Crypto Hindi Advertisement Banner

कभी क्रिप्टो के विरोधी थे ट्रम्प, अब दिखा रहे हैं सपोर्ट

Published:March 22, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Indrapal Prajapati
कभी क्रिप्टो के विरोधी थे ट्रम्प, अब दिखा रहे हैं सपोर्ट

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव आने वाले हैं, सभी अमेरिकी नागरिक आने वाले नवम्बर माह में वोटिंग करेंगे और देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। लेकिन इस बार राष्ट्रपति चुनाव का केंद्र बिंदु क्रिप्टोकरेंसी बन चुकी हैं। क्रिप्टो करेंसी इस चुनाव में इनती ज्यादा अहम है कि वे लोग भी अब क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट दिखा रहे हैं, जो कुछ समय पहले तक इस इंडस्ट्री के विरोधी थे। कुछ ऐसा ही हाल रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प का है। ट्रम्प अपने राष्ट्रपति रहते हुए एक समय खुद इस बात को स्वीकार कर चुके थे, वे क्रिप्टो इंडस्ट्री के समर्थक नहीं हैं। लेकिन वक्त के साथ खुदको बदलते हुए ट्रम्प आगामी प्रेसिडेंट इलेक्शन के चलते क्रिप्टो इंडस्ट्री को सपोर्ट देते हुए दिख रहे हैं, जबकि राष्ट्रपति रहते हुए उनकी सरकार ने एक समय स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ को ब्लॉक कर दिया था। लेकिन जैसे ही 2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार Joe Biden से डोनाल्ड ट्रम्प को हार का सामना करना पड़ा वैसे ही ट्रम्प ने क्रिप्टोकरेंसी मार्केट और NFT को सपोर्ट दिखाना शुरू कर दिया। ज्ञात हो कि ट्रम्प NFT मार्केट में काफी लोकप्रिय हैं और उनके NFT आर्ट को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जाता हैं। साथ ही हाल ही में क्रिप्टो को सपोर्ट दिखाते हुए अपनी जीत पर ट्रम्प CBDC के निर्माण पर प्रतिबन्ध लगाने की बात कर चुके हैं. वर्तमान में डोनाल्ड ट्रम्प के आलावा राष्ट्रपति बनने की रेस में Robert F. Kennedy Jr. ही ऐसे उम्मीदवार बचे हैं, जो क्रिप्टो करेंसी को सीधे सपोर्ट दे रहे हैं। बाकि बचे अन्य उम्मीदवारों ने कभी भी क्रिप्टो को लेकर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया हैं। 

आगामी राष्ट्रपति चुनाव में क्रिप्टो करेंसी बनी क्रेंद बिंदु

संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाले आगामी राष्ट्रपति पद के चुनाव से Vivek Ramaswamy और Ron DeSantis के बाहर हो जाने से अब केवल Robert F. Kennedy Jr. और Donald Trump ही दो ऐसे व्यक्ति रह गए हैं, जो क्रिप्टोकरेंसी के सपोर्टर हैं। बाकी बचे अन्य उम्मीदवार सीधे तौर पर क्रिप्टो करेंसी के लिए बयान देने से भी बचते रहे हैं। इन लोगों में वर्तमान राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार Joe Biden का नाम भी शामिल है। Joe Biden ने कभी भी खुलकर क्रिप्टोकरेंसी के बारे में कोई बयान नहीं दिया हैं, लेकिन उनकी सरकार क्रिप्टो इंडस्ट्री के विरुद्ध ही नजर आती हैं। जिसमें SEC का क्रिप्टो एक्सचेंजों पर एक्शन एक उदहारण हैं। जबकि अमेरिका में होने वाले 2024 के राष्ट्रपति इलेक्शन का सेंटर पॉइंट पूरी तरह बदल चुका हैं, अब सभी चाहते हैं कि क्रिप्टो पर अपने रुख को साफ़ करें। ताकि उस तबके को अपने साथ लिया जा सके, जो लंबे समय से क्रिप्टो मार्केट के निवेशक हैं। इन लोगों में कुछ बढ़े बिजनेसमैन भी शामिल हैं, जो अमेरिका की 50% से ज्यादा आबादी को इन्फ्लुएंस करने की काबलियत रखते हैं। उदहारण के लिए Binance के पूर्व CEO Changpeng Zhao, दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk आदि के नाम शामिल हैं। ऐसे में Coin Gabbar का मानना है कि जो भी व्यक्ति क्रिप्टोकरेंसी को अपना सपोर्ट देगा वह आने वाले समय में अमेरिका का राष्ट्रपति बनने का प्रबल दावेदार होगा। 

यह भी पढ़िए : DOGE की जगह Elon Musk को भाया Cardano, करेंगे पार्टनरशिप?

यह भी पढ़िए: TRON Price Prediction, 2025 में रॉकेट बन जाएगा TRX
User
Author: Indrapal Prajapati

इंद्रपाल प्रजापत एक प्रोफेशनल क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉकचेन, Web3 और क्रिप्टोकरेंसी जैसे जटिल विषयों पर लिखने का दो वर्षों का अनुभव है। वह इन कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को सरल, स्पष्ट और यूज़र-फ्रेंडली भाषा में प्रस्तुत करने में माहिर हैं। इंद्रपाल SEO-फ्रेंडली ब्लॉग्स और न्यूज़ आर्टिकल्स तैयार करते हैं।

उनका लेखन डेटा-बेस्ड रिसर्च, ट्रेंड एनालिसिस और टेक्निकल इनसाइट्स पर आधारित होता है, जिससे पाठकों को विश्वसनीय और प्रैक्टिकल जानकारी प्राप्त होती है। इंद्रपाल का उद्देश्य ऐसे कंटेंट बनाना है जो नए और अनुभवी दोनों प्रकार के रीडर्स के लिए उपयोगी हो।

तेजी से बदलती क्रिप्टो इंडस्ट्री में, वह अपनी राइटिंग से खुद को एक क्रिप्टो एक्सपर्ट के रूप में स्थापित कर चुके हैं, जो रीडर्स को बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.