Crypto Hindi Advertisement Banner

May 2025 में होने वाले Best Crypto Events के बारे में जानिए

Published:May 17, 2025 Updated:May 17, 2025
Author: Ronak Ghatiya
May 2025 में होने वाले Best Crypto Events के बारे में जानिए

May 2025 का थर्ड वीक ग्लोबल फाइनेंस और ब्लॉकचेन इंडस्ट्री के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होने वाला है। इस वीक में 20 मई से 22 मई के बीच न्यूयॉर्क, लंदन, ब्रसेल्स और दुबई जैसे शहरों में कई Crypto Events होने जा रहे हैं, जिनमें डिजिटल एसेट्स, फिनटेक इनोवेशन, Stablecoins और Web3 टेक्नोलॉजी जैसे इम्पोर्टेन्ट सब्जेक्ट्स पर डिस्कशन होगा। इन Crypto Events में दुनिया भर से इन्वेस्टर्स, डेवलपर्स और रेगुलेटर्स पार्टिसिपेट करेंगे और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी के फ्यूचर को आकार देने की दिशा में कदम उठाएंगे।

Top 5 Crypto Events in May 2025

  • DIGITAL ASSETS WEEK NEW YORK

  • Gartner CFO & Finance Executive Conference

  • Digital Euro and Stablecoins 2025

  • Seamless Digital Commerce 2025

  • Avalanche Summit 2025

DIGITAL ASSETS WEEK NEW YORK

  • Location: New York

  • Date: 20 to 21 May 2025

डिजिटल एसेट्स वीक न्यूयॉर्क 2025  एक इम्पोर्टेन्ट इवेंट है जो ट्रेडिशनल फाइनेंस और तेजी से बढ़ते डिजिटल एसेट इकोसिस्टम के बीच ब्रिज बनाने का उद्देश्य रखता है। यह इवेंट 20 से 21 मई 2025 तक न्यूयॉर्क में होने वाला है, जहां इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स, ब्लॉकचेन इनोवेटर्स और रेगुलेटरी एक्सपर्ट्स एक साथ मिलेंगे। यहां टोकनाइजेशन, डिसेंट्रलाइज़्ड फाइनेंस और क्रिप्टो मार्केट के नए ट्रेंड्स पर डिस्कशन किया जाएगा। कीनोट स्पीच, पैनल डिस्कशन और नेटवर्किंग सेशन के जरिए इनोवेशन और कोलैबोरेशन को बढ़ावा मिलेगा। USA के फाइनेंशियल हब में होने वाला यह इवेंट डिजिटल एसेट्स और Blockchain के फ्यूचर को समझने के लिए बेहद इम्पोर्टेन्ट प्लेटफार्म है।

Gartner CFO & Finance Executive Conference
  • Location: National Harbour

  • Date: 20 to 21 May 2025

Gartner CFO & Finance Executive Conference 2025 एक इम्पोर्टेन्ट इवेंट है जो 20 से 21 मई 2025 तक USA में आयोजित होगा। यह इवेंट खासतौर पर उन फाइनेंशियल लीडर्स के लिए है जो अपनी ऑर्गेनाइज़ेशन में चैंज लाना चाहते हैं। इसमें CFOs, फाइनेंस प्रोफेशनल्स और इंडस्ट्री के थॉट लीडर्स शामिल होंगे जो फाइनेंस की नई ट्रेंड्स जैसे AI, ऑटोमेशन, डेटा एनालिटिक्स और स्ट्रैटेजिक डिसीजन मेकिंग पर डिस्कशन करेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य डिजिटल एसेट्स को समझना, ग्रोथ बढ़ाना, रिस्क मैनेज करना और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना है। फाइनेंस की दुनिया में आगे रहने के लिए यह इवेंट बेहद यूसफुल साबित होने वाला है।

