Crypto Hindi Advertisement Banner

जानिए क्या है Blockchain लेयर 2 और लेयर 3 में अंतर

Published:May 01, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Ashish Sarswat
जानिए क्या है Blockchain लेयर 2 और लेयर 3 में अंतर

विभिन्न Layers का विभिन्न वर्गो में कार्य होता हैं , जैसे  Layer 3 एप्लीकेशन और प्रोटोकॉल को होस्ट करने का काम करता है और ब्लॉकचेन को Web3 इकोसिस्टम के साथ जोड़ने में मदद करता है, उसी प्रकार Layer 2 स्टेबलिटी पर अपना काम करता है।

Blockchain Layer 2 और Layer 3 में क्या फर्क है, यह जानने से पहले  हमे जान लेना चाहिए आखिर Blockchain Layer होती क्या है ? एक Blockchain सिस्टम के अन्दर कई तरह की Layers साथ में काम करती है, जिसका उद्देश्य ट्रांजेक्शन की गतिविधियों को सुरक्षित रखना और किसी भी तरह की इललीगल हरकत न होने देना है। प्रत्येक Layer Blockchain सिस्टम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। Blockchain सिस्टम में 5 तरह की Layers होती है Network Layer, Consensus Layer, Data Layer, Application Layer और Hardware Layer। लेकिन कुछ Blockchain एक्सपर्ट्स के अनुसार Blockchain सिस्टम में कुल 6 Layer होती है आखरी layer को layer 0 के नाम से जाना जाता है।    

Blockchain Layer 2

Blockchain Layer-2,अलग-अलग नेटवर्क को सेपरेट कर के Blockchain पर ट्रांजेक्शन की स्पीड को बढाता है और ट्रांसेक्शन की कॉस्ट को कम भी करता है, जहां पार्टिसिपेंट्स की ट्रांजेक्शन लिमिट को सेट कर दिया जाता है। जिसकी वजह से साधारण समय से कम समय में कार्य हो जाता है और समय की बचत की जा सकती है।

Blockchain Layer 3 

Blockchain Layer-3 को "एप्लीकेशन लेयर" के नाम से भी जाना जाता है। इस Layer का काम DAapps और कई अन्य प्रोटोकॉल को होस्ट करना है, जो अन्य ऐप्स को सक्षम बनाता हैं। यहां, Blockchain प्रोटोकॉल को दो महत्वपूर्ण sub-layers एप्लीकेशन और एक्सीक्यूशन में बांट दिया जाता है।

Blockchain Layer 2-Layer 3 में अंतर 

Blockchain Layer 2 Blockchain इंडस्ट्री को स्केल करने में मदद करता हैं, जो कंप्यूटेशन को ऑफ़-चेन ले जाकर कॉस्ट, लैटेंसी और कार्य के समय को कम करता हैं। वहीँ Blockchain Layer 3 नेटवर्क विभिन्न BLockchain और प्रोटोकॉल को गाइड करने के लिए सक्षम बनाता हैं। बता दे कि Blockchain Layer 2 स्टेबलिटी पर अपना काम करता है, और Blockchain प्रोटोकॉल के बीच इंटरऑपरेबिलिटी की प्रोब्लेम्स को हल नहीं कर सकता हैं। वहीँ Layer 3 इंटरऑपरेबिलिटी के मुद्दों को हल करने में समर्थ है, लेकिन ये Blockchain की कॉस्ट को कम करने में असक्षम है साथ ही Layer 3 स्टेबलिटी पर कार्य भी नहीं करता है, न ही ट्रांजेक्शन की स्पीड को बढा सकता है। Layer 3 नेटवर्क Blockchain को Web3 ecosystem के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण कार्य करता है, वही Layer 2 Blockchain में कंजेशन को रिड्यूस करता है।  

यह भी पढ़िए : Metaspace के साथ वर्चुअल एंटरटेनमेंट के भविष्य को करें एक्स्प्लोर

यह भी पढ़िए: जानिए क्या है स्कैमर्स की पसंद Tornado Cash |HindiNews
User
Author: Ashish Sarswat

आशीष सारस्वत CoinGabbar के CTO हैं और इस प्रोजेक्ट को विज़न से वास्तविकता में बदलने वाले मुख्य आर्किटेक्ट माने जाते हैं। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में उनकी गहरी समझ ने CoinGabbar को एक मजबूत टेक्नोलॉजिकल प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है। आशीष प्रोजेक्ट के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए है और इसे क्रिप्टो मार्केट का एक भरोसेमंद नाम बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

एक एक्सपीरियंस टेक लीडर के रूप में, वह डेवलपर्स की एक कुशल टीम का नेतृत्व करते हैं, जो इंडस्ट्री में अपनी दक्षता और क्वालिटी डिलीवरी के लिए जानी जाती है। आशीष का फोकस यूज़र एक्सपीरियंस, सिक्योरिटी और स्केलेबिलिटी पर रहता है, जिससे CoinGabbar प्लेटफॉर्म लगातार इनोवेटिव बना हुआ है।

उनकी टेक्निकल एक्सपर्टीज, अनुभव और विश्वसनीयता CoinGabbar की सफलता का आधार भी हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.