Crypto Hindi Advertisement Banner

मार्केट का Animal बन सकता है XRP, The Simpsons का है प्रेडिक्शन

Published:April 28, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Deepak Choudhary
मार्केट का Animal बन सकता है XRP, The Simpsons का है प्रेडिक्शन

Animal की तर्ज पर क्रिप्टो मार्केट में एक नई हाइप लेकर आया XRP 

Sandeep Reddy Vanga के निर्देशन में बनी फिल्म Animal को लेकर पूरे देश में एक हाइप सा बना हुआ हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज भी हो चुकी हैं और लोगों से फिल्म को खूब प्यार भी मिल रहा हैं। फिल्म में Ranbir Kapoor, Rashmika Mandana, Anil Kapoor और Bobby Deol मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने अपने ट्रेलर के बाद जिस तरह का हाइप क्रिएट किया हैं, ठीक उसी तरह का हाइप वर्तमान में एक क्रिप्टोकरंसी को लेकर भी हैं। यहाँ हम बात कर रहे हैं ट्रेंड में चल रही क्रिप्टोकरंसी XRP की। जब से SEC के विरुद्ध Ripple Lab को आंशिक जीत मिली हैं, तब से इसका टोकन XRP लोगों के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। यह क्रेज कुछ ऐसा ही है, जो दर्शकों में फिल्म Animal को लेकर देखा जा रहा था। 

हालंकि जिस तरह शुरुआत में फिल्म Animal को लेकर यह माना जा रहा था कि फिल्म में काफी खून-खराबा है, जिससे यह दर्शकों के बीच में छाप नहीं छोड़ पाएगी। ठीक उसी तरह SEC द्वारा Ripple Lab पर की जा रही जाँच के दौरान यह माना जा रहा था कि XRP भी क्रिप्टो मार्केट के अन्य Altcoin की तरह बनकर रहा जाएगी। लेकिन वर्तमान में XRP को लेकर बने माहौल से यह लगता हैं कि यह आने वाले दिनों में Bitcoin और Ethereum की तरह ही सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। 

The Simpsons ने भी किया है XRP के लिए प्रेडिक्शन 

टीवी का लोकप्रिय कार्टून शो The Simpsons हमेशा ही चर्चाओं में रहता हैं। इस शो में बताए गए कुछ ऐसे प्रेडिक्शन है जो बिलकुल फ्रेम टू फ्रेम सही हुए हैं, जिनमें Donald Trump का राष्ट्रपति के पद के लिए चुना जाना और क्रिप्टोकरंसी BTC के बारे में पहले से बता देना जैसे कुछ लोकप्रिय इवेंट हैं। ये इवेंट हुबहू वैसे ही घटे हैं जैसा कि The Simpsons में दिखाया गया है। ऐसा ही कुछ प्रेडिक्शन February 2020 के अपने एक एपिसोड में The Simpsons ने क्रिप्टोकरंसी XRP के लिए किया था। इस एपिसोड में बताया गया था कि एक कार्टून, बोर्ड पर XRP के आने वाले साल का प्राइज लिख रहा हैं। इस एपिसोड में XRP का जो प्राइज प्रेडिक्शन किया गया था वह $589 से अधिक था। खेर अब यह देखना होगा कि क्या सच में XRP पर The Simpsons का प्रेडिक्शन सही साबित होगा और क्या यह रणबीर कपूर की फिल्म एनीमल की तरह ही मार्केट में बवाल मचा पाएगा। 

यह भी पढ़िए : कीमत में उछाल, फिर भी XRP व्हेल ने डंप किये 52 मिलियन XRP

यह भी पढ़िए: Price Prediction 2025, Simpsons कर चुका है XRP का प्रेडिक्शन
User
Author: Deepak Choudhary

दीपक चौधरी एक क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉकचेन, Web3 और क्रिप्टोकरेंसी जैसे राइटिंग का 1 साल का अनुभव है। वह इन टॉपिक्स को सरल, स्पष्ट और यूज़र-फ्रेंडली भाषा में प्रस्तुत करने में माहिर हैं। दीपक SEO-फ्रेंडली ब्लॉग्स और न्यूज़ आर्टिकल्स तैयार करते हैं।

उनकी राइटिंग डेटा-बेस्ड रिसर्च और टेक्निकल इनसाइट्स पर आधारित होता है, जिससे रीडर्स को प्रैक्टिकल जानकारी प्राप्त होती है। दीपक का उद्देश्य ऐसे कंटेंट का निर्माण करना है, जो नए और अनुभवी दोनों प्रकार के रीडर्स के लिए उपयोगी हो।

तेजी से बदलती इस क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में वह अपनी राइटिंग से खुद को एक क्रिप्टो एक्सपर्ट के रूप में स्थापित कर चुके हैं, जो रीडर्स को बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.