Crypto Hindi Advertisement Banner

Elon Musk का Grok 3 जल्द होगा लॉन्च, आया कन्फर्मेंशन

Published:February 17, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: Rohit Tripathi
Elon Musk का Grok 3 जल्द होगा लॉन्च, आया कन्फर्मेंशन

AI (Artificial Intelligence) Field में कॉम्पिटिशन लगातार बढ़ रहा है और अब इस कॉम्पिटिशन में एक नया मोड़ आया है। दुनिया के Richest Man Elon Musk, अपने Latest Ai Chatbot "Grok 3" का लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। Musk ने इसे दुनिया का "Smartest AI" बताया है और इसका लाइव डेमो Monday रात 8 बजे (PT) होगा। बता दे कि Grok का सीधा मुकाबला OpenAI के ChatGPT से है, ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि Elon Musk का Grok AI, ChatGPT से कैसे है अलग, तो लिंक पर क्लिक करें।

इस आर्टिकल में हम Grok 3 के बारे में डिटेल में डिस्कशन करेंगे और यह कैसे AI Field  में रेवोलुशनरी चेंज ला सकता है, इसे समझने की कोशिश करेंगे।

Grok 3 AI का Next Step

Elon Musk का Grok 3 AI Chatbot, AI World में एक नई रेवोलुशन का सिंबल बन सकता है। Musk ने इसे "World's Smartest AI" करार दिया है। उनका मानना है कि Grok 3 अन्य सभी AI Models से कहीं ज्यादा केपेबल और स्मार्ट है। Musk के अनुसार, यह AI इतना स्मार्ट है कि कभी-कभी यह "Scary" फील हो सकता है। उन्होंने इसे World Government Summit 2025 के दौरान Dubai में अपने स्टेटमेंट में भी कहा था। इस AI Model को सिंथेटिक डाटा पर Trained किया गया है और यह अपने डाटा को री-चेक की एबिलिटी रखता है, जिससे यह अपनी मिस्टेक्स से सीख सकता है और उसे सुधार सकता है।

यहां पर एक इम्पोर्टेन्ट बात यह है कि Musk क्लेम करते हैं कि Grok 3 के पास जो समझ है, वह Present में किसी भी दुसरे AI Model से कहीं आगे है। इसका मतलब यह है कि Grok 3 न सिर्फ़ AI के किसी भी वर्क में एक्सपर्ट होगा, बल्कि यह अधिक लॉजिकल और एक्यूरेट रिजल्ट प्रोवाइड करेगा। इस मॉडल के फ़ीचर्स इसे दूसरे चैटबॉट्स से अलग करते हैं, जो इस समय मार्केट में अवेलेबल हैं।

Musk और OpenAI के बीच Controversy

Elon Musk और Open AI के SEO के बीच लम्बे समय से मतभेद चल रहे हैं, जहाँ Elon Musk लगातार OpenAI को खरीदने की बात कर चुके हैं। इसी मामले से जुड़े एक अपडेट में OpenAI के SEO ने Elon Musk का ऑफर रिजेक्ट किया था। जिसमें Musk ने OpenAI को खरीदने की बात की थी।

वहीँ OpenAI, जो पहले एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के रूप में एस्टेब्लिश हुआ था, अब एक प्रॉफिट-ओरिएंटेड कंपनी में बदल चुका है। इस चेंज को लेकर Musk ने क्रिटीसाइज़ किया था और इसे "Maximum Profit AI" के रूप में Descibe किया था। Musk का कहना है कि OpenAI ने Closed और Profitable AI System बनाने का डिसीजन लिया है, जिसे उन्होंने सही नहीं माना। इसके चलते Musk ने OpenAI के अगेंस्ट एक Lawsuit भी दायर किया था।

अब Grok 3 के लॉन्च के साथ Musk ने अपने नए AI Chatbot को AI Field में एक Strong Competition के रूप में प्रेजेंट किया है। इसमें कोई Doubt नहीं कि यह कदम AI Industry में मौजूद Infrastructure और Competition को चैलेन्ज करेगा।

कन्क्लूजन

Elon Musk का Grok 3 AI Chatbot, AI World में एक नया रेवोलुशन सिंबल बन सकता है। यह टेक्निकल आउटलुक से अलग AI Chatbots से कहीं ज्यादा केपेबल और स्मार्ट है। Musk के अनुसार, Grok 3 न केवल अपनी स्मार्टनेस के लिए जाना जाएगा, बल्कि यह AI की Present लिमिट्स को पार करने के लिए भी तैयार है। हालांकि, यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि OpenAI और दूसरे AI Developers इस चेलेंग का किस तरह से जवाब देंगे। Grok 3 का लॉन्च न केवल Musk की AI के प्रति उनकी सोच को दिखाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि AI FIeld में कॉम्पिटिशन अब एक नया मोड़ लेने जा रही है।

यह भी पढ़िए: Shiba Inu Coin में इन्वेस्ट का New Rule टीम ने किया जारी
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.