Crypto Hindi Advertisement Banner

Solana को-फाउंडर ने प्रपोज किया Meta Blockchain का आईडिया

Published:May 13, 2025 Updated:May 13, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Solana को-फाउंडर ने प्रपोज किया Meta Blockchain का आईडिया

ब्लॉकचेन की दुनिया में रोज़ नए-नए कॉन्सेप्ट आते हैं, लेकिन कुछ आइडिया ऐसे होते हैं जो किसी बड़ी प्रॉब्लम को आसानी से सॉल्व करने का पोटेंशियल रखते हैं । ऐसा ही एक आइडिया, हाल ही में Solana के को-फाउंडर Anatoly Yakovenko ने X पर पोस्ट करके शेयर किया है, जिसे उन्होंने नाम दिया है Meta Blockchain। Yakovenko ने क्रॉस चेन डेटा शेयरिंग और एक्सेस को आसान बनाने के लिए इस नयी यूनिवर्सल ब्लॉकचेन के बारे में बात की है। आइये जानते है कि Meta Blockchain क्या है? और यह कैसे क्रॉस चेन डेटा एक्सेस को आसान और अफोर्डेबल बनाएगी।

Meta Blockchain का बेसिक आइडिया

Yakovenko ने बताया कि डेटा किसी भी ब्लॉकचेन पर हो Ethereum, Solana या Celestia, उस डेटा को एक शेयर्ड रूल से एक साथ मर्ज कर दिया जाए, इस तरह बनी चेन को उन्होंने Meta Blockchain नाम दिया है। इसका मतलब हुआ कि अलग-अलग ब्लॉकचेन पर हो रहे ट्रांजैक्शन को एक ही ब्लॉकचेन पर बिना किसी सेंट्रल कंट्रोल के लाया जा सकता है। आगे समझाते हुए उन्होंने बताया कि जैसे मान लीजिए कोई लेनदेन Solana पर हो रहा है, तो उसमें Ethereum और Celestia के ब्लॉक हैडर भी जोड़े जा सकते हैं। इससे ये साबित हो जाएगा कि यह ट्रांजैक्शन उनके बाद हुआ है। इससे किसी भी स्पेकुलेशन की गुंजाईश नहीं होगी केवल प्रूफ पर काम होगा।

इससे क्या होगा लाभ?

यह डेवलपर और यूज़र को डेटा किस ब्लॉकचेन से लेना है, यह चुनने की आज़ादी देगा। वर्तमान में मॉड्यूलर ब्लॉकचेन का उपयोग किया जाता है, जिसमें एग्जीक्यूशन, डेटा अवेलेबिलिटी और कंसेंसस के लिए अलग-अलग लेयर्स इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर कोई एप्लीकेशन स्वयं यह डिसाइड कर सके कि उसे कौन-सा DA layer चुनना है, तो उसकी लागत भी कम होगी और फ्लेक्सिबिलिटी भी बढ़ेगी। Yakovenko ने अपनी X पोस्ट में इसके बारे में बताते हुए लिखा कि “There should be a meta blockchain, use a specific rule to merge data into a single ordering, and use the cheapest DA available at the time।”

Developers के लिए गेम चेंजर?

मान लीजिए कोई डेवलपर एक मल्टीचेन एप्लीकेशन बना रहा है, जो Ethereum, BNB Chain और Solana तीनों पर काम करेगी तो वह Meta Blockchain का यूज़ करके हर चेन पर डेटा पोस्ट कर सकता है। लेकिन उस डेटा की ऑर्डरिंग एक ही हिस्ट्री में होगी मतलब एक बार लिखा हुआ डेटा कभी भी किसी भी जगह काम लिया जा सकता है। ये खासतौर पर Rollups, क्रॉस चेन एग्रीगेटर या ऐसे किसी भी ऐप के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है जो कई चेन पर एक साथ काम करते है।

नया नेटवर्क नहीं, बस एक रूल

Yakovenko ने स्पष्ट किया कि ये कोई नया नेटवर्क या P2P सिस्टम नहीं होगा। बल्कि सिर्फ़ एक ग्लोबली एक्सेप्टेड मर्ज रूल होगा। फिलहाल यह सिर्फ आइडिया के लेवल पर है। लेकिन कई बार एक आईडिया ही किसी नए प्रोटोटाइप की शुरुआत बन जाता है।

कन्क्लूज़न

Meta Blockchain अभी एक कांसेप्ट है, लेकिन सही तरह से डेवलप होने पर यह मल्टीचेन वर्ल्ड के लिए एक महत्वपूर्ण टूल बन सकता है जो मॉड्यूलर आर्किटेक्चर को अफोर्डेबल, फ़ास्ट और यूनिफाइड बना देगा। Solana के को फाउंडर का यह आईडिया Web3 को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

इसके साथ ही अगर आप इस प्रकार की और भी न्यूज़ पढ़ना चाहते है तो, हमारे Blockchain News सेक्शन पर जाकर पढ़ सकते है। जहाँ आपको PumpFun यूज़र्स के लिए लाया Creator Revenue Sharing Program जैसी नई नई खबरे पढ़ने को मिलेगी।

यह भी पढ़िए: Crypto Ice APK Latest Version के Key Features क्या हैं?
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.