ग्लोबल क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म Bybit ने अपने यूज़र्स को एक नयी सौगात दी है। इसका टोकन लॉन्चिंग प्लेटफार्म Megadrop शुरू किया है, जो यूज़र्स को अपनी क्रिप्टोकरेंसी सेव करने के बदले कमाई करने का मौका देता है। Bybit के अनुसार, यह प्लेटफार्म अब लाइव हो चुका है और यह नए और पुराने दोनों यूज़र्स के लिए अवेलेबल है।
Megadrop Platform यूज़र्स को दो तरह से अर्निंग बढ़ाने का मौका देता है। यूज़र्स को इसके लिए Bybit के फिक्स्ड टर्म सेविंग प्लान्स को सब्सक्राइब करना होगा, जिसके बदले में उन्हें इंटरेस्ट मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें Megadrop Platform के ज़रिये उनकी सेविंग के अनुपात में Free Airdrop के रूप में क्रिप्टो प्राप्त होंगे।
Megadrop Platform पर पहला इवेंट OBOL लाइव हो गया है। इस इवेंट में 5 मई तक पार्टिसिपेट किया जा सकता है। इसके साथ ही यूज़र्स के लिए सिंपल एजुकेशन टास्क भी शुरू किए जायेंगे, जिनको कम्प्लीट करने पर उन्हें रिवॉर्ड प्राप्त होगा। इससे पहले Bybit ने ट्रेडर्स के लिए $250k Prize Reward Launch किया था, जो 19 मई तक चलेगा।
Bybit ने स्पष्ट किया है कि Megadrop Platform से अर्न करने के लिए यूज़र्स को नए टोकन खरीदने की जरुरत नहीं है। वे अपने पुराने टोकन को ही सेविंग प्लान्स में लगा सकते हैं। हालांकि MNT, USDT, USDC और BBSOL Token ही इस प्लान में उपयोग किए जा सकेंगे।
अगर आप जानना चाहते हैं कि ByBit से Crypto Withdraw कैसे करें, तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
इससे पहले Binance भी अपना टोकन लॉन्चिंग प्लेटफार्म Megadrop लॉन्च कर चुका है। यह प्लेटफार्म एक्टिव यूज़र्स को Web3 Projects तक एक्सेस देता है। जिससे यूज़र्स को टोकन की लिस्टिंग से पहले ही प्रोजेक्ट से जुड़ने और टोकन मिंट करने का मौका मिलता है। हाल ही में Binance Megadrop ने अपना चौथा Megadrop Project, KernelDAO (KERNEL) लॉन्च किया है।
Bybit का Megadrop Platform क्रिप्टो यूज़र्स के लिए एक नया और इनोवेटिव कमाई का ज़रिया बनकर सामने आया है। यह प्लेटफार्म न सिर्फ टोकन सेविंग्स को इनकम में बदलने का अवसर देता है, बल्कि यूज़र्स को Web3 दुनिया के नए प्रोजेक्ट्स से समय रहते जुड़ने का भी मौका देता है। Binance Megadrop से अलग, Bybit Megadrop में टोकन खरीदना जरुरी नहीं है, जिससे यह सभी प्रकार के इन्वेस्टर्स को आकर्षित करेगा। Megadrop जैसे प्लेटफार्म भविष्य में क्रिप्टो अडॉप्शन को गति देने के साथ-साथ, यह सामान्य इन्वेस्टर्स को भी नए इनोवेशन्स को लेकर अवेयर करेगा। क्योंकि क्रिप्टो की दुनिया में इनोवेशन तो रोजमर्रा की बात हो गयी है।
यह भी पढ़िए: इस Crypto Platform ने क्यों किया अपने को-फाउंडर को सस्पेंड?रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें।
रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.