Crypto Hindi Advertisement Banner

21 din mai paisa double meme की थी आशा,Crypto के नाम पर मिला बड़ा झांसा

Published:May 10, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Rohit Tripathi
21 din mai paisa double meme की थी आशा,Crypto के नाम पर मिला बड़ा झांसा

उत्तरप्रदेश पुलिस के समक्ष क्रिप्टोकरंसी के नाम पर धोखाधड़ी करने से जुड़ा एक नया मामला आया है। जिसमें एक बिजनेसमैन से क्रिप्टो में निवेश करने के नाम पर फर्जी वेबसाईट के माध्यम से करोड़ो रूपए की धोखाधड़ी की गई हैं। जानकारी के मुताबिक मेरठ के व्यवसायी योगेंद्र कुमार चौधरी ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगया है कि उसके साथ क्रिप्टोकरंसी में प्राफिट का लालच देकर 1.84 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया गया है।21 din mai paisa double meme साइबर क्राइम पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरठ के व्यापारी योगेंद्र कुमार को Crypto मार्केट में निवेश कर भारी भरकम प्रॉफिट कमाने का झांसा देकर करोड़ो की ठगी की गई है। इस मामले में पुलिस ने मुंबई के रहने वाले 59 वर्षीय भुलेश्वरनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा फरियादी की धनराशी को 19 बैंक अकाउंट और एक पेमेंट एग्रीगेटर में ट्रांसफर किया गया था। इतना ही नहीं आरोपी द्वारा फर्जी वेबसाइट के माध्यम से क्रिप्टोकरंसी में निवेश के बहाने देश में कई लोगों को गुमराह कर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई हैं और मामले से जुड़े अन्य पहलु भी खंगाल रही हैं।  

क्रिप्टोकरंसी में निवेश के नाम पर बढ़ते धोखाधड़ी के मामले 

क्रिप्टोकरंसी मार्केट की चकाचौंध हर उस व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, जो कुछ ही दिनों में अमीर होना चाहता हैं। जिसका फायदा उठाकर स्कैमर्स भी क्रिप्टो मार्केट में निवेश की मंशा रखने वाले लोगों को टारगेट करते हैं। इसके लिए फर्जी वेबसाइट, सोशल मिडिया पर फर्जी एडवर्टाइजिंग और फर्जी कॉल का सहारा लिया जाता हैं। ज्यादा पैसे कमाने के लालच में अक्सर लोग इन स्कैमर्स के झांसे में आ जाते हैं और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। साइबर क्राइम पुलिस अक्सर लोगों से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान सावधानी बरतने की सलाह देती हैं। साथ ही किसी भी साइबर क्राइम का शिकार होने पर रिपोर्ट करने के लिए अलग से बनाए गए हेल्पलाइन नंबर 1930 का उपयोग किया जा सकता हैं। जिसके माध्यम से आप अपने साथ हुई किसी भी तरह के साइबर क्राइम की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। 

यह भी पढ़िए: Chainalysis के ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स में भारत रहा सबसे आगे
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.