Crypto Hindi Advertisement Banner

Ethereum पर नया Layer-2 Rollup Solution, Ethereum R1 लॉन्च

Published:May 03, 2025 Updated:May 03, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Ethereum पर नया Layer-2 Rollup Solution, Ethereum R1 लॉन्च

लगातार आ रहे नकारात्मक रुझानों के बीच Ethereum के लिए एक राहत भरी खबर आई है। Ethereum Ecosystem के इंडिपेंडेंट डेवलपर्स ने इसकी स्केलिंग प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए एक नया Layer 2 Rollup Solution लॉन्च किया है, जिसे Ethereum R1 नाम दिया गया है। इस नयी Layer 2 को पूरी तरह से डोनेशन के द्वारा फंड किया जाएगा। इसके साथ ही डेवलपर्स ने स्पष्ट किया है कि इसका कोई टोकन नहीं होगा।

क्या है Ethereum R1 Layer 2 Rollup Solution का उद्देश्य

डेवलपर्स के अनुसार, वर्तमान में Ethereum पर जो भी Layer 2 Blockchain काम कर रही हैं वे इसके स्केलिंग सॉल्यूशन की बजाए नयी लेयर की तरह है। प्राइवेट ऑनरशिप, ऑपेक गवर्नेंस और सेंट्रलाइज्ड लीडरशिप के कारण वे एक कमोडिटी की बजाए प्राइवेट कार्टेल में बदल गयी है। Ethereum R1 के डेवलपर्स इसे बस एक नार्मल कमोडिटी की तरह डेवलप करना चाहते हैं, जिस पर कोई भी डेवलपर बिना किसी सेंसरशिप के अपना काम कर सके और Ethereum की सिक्योरिटी और प्राइवेसी का लाभ उठा सके। 

कैसे Ethereum R1 दुसरे Ethereum Layer 2 Blockchains से अलग है

Ethereum पर बने अधिकांश Layer 2 Blockchains जैसे Polygon, Arbitrum, Optimism के अपने टोकन है। इनकी ओनरशिप ही Blockchains की गवर्नेंस और प्लानिंग को कण्ट्रोल करती है। इन अन्य सभी Scalability Solutions से इतर Ethereum R1 बिना किसी टोकन, प्राइवेट सेल और सेंट्रलाइज्ड लीडरशिप के केवल डोनेशन पर काम करेगा। जिसके कारण इसकी न्यूट्रिलिटी बनी रहेगी। डेवलपर्स ने स्पष्ट किया है कि 2030 तक इसकी सभी फीस बर्न कर दी जायेगी। जिससे कि इसकी कम्युनिटी ओनरशिप सही मायनों में बनी रहे।

क्या Ethereum R1 हो सकता है गेम चैन्जर 

Ethereum लगातार अपनी इंटरनल प्रॉब्लम जैसे स्लो ट्रांजैक्शन स्पीड, हाई गैस फीस और लो स्कैलेबिलिटी से जूझ रहा है। जिसके कारण इसके लिए मार्किट सेंटिमेंट कमजोर होता जा रहा है। वर्तमान में Ethereum और Bitcoin का मार्किट शेयर रेश्यो पिछले 5 साल के लोएस्ट लेवल पर है। ऐसे कठिन समय में आया यह स्कैलेबिलिटी सॉल्यूशन Ethereum के लिए पॉजिटिव सेंटिमेंट तो मार्केट में जरुर लाएगा। Ethereum R1, Vitalik Buterin के हाल ही में आये उस बयान को रिसेम्बल करता है जिसमें उन्होंने कहा था कि अच्छी सोच ही Ethereum App layer को बेहतर बना सकती है।    

कन्क्लूज़न

Ethereum R1 एक ऐसा Layer 2 Rollup Solution है जो Ethereum की स्केलेबिलिटी समस्याओं का समाधान बिना किसी टोकन, प्राइवेट इन्वेस्टमेंट या सेंट्रलाइज्ड गवर्नेंस के करना चाहता है। यह पूरी तरह से डोनेशन आधारित और ओपन-सोर्स दृष्टिकोण के साथ डेवलप किया जा रहा है, जो इसे बाकी Layer 2 सॉल्यूशन्स से अलग बनाता है। Ethereum की मौजूदा समस्याओं और मार्केट में गिरते सेंटिमेंट के बीच Ethereum R1 एक नई उम्मीद बनकर उभरा है। अगर यह प्रोजेक्ट अपनी न्यूट्रल और कम्युनिटी-सेंट्रिक अप्रोच पर कायम रहता है, तो यह Ethereum Ecosystem में एक पॉजिटिव टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।

यह भी पढ़िए: Kraken Exchange के रेवेन्यू में दिखा 19% का उछाल
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.