Deepfake बना नई मुसीबत, हो रहा है कड़ा विरोध
आज कल बॉलीवुड में एक ट्रेंड चल पड़ा है जहाँ आए दिन नए-नए सेलिब्रिटी Deepfake का शिकार बन रहे है। यह Deepfake वीडियो सेलिब्रिटी की छवि बिगाड़ रहे है, जिसके चलते इनका कड़ा विरोध भी हो रहा है फिर भी बॉलीवुड में Deepfake का ट्रेंड रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ और काजोल के बाद, अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक डीपफेक वीडियो का शिकार बन गई हैं। वायरल वीडियो में एक लड़की को नीले रंग का ड्रेस पहने हुए और कैमरे की ओर अश्लील इशारे करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि, ध्यान से देखने पर कोई भी बता सकता है कि वीडियो में दिख रही लड़की आलिया भट्ट नहीं है। अभिनेत्री के चेहरे को किसी और के ऊपर AI की मदद से लगाया गया है। लेकिन इस तरह के वीडियों आए दिन वायरल हो रहे हो जो ना सिर्फ बड़ी हस्तियों बल्कि आम जनता के लिए भी खतरनाक हो सकते है और समाज में बुरा प्रभाव छोड़ते है।
AI के खतरों को देखते हुए ही हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डीपफेक पर चिंता जताई थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि Deepfake भारत के सामने मौजूद बड़े खतरों में से एक है, इसलिए लोगों को इसके बारे में जागरूक करने की जरुरत है। जिसके बाद मोदी सरकार Deepfake को लेकर हरकत में आई और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, सरकारी अधिकारियों और साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों सहित प्रमुख स्टेक होल्डर्स के साथ एक बैठक की। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही Deepfake को रोकने के लिए कानून लाएगी। लेकिन फ़िलहाल के लिए तो Deepfake बॉलीवुड के लिए एक बड़ी परेशानी बन चुका है।
यही नहीं, Deepfake के चलते स्केमर्स कई स्कैम्स को भी अंजाम दे रहे है। इसी के चलते Deepfake के बढ़ते खतरे को जल्द से जल्द रोकने की आवश्यकता है। सरकार को इस मामले में जल्द कोई कानून लाना चाहिए और सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म को भी एक मामले में जरुरी कदम उठाने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़िए : भारत के PM के बाद X के मालिक का Deepfake वीडियो, हुआ स्कैम
यह भी पढ़िए: ग्लोबल फिएट और क्रिप्टो ट्रांजेक्शन के लिए एक गेटवे है Alchemy Payरोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।
रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।
रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.