर आ रहा है। Shibarium Network पर अब तक 1 बिलियन से अधिक ट्रांज़ैक्शन हो चुके हैं। यह बढ़ता हुआ नेटवर्क भी Shiba Inu के पक्ष में काम कर रहा है। अगर Shiba Inu की बर्न रेट इसी स्तर पर बनी रहती है तो सप्लाई कम होने के कारण SHIB Token का प्राइस बढ़ने की सम्भावना है।
Shiba Inu Token से जुड़ी गतिविधियाँ यह साफ संकेत देती हैं कि SHIB Token को लेकर मार्केट में हलचल बनी हुई है। एक ओर SHIB Whales की ओर से लगातार हो रही डंपिंग निवेशकों की चिंता बढ़ा सकती है, वहीं दूसरी ओर Shiba Inu कम्युनिटी का स्ट्रांग सपोर्ट और तेजी से हो रही टोकन बर्निंग इस प्रोजेक्ट को स्थिर बनाए रखने की कोशिश में जुटा है। हालांकि SHIB Token Price में गिरावट देखी गई है, लेकिन इसकी एक्टिव कम्युनिटी और स्ट्रांग सोशल सेंटिमेंट इसे एक बार फिर ट्रेंड में ला सकते हैं। आगे जाकर इसकी कीमत पर असली असर इसकी यूटिलिटी, डेवलपमेंट और कम्युनिटी के प्रयासों की दिशा पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़िए: Best Crypto Presale, 6 May के बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शनरोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें।
रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.