Crypto Hindi Advertisement Banner

अगस्त में लॉन्च होगी Shibarium Blockchain, जानिए क्या होंगे फीचर्स

Published:June 01, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Ashish Sarswat
अगस्त में लॉन्च होगी Shibarium Blockchain, जानिए क्या होंगे फीचर्स

प्रसिद्ध Meme Coin, Shiba Inu ने आखिरकार अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट को लाइव करने की तैयारी कर ली है। दरअसल Shiba Inu का यह लेटेस्ट लॉन्च होने वाला प्रोजेक्ट Shibarium है, जिसके लॉन्च होने का काफी लम्बे अंतराल से इंतजार किया जा रहा था। Shiba Inu अपने इस इकोसिस्टम की Blockchain पर लगभग 2 वर्षो से कार्य कर रहा है, लेकिन कुछ महीनो पहले जानकारी के अनुसार Shibarium को एक हार्डकोर कॉपी साबित कर दिया गया था, जिसपर Shiba Inu काफी खर्चा भी कर चुका था। इस गलती के बाद Shytoshi kusama द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए पूरी बात विस्तार से बताई गयी और अपनी टीम के प्रति निराशा प्रकट करते हुए Shibarium प्रोजेक्ट पर नई टीम बनाकर काम करने की जानकारी दी गयी थी। Shytoshi kusama का मानना है कि उनसे कुछ लोग जलते है, इस वजह से इस बात को कुछ ज्यादा फैलाया गया है। इस इंसिडेंट के बाद क्रिप्टो मार्केट में Shiba Inu का मजाक उड़ाया गया था, लेकिन Shiba Inu द्वारा अपने इकोसिस्टम की Shibarium Blockchain पर फिर से काम किया गया। 6 जुलाई को एक ब्लॉग पोस्ट में Shiba Inu के लीड डेवलपर Shytoshi kusama ने अगस्त में कनाडा में होने Blockchain Futurist Conference के चलते Shibarium को लॉन्च करने की बात कही है। 

क्या खास लेकर आ रहा है Shibarium

Shiba Inu द्वारा जल्द ही क्रिप्टो मार्केट में Shibarium Blockchain लॉन्च की जाने वाली है, जिसे सिक्योर बताया जा रहा है। इसी सिक्योरिटी के वजह से Shibarium Blockchain का उपयोग डेलिकेट डाटा और इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन को स्टोर और मूव करने के लिए किया जाने वाला है। Shibarium प्लेटफार्म पर की जाने वाली सभी ट्रांजेक्शन और एक्टिविटी को ट्रैक किया जाने वाला है, इसलिए Shibarium की ट्रांसपेरेंसी के बारे में भी सकारात्मकता दिखाई गयी है। इस Blockchain प्लेटफार्म पर परफॉर्म की जाने वाली एक्टिविटी टाइम टेकिंग नहीं होगी और एफिशिएंटली कार्य करेगी। Shibarium प्लेटफार्म पर ट्रांजेक्शन फ़ीस को कम बताया जा रहा है। Shibarium Blockchain प्लेटफार्म को SHIB टोकंस बर्न करने की भी अनुमति रहेगी, जिसके वजह से इसका मार्केट में सर्कुलेशन कम हो जाएगा और वैल्यू बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़िए: Top 5 Crypto Coin, जिन्हें आपके वॉलेट में होना चाहिए

यह भी पढ़िए: Marvel की Age of Ultron की तरह है AI और Elon Musk है Iron Man
User
Author: Ashish Sarswat

आशीष सारस्वत CoinGabbar के CTO हैं और इस प्रोजेक्ट को विज़न से वास्तविकता में बदलने वाले मुख्य आर्किटेक्ट माने जाते हैं। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में उनकी गहरी समझ ने CoinGabbar को एक मजबूत टेक्नोलॉजिकल प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है। आशीष प्रोजेक्ट के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए है और इसे क्रिप्टो मार्केट का एक भरोसेमंद नाम बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

एक एक्सपीरियंस टेक लीडर के रूप में, वह डेवलपर्स की एक कुशल टीम का नेतृत्व करते हैं, जो इंडस्ट्री में अपनी दक्षता और क्वालिटी डिलीवरी के लिए जानी जाती है। आशीष का फोकस यूज़र एक्सपीरियंस, सिक्योरिटी और स्केलेबिलिटी पर रहता है, जिससे CoinGabbar प्लेटफॉर्म लगातार इनोवेटिव बना हुआ है।

उनकी टेक्निकल एक्सपर्टीज, अनुभव और विश्वसनीयता CoinGabbar की सफलता का आधार भी हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.