Crypto Hindi Advertisement Banner

जानें क्या है StakeStone, कीमत में आया 68% का उछाल

Published:May 03, 2025 Updated:May 03, 2025
Author: Sandeep Chourey
जानें क्या है StakeStone, कीमत में आया 68% का उछाल

क्रिप्टो मार्केट में आजकल एक नाम काफी ज्यादा तेजी से उभर रहा है… और ये नाम है StakeStone (STO)। यह नया क्रिप्टो प्रोजेक्ट 2 मई को ही दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज Binance पर लिस्ट हुआ है और सिर्फ 24 घंटे में ही इसकी कीमत में करीब 68.55% से ज्यादा का उछाल देखा गया है। बीते कुछ दिनों से क्रिप्टो मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, वहीं दूसरी ओर StakeStone जैसे नए क्रिप्टो प्रोजेक्ट के लिस्टेट होने के बाद उसमें 68.55% का उछाल निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। 

StakeStone क्या है?

StakeStone एक ऐसा क्रिप्टो प्रोजेक्ट है, जो डिसेंट्रलाइज्ड ओम्नीचेन लिक्विडिटी प्रोटोकॉल की तरह काम करता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि StakeStone सिर्फ एक ब्लॉकचेन पर नहीं, बल्कि ये कई ब्लॉकचेन (जैसे Ethereum, Binance आदि पर एक साथ काम कर सकता है, जिसके तहत यूजर्स अपने क्रिप्टोकरेंसी जैसे Bitcoin और Ethereum को स्टेक कर सकते हैं। दरअसल इसका उद्देश्य तमाम ब्लॉकचेन नेटवर्क्स पर लिक्विडिटी को बेहतर ढंग से डिस्ट्रिब्यूट करना और यील्ड (कमाई) को बढ़ाना है। भारत के बेस्ट क्रिप्टो प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

ऐसे काम करता है StakeStone 

StakeStone प्लेटफ़ॉर्म पर कोई भी यूजर्स अपनी क्रिप्टोकरेंसी जैसे कि Ethereum और Bitcoin को स्टेक कर सकते हैं। बदले में उन्हें STONE (Staked ETH) और SBTC (Staked BTC) जैसे कुछ टोकन प्राप्त होते हैं। इन टोकन का उपयोग यूजर्स DeFi, GameFi और NFT प्रोजेक्ट्स में आसानी से कर सकते हैं।  StakeStone का अपना एक गवर्नेंस टोकन $STO है, जिससे यूज़र्स प्रोजेक्ट की दिशा और निर्णयों में हिस्सा ले सकते हैं।

StakeStone में क्यों आई 68.55% की तेजी?

StakeStone टोकन की कीमत बीते 24 घंटे में ही $0.12 से बढ़कर $0.2042  तक पहुंच चुकी है। coinmarketcap के मुताबिक, इसमें बीते 24 घंटे में करीब 67.97 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है और मार्केट कैप अब $46.12M के करीब है। दरअसल इस तेजी के पीछे दो प्रमुख कारण हैं -  

  • Binance पर लिस्टिंग: जैसे ही Binance एक्सचेंज ने इसकी स्पॉट लिस्टिंग की घोषणा की, वैसे ही ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल आया।

  • Airdrop Scheme: Binance ने $BNB Simple Earn प्रोडक्ट्स के सब्सक्राइबर्स को 1.5 फीसदी सप्लाई यानी 15 मिलियन $STO फ्री में देने का ऐलान किया।

किसके लिए सुनहरा अवसर है StakeStone

StakeStone दरअसल ऐसे लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है, जो DeFi, मल्टी-चेन प्रोजेक्ट्स और स्टेकिंग के जरिए कमाई करना चाहते हैं। हालांकि, जैसे हर क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट में जोखिम होता है, वैसे ही StakeStone में भी कुछ जोखिम हो सकता है।

कन्क्लूजन

StakeStone (STO) ने क्रिप्टो मार्केट में बीते 24 घंटे में काफी तेजी से दिखाई, जिसके कारण वह चर्चा में आ गया है। दरअसल ये प्रोजेक्ट न केवल एक तकनीकी दृष्टिकोण से मजबूत दिखाई देता है, बल्कि इसकी Binance पर लिस्टिंग, साझेदारियों और इनाम योजनाओं ने इसे निवेशकों की पसंद बना दिया है। हालांकि निवेशकों को उचित मूल्यांकन के बाद ही निवेश करना चाहिए, क्योंकि हर क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट की तरह इसमें भी नुकसान होने की आशंका हो सकती है। 

यह भी पढ़िए: Block करेगी Open-Source Bitcoin Mining Chip लॉन्च
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.