Crypto Hindi Advertisement Banner

$450 Million Crypto Scam का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ़्तार

Published:May 17, 2025 Updated:May 17, 2025
Author: Sheetal Bansod
$450 Million Crypto Scam का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ़्तार

अमेरिका की FBI और New Zealand Police ने जॉइंट कार्रवाई के बाद $450M Crypto Scam के एक आरोपी को New Zealand की राजधानी Wellington से गिरफ्तार किया है। व्यक्ति पर आरोप है कि वह एक इंटरनेशनल क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड रैकेट का हिस्सा था, जिसने कथित तौर पर करीब 450 Million New Zealand Dollars (लगभग $265 Million USD) की धोखाधड़ी की थी। 

किस तरह हुआ $450 Million Crypto Scam?

March से August 2024 के बीच, एक ऑर्गनाइज्ड गैंग ने सात लोगों को धोखे से फंसा लिया। उन्होंने इन लोगों को नकली इन्वेस्टमेंट ऑफर और झूठे वादों के ज़रिए क्रिप्टोकरेंसी ट्रान्सफर के लिए मना लिया था। जब क्रिप्टो उनके हाथ में आ गया, तो उन्होंने उसे अलग-अलग डिजिटल तरीकों से घुमा-फिराकर असली सोर्स छिपा दिया गया था।  

ताबड़तोड़ छापे और 13 आरोपियों पर केस

FBI और New Zealand Police ने Auckland, Wellington और USA के California में एक साथ छापे मारे। इस कार्रवाई में कुल 13 लोगों को आरोपित किया गया है। यह दिखाता है कि Crypto Scam अब सिर्फ लोकल नहीं रहा, बल्कि इंटरनेशनल नेटवर्क्स के ज़रिए ऑपरेट हो रहा है।

चोरी के पैसों से लग्ज़री लाइफस्टाइल

सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, चोरी की गई रकम का इस्तेमाल $9 मिलियन की लग्ज़री गाड़ियों, डिज़ाइनर बैग्स, घड़ियों, महंगे कपड़ों, नाइट क्लब्स, प्राइवेट सिक्योरिटी और US के Los Angeles, Miami और Hampton जैसी जगहों पर आलीशान रेंटल्स में किया गया। यानि धोखे की बुनियाद पर एक फिल्मी स्टाइल की जिंदगी के मज़े लिए गए।

अदालत में पेशी, जमानत और अगली सुनवाई

गिरफ्तार किए गए आरोपी को Auckland District Court में पेश किया गया, जहां उसे Temporary Name Confidentiality के साथ ज़मानत दे दी गई है। अब उसकी अगली सुनवाई 3 July को होगी। इस केस में US Justice Department ने रैकेटियरिंग, वायर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

New Zealand Police ने कहा कि इस ऑपरेशन में US की एजेंसियों के साथ गहराई से सहयोग किया गया और यह गिरफ्तारी दिखाती है कि इंटरनेशनल लेवल पर साझेदारी कितनी जरूरी हो जाती है, जब अपराध सीमाओं के पार तक फैल जाते हैं।

April में $360 Million की क्रिप्टो चोरी, खतरा बढ़ता जा रहा

इसी बीच एक और हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है। ब्लॉकचेन सिक्योरिटी फर्म PeckShield के अनुसार, April 2025 में 18 अलग-अलग क्रिप्टो हैकिंग की घटनाओं में $360 Million की चोरी हुई। यह पिछले महीने के मुकाबले 990% की उछाल है। इसमें सबसे बड़ा मामला एक बुजुर्ग अमेरिकी नागरिक को निशाना बनाकर की गई $330 Million की Bitcoin चोरी का है, जो अब तक की सबसे बड़ी इंडिविजुअल क्रिप्टो चोरी थी।

ऐसे ही मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। हाल ही में निवेशकों से धोखाधड़ी करने के आरोप में अमेरिकी कोर्ट ने Crypto Scam में फंसे Celsius के पूर्व CEO को 12 साल की सजा सुनाई। ये मामले दर्शाते हैं कि जैसे-जैसे क्रिप्टोकरेंसी में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है, वैसे-वैसे धोखाधड़ी करने वाले भी एक्टिव हो रहे हैं, जिससे निवेशकों को ज्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है।

कन्क्लूजन 

यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि एक इंटरनेशनल स्कैम नेटवर्क के बेनकाब होने की शुरुआत है। यह साफ है कि जैसे-जैसे डिजिटल असेट का उपयोग बढ़ रहा है, वैसे-वैसे साइबर क्रिमिनल्स भी ज़्यादा एक्टिव हो रहे हैं। ऐसे में सरकारों, एजेंसियों और आम लोगों, तीनों को मिलकर डिजिटल सतर्कता और कड़े कानूनों की दिशा में कदम उठाना होगा।

यह भी पढ़िए: May 2025 में होने वाले Best Crypto Events के बारे में जानिए
User
Author: Sheetal Bansod

शीतल बंसोड एक क्रिप्टो राइटर हैं, जो ब्लॉकचेन और Web3 जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने में आसान तरीके से प्रस्तुत करने में एक्सपर्ट हैं। लगभग एक वर्ष के अनुभव के साथ, वह SEO-ऑप्टिमाइज्ड ब्लॉग और न्यूज़ आर्टिकल्स लिखती हैं। शीतल की लेखन शैली टेक्निकल और क्रिएटिव अप्रोच का बेहतरीन मिश्रण होती है, जो कठिन विषयों को सरल और पाठकों के लिए आकर्षक बनाती है। 

वह हमेशा ट्रेंड्स और मार्केट मूवमेंट्स के बारे में अपडेट रहती हैं, जिससे उनका कंटेंट हमेशा प्रासंगिक और इनफॉर्मेटिव होता है। क्रिप्टो स्पेस में निरंतर हो रहे बदलावों के बीच, शीतल ने खुद को एक ट्रस्टेड और उभरते हुए राइटर के रूप में स्थापित किया है, जो पाठकों को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करती हैं। 

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.