Crypto Hindi Advertisement Banner

Ripple के RLUSD के साथ Banxa ने बढ़ाया Stablecoin सपोर्ट

Published:May 17, 2025 Updated:May 18, 2025
Author: sakshi modi
Ripple के RLUSD के साथ Banxa ने बढ़ाया Stablecoin सपोर्ट

क्रिप्टोकरेंसी और फिनटेक की दुनिया में एक बड़ी अनाउंसमेंट करते हुए, Banxa ने Ripple के नए USD-बैक्ड स्टेबलकॉइन RLUSD को अपने प्लेटफॉर्म पर एड कर लिया है। इस इंटीग्रेशन के जरिए अब यूज़र्स RLUSD को आसानी से खरीद सकते है और बेच सकते हैं, वो भी बैंक ट्रांसफर, क्रेडिट कार्ड या अन्य लोकल पेमेंट ऑप्शन के जरिए। यह कदम न केवल Banxa के नेटवर्क को स्ट्रांग करेगा, बल्कि Stablecoin के फ्यूचर को नया आयाम देने में भी मदद करेगा।

RLUSD है डिजिटल फाइनेंस की नई पहचान 

Ripple द्वारा लॉन्च किया गया RLUSD एक USD-बैक्ड स्टेबलकॉइन है, जो 1:1 अमेरिकन डॉलर और कैश जैसे रिजर्व से सपोर्टेड है। इसका उद्देश्य यूज़र्स को एक रिलायबल, स्टेबल और फ़ास्ट ट्रांजैक्शन एक्सपीरियंस देना है। RLUSD को खासतौर पर रियल-वर्ल्ड में उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है, जैसे की पेमेंट, इंटरनेशनल एक्सचेंज, ऑफ-रैंप और ट्रेडिंग कोलैटरल के तौर पर उपयोग किया जा सके।

Banxa के जरिए इस स्टेबलकॉइन को न केवल खरीदा और बेचा जा सकता है, बल्कि इसकी पहुंच Banxa के कॉम्प्रिहेंसिव पार्टनर नेटवर्क (जैसे वॉलेट्स, एक्सचेंज और dApps) तक भी हो गई है। इसका मतलब है कि अब RLUSD को ज्यादा लिक्विडिटी और एक्सेसिबिलिटी मिलेगी, जिससे ग्लोबल लेवल पर क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग में आसानी आएगी।

Banxa के CEO Holger Arians ने कहा, “Stablecoins क्रिप्टो इकोसिस्टम में एक अहम भूमिका निभाते हैं। हमारा उद्देश्य ट्रेडिशनल फाईनेंस को डिजिटल एसेट्स से जोड़ना है और RLUSD के साथ हमारी यह जर्नी और स्ट्रांग होती है।”

ग्लोबल एक्सपांशन और रेगुलेटरी ट्रस्ट के साथ शुरू हो रहा है नया चैप्टर 

Banxa पिछले कुछ सालों से खुद को एक ट्रस्टेड क्रिप्टो इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर के रूप में एस्टेब्लिश कर चुका है और रेगुलेटरी कंप्लायंस और आसान फिएट-टू-क्रिप्टो कन्वर्जन ही कंपनी की खासियत है। वहीं ग्लोबल कंपनियों के लिए यह काफ़ी जरूरी है, जो टेक्निकल प्रॉब्लम के बिना अपने कस्टमर्स को क्रिप्टोकरेंसी से जोड़ना चाहती हैं।

RLUSD को जोड़ने के साथ ही Banxa यह भी संकेत दे रहा है कि वह Stablecoin मार्केट के फ्यूचर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है। जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट की डिमांड बढ़ रही है, वैसे-वैसे रेगुलेटेड और ट्रस्टेड सॉल्यूशन की जरूरत भी बढ़ रही है और RLUSD के साथ Banxa इस डिमांड को पूरा करने के लिए तैयार दिखता है।

इस इंटीग्रेशन से कंज्यूमर्स और बिजनेस दोनों को लाभ होगा। अब RLUSD का उपयोग अधिक सेफ, एक्सेसिबल और आसान होगा और वो भी एक ऐसे प्लेटफॉर्म के जरिए जो रेगुलेटरी और ग्लोबल नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

कन्ल्चुजन 

Banxa और Ripple के बीच यह पार्टनरशिप डिजिटल फाइनेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। RLUSD जैसे USD-बैक्ड स्टेबलकॉइन को सपोर्ट करके Banxa न केवल क्रिप्टोकरेंसी उपयोग को आसान और सेफ बना रहा है, बल्कि इसे बिजनेस ट्रांजेक्शन के लिए भी अधिक उपयोगी बना रहा है। यह कोलेबोरेशन ट्रेडिशनल फाईनेंस और डिजिटल एसेट्स के बीच की दूरी को कम करने का काम करेगा। रेगुलेटरी कंप्लायंस, फ़ास्ट ट्रांजैक्शन और ग्लोबल एक्सेस जैसे फीचर्स RLUSD को एक ट्रस्टेड ऑप्शन बनाते हैं। यह पहल Stablecoin को मेनस्ट्रीम में लाकर यूज़र्स और बिजनेस दोनों के लिए प्रॉफिटेबल साबित होगी।

यह भी पढ़िए: Coinbase Hack Update, Sequoia Capital Executive भी बने शिकार
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.