Crypto Hindi Advertisement Banner

Sui के क्रिएटर लॉन्च करेंगे Altcoin, जानिए क्या होगा खास

Published:March 28, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: Akansha Vyas
Sui के क्रिएटर लॉन्च करेंगे Altcoin, जानिए क्या होगा खास

Mysten Labs ने अपने नए प्रोजेक्ट Walrus के Mainnet और $WAL Token लॉन्च की घोषणा कर दी है। यह वही टीम है जिसने Sui को लॉन्च किया था और इस बार भी वे अपने नए प्रोजेक्ट के जरिए क्रिप्टो और AI डेटा स्टोरेज के क्षेत्र में नया रिवोल्यूशन लाने की योजना बना रहे हैं। Walrus का उद्देश्य डिसेंट्रलाइजेशन के सिद्धांत पर बेस्ड, बड़े डेटा सेट्स और AI मॉडल्स को सिक्योर और प्राइवेट मेथड से स्टोर करना है। अगर आप Sui के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Sui क्या है ब्लॉग को पढ़े। 

Sui और Walrus, एक पॉवरफुल आर्गेनाइजेशन 

Sui क्रिप्टो की दुनिया में पिछले कुछ महीनों में एक महत्वपूर्ण नाम बन चुका है। पिछले 12 महीनों में, Sui ने 40% से अधिक का उछाल दर्ज किया है और इसका इकोसिस्टम भी तेजी से बढ़ रहा है। Mysten Labs, Sui के क्रिएटर अब इस प्रोजेक्ट के इकोसिस्टम में Walrus जैसे नए और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं। Walrus को Sui के इकोसिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा लॉन्च माना जा रहा है और यह पूरी क्रिप्टो इंडस्ट्री में सबसे बड़े लॉन्च में से एक है।

AI Data के लिए सिक्योर डिसेंट्रलाइजेशन सॉल्यूशन 

आजकल AI और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में बड़े डेटा सेट्स का इस्तेमाल हो रहा है। इन डेटा सेट्स को स्टोर करने के लिए डिसेंट्रलाइजेशन की जरूरत बढ़ती जा रही है। Walrus ने इसी जरूरत को समझते हुए, ब्लॉब्स (blobs) के रूप में बड़े डेटा को सिक्योर और डिसेंट्रलाइजेशन तरीके से स्टोर करने का सिस्टम डेवलप किया है। Walrus विशेष रूप से AI Models और प्राइवेट डेटा सेट्स के लिए उपयुक्त है, जिन्हें कंपनियां पब्लिकली लीक नहीं करना चाहतीं, लेकिन उनका इस्तेमाल एनालिसिस, टेस्टिंग और मॉडलिंग के लिए करना चाहती हैं।

अब कोई भी AI या मशीन लर्निंग कंपनी Walrus का इस्तेमाल कर सकती है, अगर वे अपनी डेटा को डिसेंट्रलाइज़्ड रखना चाहती हैं और डेटा के गलत इस्तेमाल से बचना चाहती हैं। Filecoin जैसे अन्य प्रोजेक्ट्स, जो डेटा स्टोरेज प्रदान करते हैं, Walrus के मुकाबले सिक्योर और डिसेंट्रलाइज़्ड तरीके से डेटा स्टोर नहीं कर पाते हैं। बता दे कि Filecoin एक $2 बिलियन का प्रोजेक्ट है।

Walrus का बड़ा फंडरेज़ और नए इन्वेस्टर्स 

क्रिप्टो और ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का एक बड़ा समूह Walrus में निवेश कर रहा है। Walrus Foundation ने हाल ही में $140 मिलियन का फंड जुटाया है, जो इस कठिन और अनिश्चित मार्केट स्थिति में एक बड़ी उपलब्धि है। इसमें Franklin Templeton Investments, a16z Crypto, Electric Capital और अन्य क्रिप्टो-नेटिव वीसी (VC) शामिल हैं। यह दिखाता है कि निवेशक Mysten Labs के प्रोजेक्ट पर विश्वास करते हैं और उन्हें एक बार फिर से Sui जैसी सफलता की उम्मीद है। Sui की मुख्य विशेषताएं जानने के लिए हमारी वेबसाइट के ब्लॉग Sui क्यों है यूनिक को पढ़ें। 

Walrus के फाउंडिंग टीम के रूप में Mysten Labs का जुड़ा होना निवेशकों को आत्मविश्वास देता है, खासकर इस बड़े फंडरेज़ के दौरान। निवेशकों ने केवल 7% टोकन का ही अधिग्रहण किया है, जिससे बाकी का हिस्सा आम यूज़र्स और इन्वेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। यह एक अच्छे अवसर की ओर इशारा करता है, खासकर जब डिसेंट्रलाइजेशन की दिशा में कदम बढ़ाने की बात हो।

AI के डिसेंट्रलाइजेशन के लिए महत्वपूर्ण कदम

Walrus का लॉन्च AI Models और डेटा सेट्स को डिसेंट्रलाइजेशन की ओर एक बड़ा कदम है। जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में डेटा का सेंट्रलाइजेशन होता है, वैसे ही AI Data और मॉडल्स का सेंट्रलाइजेशन भी चिंता का विषय बन सकता है। Walrus के द्वारा सेंट्रलाइजेशन स्टोरेज का सॉल्यूशन प्रेजेंट करना, भविष्य में AI की दुनिया को अधिक सिक्योर और ट्रांसपेरेंट बना सकता है।

Walrus के नए पार्टनर्स और भविष्य के प्लान्स 

Walrus के डेवलपमेंट के साथ-साथ इसमें नए पार्टनर्स जुड़ रहे हैं, जिनसे इसे बिज़नेस अपार्चुनिटीज  मिल रही हैं। इन पार्टनर्स के साथ मिलकर Walrus अपनी सर्विस का और भी इफेक्टिव तरीके से विस्तार करने में सफल हो सकता है। इस बीच Sui के इकोसिस्टम में और भी प्रोजेक्ट्स जैसे Deepbook और Cetus भी सफलता हासिल कर रहे हैं। 

कन्क्लूजन 

Walrus का Mainnet और $WAL Token का लॉन्च क्रिप्टो और AI डेटा स्टोरेज की दुनिया में एक बड़ा कदम है। Mysten Labs द्वारा इस प्रोजेक्ट के जरिए, बड़े डेटा को डिसेंट्रलाइजेशन तरीके से स्टोर करने की दिशा में एक नया रिवॉल्यूशन का आगाज हो सकता है। Walrus डेटा स्टोरेज के भविष्य को एक नई दिशा देने जा रहा है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रोजेक्ट का डेवलपमेंट कैसे AI और क्रिप्टो वर्ल्ड में बदलाव लाता है।

यह भी पढ़िए: Tutorial Coin Price में Binance Listing के बाद दिखा बड़ा उछाल
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.