Crypto Hindi Advertisement Banner

Ripple की डील Circle ने की रिजेक्ट, क्या दोबारा देगा नया ऑफर

Published:May 01, 2025 Updated:May 03, 2025
Author: Akansha Vyas
Ripple की डील Circle ने की रिजेक्ट, क्या दोबारा देगा नया ऑफर

क्रिप्टो वर्ल्ड में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ripple ने USDC Stablecoins की निर्माता कंपनी Circle को खरीदने के लिए 4 से 5 बिलियन डॉलर का प्रस्ताव दिया था, जिसे Circle ने ठुकरा दिया। यह जानकारी Bloomberg की एक रिपोर्ट से सामने आई है, जिसे VanEck के डिजिटल एसेट रिसर्च हेड Matthew Sigel ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

Ripple का बड़ा इरादा

Ripple ने दिसंबर 2023 में अपना खुद का Stablecoins RLUSD लॉन्च किया था, जिसकी मार्केट कैप इस समय करीब $317 मिलियन है। हालांकि, इस स्पेस में Circle का USDC एक बड़ा प्लेयर है, जिसकी मार्केट वैल्यू $61 बिलियन से ज्यादा है। Ripple द्वारा Circle को खरीदने की कोशिश को इस क्षेत्र में उसकी पकड़ मजबूत करने की स्ट्रेटेजी के रूप में देखा जा रहा है।

Circle ने ठुकराया ऑफर

Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, Circle को Ripple का यह ऑफर कम वैल्यू का लगा, इसलिए उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। फिलहाल Circle ने इस प्रस्ताव पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में IPO (Initial Public Offering) के लिए आवेदन किया है और इस समय वह SEC (Securities and Exchange Commission) के साथ ‘Quiet Period’ में है।

Circle के सपोर्टर ने इतना जरूर कहा कि कंपनी अपने लॉन्ग-टर्म विज़न पर फोकस कर रही है और फिलहाल अपने पब्लिक कंपनी बनने के रास्ते पर आगे बढ़ रही है।

Ripple का अधिग्रहण अभियान

Ripple इस समय क्रिप्टो सेक्टर में तेजी से विस्तार कर रहा है। अप्रैल 2025 में, कंपनी ने Hidden Road नाम की डिजिटल एसेट प्राइम ब्रोकरेज फर्म को $1.25 बिलियन में खरीद लिया। Ripple की कोशिश है कि वह डिजिटल एसेट्स और स्टेबलकॉइन सेक्टर में खुद को लीडर के रूप में स्थापित करे।

हाल ही में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, Ripple के Stablecoin RLUSD की 70% सप्लाई Ethereum पर मौजूद है, जबकि इसे मूल रूप से XRP Ledger (XRPL) के लिए डिजाइन किया गया था। यह डेटा Ripple की नेटवर्क स्ट्रेटेजी और टोकन डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर नए सवाल खड़े कर रहा है। 

Ripple की यह स्ट्रेटेजी शायद अधिक तेजी से एडॉप्शन सुनिश्चित करने और इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाने के मकसद से अपनाई गई हो। हालांकि, इस कदम से यह भी संकेत मिलता है कि Ripple अपने मूल नेटवर्क XRPL से बाहर जाकर DeFi की दुनिया में गहरी पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में RLUSD की नेटवर्क डिस्ट्रीब्यूशन कैसे बदलती है और Ripple इसे DeFi Space में किस तरह से आगे बढ़ाता है।

मार्केट में तेजी और नए सौदे

यह सब घटनाएं ऐसे समय पर हो रही हैं जब क्रिप्टो मार्केट में दोबारा तेजी देखी जा रही है और कई कंपनियां IPO की तैयारी कर रही हैं। BitGo, Gemini और Bullish जैसी कंपनियां भी पब्लिक मार्केट में उतरने की दिशा में काम कर रही हैं।

कन्क्लूजन 

Ripple की ओर से Circle को खरीदने की यह कोशिश इस बात का संकेत है कि कंपनी Stablecoin Market में अपना अधिकार जमाना चाहती है। हालांकि Circle ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है, लेकिन इससे दोनों कंपनियों की भविष्य की स्ट्रेटेजी की झलक जरूर मिलती है। Circle जहां पब्लिक कंपनी बनने पर ध्यान दे रही है, वहीं Ripple बड़े-बड़े सौदों के जरिए अपने नेटवर्क का विस्तार करने में जुटा है।

यह भी पढ़िए: Cardano Whales ने खरीदे 420M ADA, पर प्राइस में नहीं आई तेजी
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.