Digital Euro and Stablecoins 2025
  • Location: The Merode, BRUSSELS

  • Date: 20 May 2025

Digital Euro and Stablecoins 2025 इवेंट 20 मई 2025 को Brussels Blockchain Week के पार्ट के रूप ब्रसेल्स में आयोजित होने वाला है। इस इवेंट में यूरोपियन डिजिटल करेंसी जैसे डिजिटल यूरो और स्टेबलकॉइन्स पर डिटेल में डिस्कशन होगा। इसमें यूरोपीय सेंट्रल बैंक, दुसरे देशों के सेंट्रल बैंक, टेक कंपनियों और फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स पार्टिसिपेट करने वाले हैं। इवेंट में डिजिटल यूरो की प्लानिंग, स्टेबलकॉइन प्रोजेक्ट्स, टोकनाइजेशन और डेटा सिक्योरिटी जैसे सब्जेक्ट्स पर डिस्कशन होगा। इसमें European Central Bank, SWIFT और Accenture जैसे ऑर्गेनाइजेशन के एक्सपर्ट शामिल होने वाले हैं। यह इवेंट इनोवेशन और रेगुलेशन के बीच बैलेंस पर फोकस्ड होगा।

Seamless Digital Commerce 2025
  • Location: Dubai

  • Date: 20 to 22 May 2025

Seamless Digital Commerce 2025 एक प्रमुख इवेंट है, जो 20 से 22 मई 2025 तक आयोजित होने जा रहा है। यह इवेंट डिजिटल पेमेंट्स, बैंकिंग सॉल्यूशंस और फिनटेक इनोवेशन से जुड़ी कंपनियों, बैंकों और फाइनेंशियल ऑर्गेनाइजेशन को साथ लाने का लक्ष्य रखता है। इस इवेंट में इंडस्ट्री लीडर्स उभरते ट्रेंड्स पर डिस्कशन करने वाले हैं और जिसमे डिजिटल कॉमर्स के फ्यूचर को समझने का मौका मिलेगा। इस इवेंट में शामिल होकर आप फिनटेक इनोवेशन, पेमेंट सिस्टम में अपडेट और डिजिटल इनोवेशन से जुड़ी पर नयी और इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन पा सकते हैं। यह समिट नेटवर्किंग और ग्रोथ अपॉर्चुनिटी के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है, इसमें शामिल होना तो बनता है।

Avalanche Summit 2025
  • Location: London

  • Date: 20 to 22 May 2025

Avalanche Summit 2025 एक प्रमुख इवेंट है जो 20 से 22 मई 2025 तक EMEA एरिया के ब्लॉकचेन डेवलपर्स और इनोवेटर्स को एक साथ लाता है। यह इवेंट Avalanche Blockchain की नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर फोकस्ड है, जिसमें DeFi, NFTs, गेमिंग और Web3 सॉल्यूशंस जैसे सब्जेक्ट्स पर डिस्कशन होगा। इस समिट में इंडस्ट्री लीडर्स के लेक्चर, पैनल डिस्कशन और वर्कशॉप्स शामिल हैं। इसमें शामिल होने पर आपको नेटवर्किंग और कोलैबोरेशन के बेहतरीन अवसर मिलते हैं। अगर आप ब्लॉकचेन के फ्यूचर इनोवेशन का पार्ट बनना चाहते हैं, तो Avalanche Summit 2025 एक सुनहरा मौका है।

कन्क्लूज़न

20 से 22 मई 2025 के बीच होने वाले ये ग्लोबल इवेंट्स ट्रेडिशनल फाइनेंस और डिजिटल इनोवेशन के बीच की डिस्टेंस को कम करने का काम करेंगे। चाहे वह Digital Assets Week, New York हो या Avalanche Summit London, हर आयोजन में नई टेक्नोलॉजी, रेगुलेशन और कोलैबोरेशन पर फोकस रहेगा। इन आयोजनों से यह उम्मीद की जा रही है कि ये फाइनेंशियल सेक्टर में आने वाले बदलावों को बेहतर ढंग से समझने और उनके अडॉप्टेशन का मौका देंगे और आने वाले समय में डिजिटल फाइनेंस को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। ऐसे में इन सभी इम्पोर्टेन्ट इवेंट्स में आपका शामिल होना तो बनता है 

User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.