Crypto Hindi Advertisement Banner

Trump Media लॉन्च करेगा Truth+ यूज़र्स के लिए Utility Token

Published:April 30, 2025 Updated:April 30, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Trump Media लॉन्च करेगा Truth+ यूज़र्स के लिए Utility Token

USA के राष्ट्रपति Donald Trump की कंपनी Trump Media & Technology Group के CEO Devin Nunes ने कंपनी के शेयरहोल्डर्स को जारी किये गए Newsletter में कंपनी के फ्यूचर प्लान्स शेयर किए हैं। जिनमे नयी स्ट्रीमिंग सर्विस Truth+, एक Utility Token और Digital Wallet लॉन्चिंग शामिल है। Devin Nunes ने बताया है की यह Utility Token फिलहाल Truth+ की सर्विसेज के लिए है और समय के साथ इसे पूरे Truth Ecosystem पर लॉन्च करने की योजना है। 

 ब्लॉकचेन पर आधारित होगा नया टोकन?

हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह टोकन ब्लॉकचेन पर आधारित होगा या नहीं, लेकिन Utility Token और Digital Wallet जैसे शब्दों का उपयोग यह संकेत देता है कि इसमें क्रिप्टो टेक्नोलॉजी का ही उपयोग होगा।

Donald Trump की यह कंपनी मार्च 2024 में पब्लिक हुई थी और तब से लेकर अब तक यह चर्चा में बनी हुई है। कंपनी का मुख्य प्रोडक्ट Truth Social, एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इस कंपनी की मार्केट वैल्यू वर्तमान में $5.5 बिलियन के आसपास है।

Trump और Crypto: एक पॉजिटिव पार्टनरशिप 

यह पहला मौका नहीं है जब Donald Trump की कंपनी का नाम क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा हो। हाल ही में कंपनी ने एक फिनटेक ब्रांच Truth.fi लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य Bitcoin और Crypto ETF में इन्वेस्ट करना है, इसके लिए Trump Media ने Crypto.com के साथ समझौता किया है।

इसके अलावा, Donald Trump व्यक्तिगत तौर पर भी क्रिप्टो स्पेस में एक्टिव रहे हैं। उन्होंने NFT, Meme coin, Bitcoin Mining कंपनी, DeFi ऐप (World Liberty Financial), Stablecoin और Trump थीम वाला रियल एस्टेट वीडियो गेम भी लॉन्च किया है।

Donald Trump सरकार का क्रिप्टो को लेकर रुख   

Donald Trump ने चुनाव प्रचार के दौरान स्वयं को USA के पहले “क्रिप्टो प्रेसिडेंट” के रूप में पेश किया था। सरकार बनाने के बाद से Trump सरकार ने क्रिप्टो से जुड़े मामलो को अपनी प्रायोरिटी लिस्ट में रखा है। उनकी टीम का रुख अब साफ तौर पर प्रो-क्रिप्टो नजर आ रहा है। अपने कार्यकाल के शुरुआत में ही Donald Trump ने Strategic Bitcoin Reserve बनाने का आदेश दिया था। ट्रंप प्रशासन इसके अलावा Stablecoin Law और डिजिटल एसेट इंडस्ट्री के लिए बेहतर रेगुलेशन बनाने के लिए काम कर रहा है।

 कन्क्लूज़न

Donald Trump की कंपनी Trump Media & Technology Group का यह नया क्रिप्टो-फोकस्ड विज़न यह दिखाता है कि अब अमेरिका की राजनीति और टेक्नोलॉजी के बीच की दूरी तेजी से कम हो रही है। Utility Token और Digital Wallet जैसे कदम TMTG को सिर्फ एक मीडिया कंपनी नहीं, बल्कि एक फुल-फ्लेज्ड टेक-फिनटेक प्लेयर के रूप में स्थापित करने की दिशा में हैं। अगर यह योजनाएं सही रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में लागू होती हैं, तो यह आने वाले समय में क्रिप्टो इनोवेशन का चेहरा भी बन सकती है।

यह भी पढ़िए: Best Crypto Presale, 30 April के बेस्ट इन्वेस्टमेंट को जानिए
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.