Best Cryptocurrency in India, Top 5 Crypto Price 27 Nov जाने
Crypto News

Best Cryptocurrency in India, Top 5 Crypto Price 27 Nov जाने

27 नवंबर 2024 को Top 5 Crypto Bitcoin, Ethereum, Dogecoin, Shiba Inu और XRP की कीमतों में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। उदाहरण के लिए, Bitcoin (BTC) ₹78,28,692 के आसपास ट्रेड कर रहा है, जबकि Ethereum (ETH) ₹2,87,333 के स्तर पर है। इन क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप और ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। इस आर्टिकल में जानिए Best Cryptocurrency in India की कीमतें और उनके वर्तमान ट्रेंड्स के बारे में।

Best Cryptocurrency in India, Top 5 Crypto Price 27 Nov को जानिए

  • Bitcoin Price in India 

  • Ethereum Price in India 

  • Dogecoin Price in India

  • Shiba Inu Price in India

  • XRP Price in India

Bitcoin Price in India 

Bitcoin (BTC) खबर लिखे जाने तक $92,713.41 पर ट्रेड कर रही है, जो भारतीय रुपये में लगभग 78,28,692 के आसपास है। पिछले 24 घंटे में Bitcoin Price 2.01% तक घटा है, वहीँ इसकी Market Cap $1.83T तक पहुंच गई है। BTC Trading Volume $91.22B है, जिसमें 24 घंटे में 7.93% की वृद्धि देखी गई है। बता दे कि Bitcoin ने 23 नवंबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई $99,655.50 बनाया था।

Ethereum Price in India 

Ethereum (ETH) खबर लिखे जाने तक $3,402.83 पर ट्रेड कर रहा था, जो भारतीय रुपये में लगभग 2,87,333 के आसपास है। पिछले 24 घंटे में Ethereum की कीमत 0.62% घटी है, जिससे इसकी Market Cap $409.64B तक पहुंच गई है। 24 घंटे का ETH Trading Volume $40.75B है, जिसमें 23.84% की गिरावट देखी गई है।  

Dogecoin Price in India

Dogecoin (DOGE) खबर लिखे जाने तक $0.3886 पर ट्रेड कर रहा था, जो भारतीय रुपये में लगभग 32.81 रूपए के आसपास है। पिछले 24 घंटे में Dogecoin Price 4.59% घटी है, वहीँ इसकी Market Cap $57.10B तक पहुंच गई है। 24 घंटे का DOGE का Trading Volume $8.88B है, जिसमें 9.25% की गिरावट देखने को मिली है।  

Shiba Inu Price in India

Shiba Inu (SHIB) खबर लिखे जाने तक $0.00002436 पर ट्रेड कर रहा था, जो भारतीय रुपये में लगभग 0.0021 रूपए के आसपास है। पिछले 24 घंटे में Shiba Inu की कीमत में 3.70% की गिरावट देखने को मिली, वहीँ इसकी Market Cap $14.36B के आसपास है। 24 घंटे का SHIB Trading Volume $1.05B है, जिसमें 27.71% की गिरावट देखने को मिली है। 

Ripple Price in India

Ripple (XRP) खबर लिखे जाने तक $1.36 पर ट्रेड कर रहा था, जो भारतीय रुपये में लगभग 114.84 रूपए के आसपास है। पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत 5.66% घटी है, जिससे इसकी Market Cap $77.93B के आसपास है। 24 घंटे का XRP Trading Volume $9.28B है, जिसमें 24 घंटे में 13.58% की गिरावट देखी गई है।  

कन्क्लूजन

प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी जैसे  Bitcoin, Ethereum, Dogecoin, Shiba Inu और XRP निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बने हुए हैं। हालांकि, इनकी कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है, जिससे निवेशकों को सतर्क रहकर ही निर्णय लेना चाहिए। 27 नवंबर 2024 तक इन डिजिटल करेंसी की कीमतों और ट्रेडिंग वॉल्यूम में जो बदलाव देखने को मिले हैं, वह दर्शाता है कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है। भविष्य में, सही निवेश रणनीतियों के साथ, इन क्रिप्टोकरेंसी में संभावित लाभ देखा जा सकता है।

About the Author Rohit Tripathi

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें