USA के एक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने Apple को कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट का दोषी मानते हुए उसे Apple Store से सम्बंधित पालिसी बदलने के आदेश दिए हैं। जज ने अपने आदेश में कहा है कि Apple, 2021 में USA के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के द्वारा दिए गए उस निर्णय के खिलाफ काम कर रहा है, जिसमें उसे Apple Ecosystem के बाहर किये जाने वाले किसी भी पेमेंट पर हाई फीस चार्ज करने के लिए प्रतिबंधित किया गया था। 2021 में दिए गए आदेश में कहा गया था कि Apple अपने इकोसिस्टम से बाहर की एप्लीकेशन्स को पेमेंट के लिए Apple का सिस्टम यूज़ करने या In-app Purchase पर 30% तक की हाई फीस चार्ज करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।
कोर्ट के इस निर्णय के बाद Apple यूज़र्स अब एक्सटर्नल लिंक या एक्सटर्नल पेमेंट एप्लीकेशन पर भी कम चार्ज में पेमेंट कर पायेंगे। चूँकि Crypto Applications अपने यूज़र्स को क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और बेचने की सुविधा देती है, इस निर्णय के परिणामस्वरूप एप्पल यूज़र्स को अब एप्पल इकोसिस्टम से बाहर पेमेंट करना भी सस्ता और आसान होगा। इसके कारण अब क्रिप्टो एप्लीकेशन्स अपने एप्पल यूज़र्स को और अधिक सुविधाएं कम दाम में उपलब्ध करवा पाएंगी।
कोर्ट का आदेश आने के बाद Apple ने अपनी इनडायरेक्ट रेस्ट्रिक्शन पालिसी तुरंत समाप्त कर दी है। अब एप्पल यूज़र्स को न तो एक्सटर्नल लिंक पर पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा फीस देनी होगी और न ही अपने इकोसिस्टम के बाहर की एप्लीकेशन्स को एप्पल पेमेंट एप्लीकेशन का उपयोग बाध्यकारी होगा। एप्पल यूज़र्स अब नोमिनल फीस में ही अपने NFTs Collection को बाहरी लिंक से जोड़ पायेंगे और इनकी खरीद बिक्री कर पाएंगे।
अमेरिकी कोर्ट का यह निर्णय पेमेंट एप्लीकेशन्स, खासकर क्रिप्टो एप्लीकेशन्स के लिए एक बड़ा और राहत भरा कदम साबित हुआ है। Apple द्वारा लंबे समय से लागू की जा रही पेमेंट संबंधी सख्त नीतियों से अब यूज़र्स को स्वतंत्रता मिल गई है। इससे क्रिप्टो ऐप्स को अपने यूज़र्स को बेहतर, अफोर्डेबल और फ्लेक्सिबल सर्विस देने का मौका मिलेगा। NFTs और अन्य डिजिटल एसेट्स की खरीद-बिक्री अब Apple Ecosystem के बाहर भी सुगमता से हो सकेगी। इस फैसले से यह साफ संकेत मिलता है कि डिजिटल बाजार में मोनोपॉली के खिलाफ ज्यूडिशियल इंटरफेयर जरूरी और प्रभावशाली हो सकता है।
अगर आप इसी तरह क्रिप्टो मार्केट के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो, आप हमारे Nft News, Crypto Exchanges और Altcoinb News सेक्सन में जा सकते हैं। जहाँ Ethereum पर नया Layer-2 Rollup Solution, Ethereum R1 हुआ लॉन्च जैसी नई ख़बरें पढ़ने को मिलेगी।
यह भी पढ़िए: Hyperledger Projects के बारे में डिटेल में जानिएरोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें।
रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.