Crypto Hindi Advertisement Banner

CZ की Elon Musk से अपील, X पर API और Bots पर लगाएं बैन

Published:March 10, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: Rohit Tripathi
CZ की Elon Musk से अपील, X पर API और Bots पर लगाएं बैन

Binance के सह-संस्थापक Changpeng Zhao (CZ) ने हाल ही में Elon Musk से X प्लेटफ़ॉर्म पर बोट्स के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है। CZ ने 9 मार्च को एक ट्वीट में कहा कि Bots के द्वारा API का उपयोग करके किए गए पोस्ट्स पर प्रतिबंध लगाया जाए। 

उन्होंने इसे वास्तविक AI Agents से अलग बताते हुए कहा कि AI का उपयोग कुछ निश्चित कार्यों में लाभकारी हो सकता है, लेकिन Bots के द्वारा की गई पोस्ट्स को नियंत्रित करना आवश्यक है। 

Crypto Fraud से सतर्क रहने के लिए जरुरी एजुकेशन के बारे में जानने के लिए आप लिंक पर जाकर हमारा इससे जुड़ा आर्टिकल पढ़ सकते हैं। 

X पर Bots की समस्या

X पर Bots की समस्या कई सालों से बनी हुई है, खासकर क्रिप्टो कम्युनिटी के लिए। ये बोट्स धोखाधड़ी वाले कंटेंट, फिशिंग लिंक और झूठे टोकन विज्ञापनों का प्रसार करते हैं। यह धोखाधड़ी X के युजर्स् के लिए खतरनाक हो सकती है, खासकर जब बोट्स हाई-प्रोफाइल पर्सन्स का मोक करके लोगों को धोखा देने का प्रयास करते हैं। बोट्स का प्रभाव बढ़ने से प्लेटफ़ॉर्म की सिक्योरिटी पर सवाल उठ रहे हैं और यूजर्स को इससे बचने के लिए सावधान रहना पड़ता है।

इसके अलावा, "रोमांस स्कैम" जैसे धोखाधड़ी के मामले भी बोट्स द्वारा किए जाते हैं, जिसमें धोखेबाज पीड़ितों से झूठे निवेश योजनाओं के माध्यम से पैसे निकालते हैं। बोट्स के जरिए किये जाने वाले इन प्रकार के कार्य X की विश्वसनीयता को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकते हैं।

Elon Musk की एप्रोच और सॉल्यूशन 

Elon Musk ने X को 2022 में खरीदा था और इसके बाद से बोट्स की समस्या लगातार बनी हुई है। उन्होंने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए कुछ कदम उठाए हैं, जैसे यूजर्स को क्रेडिट कार्ड रजिस्टर करने के लिए कहना ताकि बोट फार्म्स द्वारा फेक अकाउंट्स का निर्माण रोका जा सके। हालांकि, इन कदमों के बावजूद बोट्स का प्रभाव कम नहीं हुआ है।

CZ ने Elon Musk से आग्रह किया कि X पर API-जनरेटेड पोस्ट्स को बैन किया जाए, ताकि बोट्स के द्वारा पोस्ट किए गए संदेशों से बचा जा सके। इसके अलावा, CZ ने यह भी कहा कि AI का उपयोग कुछ कार्यों के लिए लाभकारी हो सकता है, लेकिन बोट्स के द्वारा की जाने वाली एक्टिविटी से प्लेटफ़ॉर्म पर धोखाधड़ी को बढ़ावा मिलता है।

गौतालभ है कि Elon Musk वर्तमान में X को AI टेक्नोलॉजी से लेस करने के लिए नए-नए AI Bots के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में Elon Musk का Grok 3 जल्द लॉन्च होगा। बता दे कि Grok 3 एक एडवांस्ड AI Chatbot है। 

कन्क्लूजन

Changpeng Zhao (CZ) की Elon Musk से अपील बोट्स और API-जनरेटेड पोस्ट्स के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम हो सकती है। X प्लेटफ़ॉर्म पर बोट्स की समस्या लगातार बनी हुई है, जो विशेष रूप से क्रिप्टो कम्युनिटी के लिए खतरनाक साबित हो रही है। अगर Elon Musk इस पर कड़ी कार्रवाई करते हैं, तो इससे X की सुरक्षा और विश्वसनीयता में सुधार हो सकता है।

यह भी पढ़िए: दुनिया में 4% लोगों के पास ही है Bitcoin, रिपोर्ट में खुलासा
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.