Crypto Hindi Advertisement Banner

इस Crypto Platform ने क्यों किया अपने को-फाउंडर को सस्पेंड?

Published:May 02, 2025 Updated:May 03, 2025
Author: sakshi modi
इस Crypto Platform ने क्यों किया अपने को-फाउंडर को सस्पेंड?

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एक बड़ी खबर सामने आई है। Movement Network की पेरेंट कंपनी Movement Labs ने अपने को-फाउंडर Rushi Manche को सस्पेंड कर दिया गया है। यह फैसला MOVE Token को लेकर उठे विवाद और मार्केट-मेकिंग घोटाले के चलते लिया गया है।

यह डिसीजन तब आया जब कुछ ही घंटे पहले लोकप्रिय Crypto Exchange Coinbase ने MOVE Token को अपने प्लेटफॉर्म से डीलिस्ट कर दिया है। इस कंट्रोवर्सी का सेंटर बना है एक सस्पिशियस मार्केट मेकर, जिसने आरोपों के अनुसार, दिसंबर में Movement Crypto Airdrop के समय करीब 38 मिलियन डॉलर के MOVE Token मार्केट में डंप कर दिए थे।

Movement Labs ने X पर पोस्ट कर इसे कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा, “यह फैसला मौजूदा घटनाओं और Groom Lake द्वारा चल रही थर्ड पार्टी के रिव्यू के देखते हुए लिया गया है, जो ऑर्गेनाइजेशन की गवर्नेंस और मार्केट मेकर से जुड़ी हालिया घटनाओं की इन्वेस्टिगेशन कर रही है।”

Rentech की डील बनी विवाद का बड़ा कारण

CoinDesk की रिपोर्ट के अनुसार, Rushi Manche की लीडरशिप में Movement Labs ने Rentech नामक कंपनी के साथ एक मार्केट-मेकिंग बांड साइन किया था। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Rentech को Web3Por की एक सहायक कंपनी के रूप में गलत तरीके से प्रेजेंट किया गया था।

इस समझौते के अनुसार, Rentech को MOVE Token की टोटल सप्लाई का लगभग 5% हिस्सा सौंपा गया था और Rentech को टोकन के प्राइस को $5 बिलियन तक पहुंचाने और फिर उसे बेचकर प्रॉफिट शेयर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। वहीं इस प्रकार की एक्टिविटी को क्रिप्टो मार्केट में “पंप एंड डंप स्कीम” के रूप में जाना जाता है, जो न केवल इललीगल है बल्कि इन्वेस्टर्स के विश्वास को भी कम करती  है।

इस कंट्रोवर्सी के बाद से MOVE Token Price में बड़ी गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटों में टोकन के  प्राइस में लगभग 22% की गिरावट दर्ज की गई है और न्यूज़ लिखे जाने के समय MOVE टोकन $0.1950 के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो कि इसके दिसंबर में छुए गए ऑल टाइम हाई से 86% नीचे है।

Crypto इन्वेस्टर्स के लिए चेतावनी: पारदर्शिता और सुरक्षा का समय

यह घटना दर्शाती है कि क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स में ट्रांसपेरेंसी और सही गवर्नेंस कितना ज़रूरी है। Movement Labs ने शुरुआत में जिस तरीके से मार्केट मेकर से डील की, उससे कई इन्वेस्टर्स को बड़ा नुकसान हुआ है और इस घटना से यह साफ है कि किसी भी प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने से पहले उसके टीम के बैकग्राउंड, टोकन इकोनॉमिक्स और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर रिसर्च करना बहुत ज़रूरी है।

कन्क्लूजन 

Movement Labs के को-फाउंडर Rushi Manche को सस्पेंड करना यह दर्शाता है कि कंपनी इस क्राइसिस को सीरियसली ले रही है और ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने के लिए कदम उठा रही है। हालांकि अभी Groom Lake की जांच पूरी नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती कार्रवाई से संकेत मिलते है कि ऑर्गेनाइजेशन विश्वास को फिर से बनाने का प्रयास कर रहा है। आने वाले दिनों में यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि यह केस क्रिप्टोकरेंसी मार्केट और MOVE Token के फ्यूचर पर क्या असर डालता है। अगर आप इसी तरह क्रिप्टो मार्केट के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो, आप हमारे Nft News, Crypto Exchanges और Blockchain News सेक्शन में जा सकते हैं। जहाँ आपको मिलेंगी XRPL EVM Testnet Launch, जैसे नए प्रोजेक्ट से जुडी डिटेल्ड जानकारी।

यह भी पढ़िए: जानें क्या है TRON, 10 Billion Transactions का रिकॉर्ड गढ़ा
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.