Crypto Hindi Advertisement Banner

Texas में Bitcoin Reserve का रास्ता साफ, ये होंगे फायदे

Published:May 21, 2025 Updated:May 21, 2025
Author: Sandeep Chourey
Texas में Bitcoin Reserve का रास्ता साफ, ये होंगे फायदे

दुनिया के कई देशों में Cryptocurrency का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और अभी तक कई देश व राज्य Bitcoin Reserve Policy तैयार कर चुके हैं। अब इस राह पर अमेरिकी राज्य Texas भी चल पड़ा है। Texas की विधानसभा में Strategic Bitcoin Reserve Bill की दूसरी रीडिंग को भारी बहुमत के साथ पास किया गया है। अब यह Bitcoin Reserve Bill तीसरी और अंतिम वोटिंग की ओर बढ़ रहा है। बिल के पास होने पर Texas अमेरिका का तीसरा राज्य बन जाएगा, जहां सरकारी स्तर पर Bitcoin Reserve रखा जाएगा। इससे पहले Arizona और New Hampshire जैसे राज्य भी ऐसे कानून पास हो चुके हैं।

क्या है Texas का Bitcoin Reserve Bill?

Bitcoin Reserve Bill में Texas सरकार को यह अधिकार दिया गया है कि वह राज्य के बजट का एक हिस्सा बिटकॉइन में सुरक्षित रूप से निवेश करें। इस Bitcoin Reserve को Texas Comptroller of Public Accounts के अधीन रखा जाएगा। SatoshiActFund के CEO Dennis Porter और क्रिप्टो एक्सपर्ट Scott Melker ने इस अपडेट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा है कि राज्य के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल इस बिल के पक्ष में हैं।

ट्रंप के आने के बाद Bitcoin Reserve का ट्रेंड बढ़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump के फिर से सत्ता में आने के बाद Bitcoin Reserve बनाने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है। गौरतलब है कि मार्च में खुद डोनाल्ड ट्रंप ने एक National Bitcoin Reserve स्थापित करने का Executive Order जारी किया था। इसके बाद कई अमेरिकी राज्यों में इस तरफ रुचि बढ़ी है। अमेरिका में Utah, Oklahoma और Kentucky जैसे राज्यों में इस तरह के प्रस्तावों पर तेजी से काम हो रहा है।

Bitcoin Reserve बनाने से Texas को क्या फायदा

आखिर अमेरिकी राज्य Bitcoin Reserve तैयार करने में इतनी दिलचस्पी क्यों दिखा रहे है और Texas  भी इस नीति पर आगे क्यों बढ़ रहा है। ये सवाल किसी के भी मन में आ सकता है। दरअसल Texas अभी तक अपने धन को Traditional Assets जैसे डॉलर, बॉन्ड या गोल्ड में रखता आया है, लेकिन Bitcoin Reserve तैयार करने से एक वैकल्पिक सुरक्षित निवेश विकल्प मिलेगा। यदि डॉलर का मूल्य गिरता है तो राज्य की अर्थवस्था को बचाया जा सकता है। इसके अलावा लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं दूसरी ओर Texas अमेरिका का टेक और Energy Hub माना जाता है। Texas खुद को Crypto Friendly State की पहचान देकर नए स्टार्टअप्स और Web3 प्रोजेक्ट को लुभा सकता है। निवेश बढ़ने पर राज्य की अर्थव्यवस्था में उछाल आ सकता है। 

कन्क्लूजन

अमेरिकी राज्य Texas का यह कदम यह साबित करता है कि Bitcoin अब केवल डिजिटल संपत्ति नहीं रह गई है। Texas में अगर तीसरी रीडिंग भी पास हो जाती है, तो Texas न केवल अमेरिका का तीसरा Bitcoin Reserves वाला राज्य बन जाएगा, बल्कि पहला ऐसा राज्य होगा, जो इस रिज़र्व को राज्य की वित्तीय प्रणाली में सक्रिय रूप से प्रयोग कर सकता है।

यह भी पढ़िए: DEX Screener Crypto क्या है और यह क्यों पॉपुलर है?
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.