Crypto Hindi Advertisement Banner

Coinbase बना S&P 500 में शामिल होने वाला पहला क्रिप्टो फ़र्म

Published:May 13, 2025 Updated:May 13, 2025
Author: sakshi modi
Coinbase बना S&P 500 में शामिल होने वाला पहला क्रिप्टो फ़र्म

लोकप्रिय क्रिप्टो एक्सचेंज Coinbase ने क्रिप्टो इंडस्ट्री में एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है और अब  Coinbase S&P 500 Index का हिस्सा बनने जा रहा है। यह इंडेक्स अमेरिका के टॉप 500 पब्लिकली ट्रेडेड कंपनियों की लिस्ट है, जिसे S&P Global नामक फाइनेंशियल इंटेलिजेंस फर्म तैयार करती है। Coinbase इस लिस्ट में Discover Financial Services (DFS) की जगह लेगा, जिसे जल्द ही Capital One Financial Corp द्वारा अक्वायर किया जा रहा है।

Coinbase 19 मई से इस इंडेक्स का हिस्सा बन जाएगा । यह कदम न सिर्फ कंपनी के लिए नहीं बल्कि पूरी क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा माइलस्टोन माना जा रहा है। Coinbase के CEO Brian Armstrong ने इसे क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक हिस्टोरिकल अचीवमेंट  बताया और कहा कि, “यह माइलस्टोन उन सभी के विश्वास का प्रतीक है जिन्होंने क्रिप्टो को फ्यूचर के रूप में देखा रिटेल इन्वेस्टर हों या इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर, एम्प्लाय या पार्टनर। अब यह साफ है, क्रिप्टो यहां रहने के लिए आया है।

Coinbase ने इस अचीवमेंट के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सभी सपोर्टर और यूज़र्स का धन्यवाद किया। इस खबर के सामने आने के बाद Web3 कम्युनिटी से भी काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। MicroStrategy के Michael Saylor समेत कई प्रमुख क्रिप्टो समर्थकों ने भी इस मौके को खास बताया।

मार्केट में COIN शेयरों की डिमांड में भी आ सकता है उछाल

Coinbase की यह अचीवमेंट केवल प्रतिष्ठा की बात नहीं है, बल्कि इसका इकोनॉमिक इम्पैक्ट भी देखने को मिलेगा। चूंकि अब Coinbase S&P 500 का हिस्सा बन रहा है और सभी index-tracking funds को कंपनी के शेयर (COIN) को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना होगा। इससे आगे फ्यूचर में Coinbase के शेयर में डिमांड में जबरदस्त वृद्धि देखी जा सकती है। फिलहाल, Nasdaq पर COIN शेयर का प्राइस $207.22 (लगभग ₹17,600) चल रहा है।

गौरतलब है कि Coinbase अप्रैल 2021 में पब्लिक कंपनी बनी थी और तब से लेकर अब तक इसने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। S&P 500 में शामिल होने के अलावा Coinbase पहले से ही अमेरिका के क्रिप्टो टास्क फोर्स के साथ मिलकर Web3 रेगुलेशन तैयार करने में कोलेबोरेशन कर रही है।

भारत की बात करें तो 2025 में Coinbase की भारत में वापसी होगी, जिसके लिए इसने भारत की Financial Intelligence Unit (FIU-IND) के साथ अपना रजिस्ट्रेशन फिर से पूरा कर लिया है और अब वह इंडियन मार्केट में दोबारा एक्टिव होने वाला है।

S&P 500 में अन्य क्रिप्टो-संबंधित कंपनियां

हालांकि Coinbase S&P 500 में जगह बनाने वाली पहली प्योर क्रिप्टो कंपनी है, लेकिन इसके अलावा कुछ फिनटेक कंपनियां जो क्रिप्टो सेक्टर से जुड़ी हैं, पहले से ही इस इंडेक्स का हिस्सा हैं। इनमें प्रमुख नाम है Jack Dorsey की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Block। परंतु Coinbase की मौजूदगी इस बात को कन्फर्म करती है कि अब मेनस्ट्रीम के फाईनेंशियल वर्ल्ड में क्रिप्टो को सीरियसली लिया जा रहा है।

यह कदम न केवल Coinbase नहीं बल्कि पूरी क्रिप्टो इंडस्ट्री को नई पहचान देने वाला है और इससे ग्लोबल इन्वेस्टर्स को भी क्रिप्टो में अधिक भरोसा मिलेगा।

कन्क्लूजन 

Coinbase का S&P 500 Index में शामिल होना न केवल कंपनी के लिए, बल्कि पूरी क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी अचीवमेंट है। यह दर्शाती है कि क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी अब मेनस्ट्रीम के फाईनेंशियल सिस्टम का हिस्सा बनने लगी है। ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स, फंड हाउस और इंस्टीट्यूट अब क्रिप्टो को एक सिरियस और लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन मानने लगे हैं। इससे मार्केट में Coinbase के शेयरों की डिमांड भी बढ़ेगी और इससे कंपनी की वैल्यूएशन को भी मजबूती इसके साथ ही अगर आप Coinbase से सम्बंधित और भी ख़बरें पढ़ना चाहते है तो, हमारे Crypto Exchanges सेक्शन पर जाकर जान सकते है, जहाँ आपको Coinbase देगा नॉनस्टॉप BTC, ETH Futures ट्रेडिंग सुविधा इस तरह की नई जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़िए: J&K में संदिग्ध Crypto Transactions पर सरकार की नजर
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.