क्रिप्टो वर्ल्ड में साइबर क्राइम की एक और घटना सामने आई है। इस बार इसका शिकार बना है Ethereum का लेयर 2 सॉल्यूशन, ZKsync। हाल ही में आई अपडेट के अनुसार ZKsync का X अकाउंट हैक करके मैलिशियस Airdrop के जरिये फिशिंग की कोशिश की गयी। हालांकि अब ZKsync को अपने अकाउंट का कंट्रोल वापस मिल गया है और हैकर द्वारा की गयी सभी पोस्ट डिलीट कर दी गयी है।
ZKsync और Matter Labs द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि 12 मई को उनका X अकाउंट हैक कर लिया गया। हैकर ने इसके बाद अकाउंट से SEC से जुड़े भ्रामक अपडेट पोस्ट किये और साथ ही मैलिशियस Airdrop की लिंक शेयर करके फिशिंग अटैक लांच करने का प्रयास किया। इस अटैक के बाद ZKsync के नेटिव टोकन ZK की वैल्यू 5% गिर गयी। हालांकि अभी तक हैकर द्वारा लांच किये गए फिशिंग अटैक से प्रभावित किसी विक्टिम की जानकारी नहीं सामने आई है।
ZKsync अप्रैल 2025 में भी हैकिंग का शिकार हो चुका है, तब हैकर ने इसके Airdrop स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट फंड का यूज़ करके 111 मिलियन टोकन मिंट कर लिए थे। इस हमले में ZKsync को 5 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था। हालांकि बाद में हैकर ने मिंट किए गए 90% टोकन वापस लौटा दिए थे। इस घटना के बाद से ZK Token Price पिछले एक महीने में 30% से ज्यादा बढ़ चुकी है।
यह Ethereum का एक लेयर 2 स्केलिंग सॉल्यूशन है, जो Ethereum की प्राइवेसी और डिसेंट्रलाइजेशन की कोर वैल्यू से कॉम्प्रोमाइज किये बिना फ़ास्ट और स्केलेबल सर्विस प्रोवाइड करता है। यह स्केलेबिलिटी बढ़ाने के लिए Zero Knowledge Ecosystem का यूज़ करता है। इसका नेटिव टोकन ZK है, जो लगभग सभी बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म पर लिस्टेड है।
ZKsync पर हालिया साइबर हमला क्रिप्टो स्पेस में बढ़ते सुरक्षा खतरों की एक और चेतावनी है। भले ही प्रोजेक्ट ने स्थिति को जल्दी कंट्रोल में ले लिया और हैकर की सभी भ्रामक पोस्ट डिलीट कर दीं, लेकिन इस तरह की घटनाएं यूज़र्स के भरोसे को प्रभावित कर सकती हैं। यूज़र्स के लिए यह जरूरी है कि वे किसी भी अनजान लिंक और सस्पिशियस Airdrop से दूर रहें और केवल ऑफिशियल चैनल्स पर ही भरोसा करें। आने वाले समय में ZKsync की रिस्पॉन्सिबल हैंडलिंग और सिक्योरिटी में सुधार ही इसके लॉन्गटर्म फ्यूचर को तय करेंगे।
यह भी पढ़िए: Coinbase बना S&P 500 में शामिल होने वाला पहला क्रिप्टो फ़र्मरोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें।
रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.