Crypto Hindi Advertisement Banner

Bitcoin Mining Hashpower पहुँची नए माइलस्टोन के करीब

Published:April 28, 2025 Updated:April 28, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Bitcoin Mining Hashpower पहुँची नए माइलस्टोन के करीब

Bitcoin Mining Network जल्द ही एक ऐतिहासिक माइलस्टोन छूने जा रहा है। डिजिटल एसेट इन्वेस्टमेंट फर्म Coinshares की नई रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2025 तक Bitcoin Network Hashpower 1 Zettahash Per Second तक पहुँच सकता है। 

1 Zettahash का माइलस्टोन: क्या है इसके मायने और आगे क्या?

Bitcoin Network Hashpower का 1 Zettahash Per Second का स्तर छूना दर्शाता है कि Bitcoin Network अब इतना मजबूत हो चुका है कि उस पर बड़े पैमाने पर अटैक (जैसे 51% Attack) करना लगभग नामुमकिन हो गया है।

यह माइलस्टोन कई मायनों में महत्वपूर्ण है:

  • नेटवर्क सिक्योरिटी: जितनी ज्यादा हैशपावर होगी, उतना अधिक सिक्योर और डिसेंट्रलाइज नेटवर्क होगा।

  • माइनिंग इंडस्ट्री का भरोसा: माइनर्स भारी इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, जो Bitcoin के फ्यूचर को लेकर बढ़ता कॉन्फिडेंस दिखाता है।

  • टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट: 1 ZH/s तक पहुँचना यह भी दर्शाता है कि माइनिंग हार्डवेयर की टेक्नोलॉजी बहुत तेज़ी से डेवलप हो रही है।

आगे क्या?

आने वाले समय में माइनिंग कॉम्पिटिशन और तेज़ होगा क्योंकि ज्यादा माइनर्स एडवांस्ड मशीनों के साथ जुड़ेंगे। एनर्जी कंसम्पशन का मुद्दा फिर से बहस का विषय बन सकता है, जिससे ग्रीन एनर्जी बेस्ड माइनिंग पर जोर बढ़ेगा। Bitcoin की सिक्योरिटी और ग्लोबल एक्सेप्टेंस और मजबूत होगी। Coinshares का मानना है कि 2027 तक Bitcoin Network Hashpower, 2.0 Zettahash तक पहुँच सकती है यानी अभी ये सफर बस शुरू हुआ है।

अगर आप विस्तार से जानना चाहते है कि Bitcoin Mining क्या है, तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Hashpower क्या होती है?

Hashpower यानी नेटवर्क की कंप्यूटिंग ताकत। Bitcoin Network में हजारों माइनर्स लगातार नए ट्रांजैक्शन्स को वेरिफाई करने और नए ब्लॉक्स बनाने के लिए कॉम्प्लेक्स मैथमैटिकल प्रॉब्लम्स को सोल्व करते हैं। Hashpower जितनी ज्यादा होती है, नेटवर्क उतना ही सिक्योर और फास्ट हो जाता है।

क्या हैशपावर बढ़ने से Bitcoin की ट्रांजैक्शन स्पीड भी बढ़ेगी?

Bitcoin Network Hashpower का बढ़ना सीधे तौर पर ट्रांजैक्शन स्पीड को प्रभावित नहीं करता। Bitcoin का प्रोटोकॉल ऐसा डिजाइन किया गया है कि औसतन हर 10 मिनट में एक नया ब्लॉक बनाया जाता है, चाहे नेटवर्क की कंप्यूटिंग ताकत (Hashpower) कितनी भी बढ़ जाए।

अगर माइनिंग पावर बहुत तेजी से बढ़ती है, तो Bitcoin का "Difficulty Adjustment" सिस्टम खुद को एडजस्ट कर लेता है, जिससे ब्लॉक बनने का टाइम स्टेबल रहे। इसका मतलब यह है कि हैशपावर में बढ़ोतरी से नेटवर्क ज्यादा सिक्योर और मजबूत होता है, लेकिन ट्रांजैक्शन स्पीड वही बनी रहती है। Bitcoin में ट्रांजैक्शन स्पीड बढ़ाने के लिए अलग टेक्नोलॉजी जैसे Lightning Network का इस्तेमाल किया जाता है।

कन्क्लूज़न

Bitcoin Network Hashpower का 1 Zettahash तक पहुँचना न केवल क्रिप्टो वर्ल्ड के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है, बल्कि यह पूरे क्रिप्टो इकोसिस्टम में बढ़ते ट्रस्ट को भी है। हालांकि माइनर्स को हैश प्राइसेज में संभावित गिरावट का सामना करना पड़ सकता है, फिर भी तेजी से बढ़ती नेटवर्क सिक्योरिटी और माइनिंग इन्वेस्टमेंट यह संकेत देते हैं कि Bitcoin की फंडामेंटल स्ट्रेंथ पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो रही है।

Coinshares की रिपोर्ट एक बार फिर साबित करती है कि Bitcoin माइनिंग केवल एक इंडस्ट्री नहीं, बल्कि एक तेजी से उभरता हुआ ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर बनता जा रहा है।

यह भी पढ़िए: Airdrop Alert, 28 April के Top 5 Crypto Airdrop को जानिए
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.