Crypto Hindi Advertisement Banner

Telegram ने TON Blockchain इंटीग्रेशन के साथ बढ़ाई NFT Access

Published:May 20, 2025 Updated:May 20, 2025
Author: sakshi modi
Telegram ने TON Blockchain इंटीग्रेशन के साथ बढ़ाई NFT Access

लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram ने अपने 80 करोड़ से ज्यादा यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए NFT Access को और आसान बना दिया है। कंपनी ने TON Blockchain के साथ इंटीग्रेशन करते हुए एक नया MRKT Mini App लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूज़र्स सीधे टेलीग्राम पर रहते हुए NFT खरीद और बेच सकते हैं। इससे उन्हें अब डिजिटल कलेक्टिबल्स के लिए किसी अन्य वेबसाइट या ऐप पर जाने की ज़रूरत नहीं रहेगी।

वहीं टेलीग्राम के फाउंडर Pavel Durov ने इस कदम को डिजिटल ओनरशिप की ओर एक बड़ा बदलाव बताते हुए कहा है कि 2024 से अब तक टेलीग्राम पर 2 करोड़ से ज्यादा डिजिटल “गिफ्ट्स” ऐनिमेटेड कलेक्टिबल्स खरीदे जा चुके हैं, जो यह साबित करता है कि यूज़र्स में डिजिटल एसेट को लेकर इंटरेस्ट बढ़ रहा है। ऐसे में हम यूज़र्स को सिर्फ ट्रेडिंग का नहीं, बल्कि डिजिटल आइडेंटिटी और एक्सेस का ज़रिया भी देना चाहते हैं।

Telegram पर लॉन्च हुआ TON NFT Marketplace MRKT

MRKT मिनी ऐप टेलीग्राम के अंदर ही चलता है, जिससे यूज़र्स को किसी बाहरी वेबसाइट या एक्सचेंज पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। यह ऐप TON Blockchain की मदद से फ़ास्ट, सेफ और ट्रांसपेरेंट NFT ट्रांजेक्शन को संभव बनाता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब टेलीग्राम के यूज़र्स सीधे अपने अकाउंट से NFT खरीद और बेच सकते हैं, वो भी पूरी तरह यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ।

इसके साथ ही क्रिप्टो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह के डायरेक्ट और आसान फीचर्स से Toncoin की डिमांड में भी वृद्धि होगी। क्योंकि NFT खरीदने और बेचने के सारे ट्रांजैक्शन इसी ब्लॉकचेन नेटवर्क पर होंगे। वहीं एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म Getgems के अनुसार, टेलीग्राम से जुड़े NFT Collections पहले ही अच्छे ट्रेडिंग वॉल्यूम दिखा रहे हैं।

हालांकि इन वॉल्यूम्स के सही आंकड़े अभी पब्लिक नहीं किए गए हैं, लेकिन ये स्पष्ट है कि MRKT के ज़रिए NFT ट्रेडिंग को एक मेनस्ट्रीम का एक्सपीरियंस बनाया जा रहा है, जिससे आम यूज़र भी डिजिटल एसेट्स के साथ आसानी से जुड़ सकें।

NFT अब सिर्फ ट्रेडिंग नहीं, डिजिटल पहचान और एक्सेस का ज़रिया

टेलीग्राम की यह रणनीति NFT को सिर्फ एक ट्रेडिंग एसेट नहीं बल्कि डिजिटल यूटिलिटी टूल के रूप में स्थापित करने की दिशा में है। एनालिस्ट्स और इंडस्ट्री ऑब्जर्वर्स का मानना है कि टेलीग्राम NFTs को प्रोफाइल कस्टमाइज़ेशन, एक्सक्लूसिव कंटेंट एक्सेस और डिजिटल पहचान से जोड़कर एक नया ट्रेंड एस्टेब्लिश कर रहा है।

वहीं कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कदम NFT Market को स्पेकुलेशन और अनस्टेब्लिटी से निकालकर फंक्शनल और यूज़फुल उपयोग की दिशा में ले जा रहा है। इससे NFTs का दायरा भी बहुत बड़ा हो सकता है और अब वे किसी स्पेशल ग्रुप या सर्विस के एंट्री पास, गेमिंग एसेट्स या फिर डिजिटल मेंबरशिप कार्ड की तरह भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप NFT से सम्बंधित अन्य न्यूज़ पढ़ना चाहते है तो, हमारे NFT News सेक्शन पर जा सकते है, जहाँ आपको TUFT Token Pancakeswap के बाद, अब कहां कर सकता है डेब्यू? इस तरह की न्यूज़ पढ़ने को मिलेगी।

कन्क्लूजन 

Telegram का MRKT App यह दर्शाता है कि ब्लॉकचेन और NFT जैसी टेक्नोलॉजी अब केवल टेक-सेवी लोगों तक लिमिटेड नहीं रह गई हैं। बल्कि यह आम यूज़र्स के लिए भी यूज़फुल, आसान और इंटरएक्टिव बनती जा रही हैं। NFTs अब सिर्फ डिजिटल आर्ट नहीं, बल्कि डिजिटल वर्ल्ड में लोगों की पहचान और एक्सेस का ज़रिया भी बनते जा रही है। इस दिशा में टेलीग्राम का यह कदम निश्चित रूप से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के मास एडॉप्शन की ओर एक अहम कदम माना जा सकता है।

यह भी पढ़िए: May 2025 में चल रहे Best Crypto Presales के बारे में जानिए
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.