Crypto Hindi Advertisement Banner

भारत में Binance की हुई वापसी, लोकल एक्सचेंजों पर क्या होगा इसका असर

Published:April 10, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Rohit Tripathi
भारत में Binance की हुई वापसी, लोकल एक्सचेंजों पर क्या होगा इसका असर

भारत की क्रिप्टो करेंसी इंडस्ट्री में एक बड़ा मोड़ देखने को मिला है, जो भारतीय क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। दरअसल दो ग्लोबल एक्सचेंज Binance और KuCoin ने देश की Financial Intelligence Unit (FIU) के साथ अपनी रजिस्ट्रेशन  प्रोसेस सफलतापूर्वक पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही KuCoin ने 35.5 लाख रुपये (लगभग $ 43,000) का जुर्माना अदा किया है, जिसके बाद इसकी वेबसाइट प्रतिबंध हटा दिया गया है, हालाँकि Binance के लिए अभी भी जुर्माना की राशी तय किया जाना बाकि है लेकिन एसी अटकलें लगाई जा रही है Binance पर $ 2 मिलियन तक का जुर्माना लग सकता है। 

48 क्रिप्टो यूनिट हुए FIU में रजिस्टर 

इसी के साथ अब कुल 48 क्रिप्टो यूनिट अब भारत के Prevention of Money Laundering Act के तहत रिपोर्टिंग यूनिट के रूप में रजिस्टर हो गई हैं। वहीं Kraken, Gemini और Gate.io जैसे अन्य प्लेटफार्मों की रेगुलेटर से बातचीत शुरू हो गई है। इस बीच, OKX और Bitstamp ने इंडियन मार्केट को अलविदा कहने की घोषणा की है। बता दें कि कुछ महीनो पहले भारत सरकार ने 9 विदेशी एक्सचेंजों पर सख्त करवाई की थी। जिसके बाद इन 9 एक्सचेंजों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया था। जिसमें Binance, Kucoin, Gate।io, Bittrex, Bitstamp, Huobi, Kraken, MEXC Global और Bitfinex जैसे बड़े नाम शामिल थे। जिसमें Kucoin और Binance वापसी करने वाले पहले एक्सचेंज है।

भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंजों पर क्या होगा इसका असर 

बैन से पहले, Binance के पास एक बड़ा मार्केट शेयर था, जो लगभग 90% था। ऐसे में Binance की वापसी भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए चुनोती खड़ी कर सकती है। बता दें कि FIU के द्वारा ग्लोबल एक्सचेंज के बैन से भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंजों को काफी फायदा हुआ था और इनके ट्रेडिंग वोल्यूम में बड़ा उछाल देखने को मिला था। साथ ही ऑफ़ शोर क्रिप्टो एक्सचेंजों में चले गए भारतीय यूजर्स ने भी भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंजों की और रुख किया था। लेकिन Binance और KuCoin की वापसी से भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंजों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 इसके साथ ही Binance सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है जो ग्लोबल रिच, एडवांस्ड ट्रेडिंग ऑप्शन्स, कम फीस और एजुकेशनल रिसोर्स के साथ ही कई क्रिप्टो करंसी में निवेश के लिए बहुत सारी सुविधाएँ देता है, जो इसे भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज की तुलना में एक बेहतर एक्सचेंज बनाता है। ऐसे में Binance की वापसी के बाद जाहिर है कि इन्डियन क्रिप्टो यूजर Binance की और रुख कर सकते है, जिससे यह फिर से बड़े मार्केट शेयर के साथ इंडियन क्रिप्टो मार्केट में अपना डोमिनेंस बना सकता है, जिससे भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए चुनौती खड़ी हो सकती है।   

यह भी पढ़िए : Binance ने लिया सबक, दूर करेगा अपना प्राइम ब्रोकरेज लूपहोल

यह भी पढ़िए: अपनी ही फर्म से CEO के पद से निकाले गए CZ, जानिए क्या रहे कारण
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.