Crypto Hindi Advertisement Banner

Giggle Academy से 1B बच्चों को एजुकेट करना चाहते हैं CZ

Published:May 01, 2025 Updated:May 03, 2025
Author: Rohit Tripathi
Giggle Academy से 1B बच्चों को एजुकेट करना चाहते हैं CZ

Binance के को-फाउंडर Changpeng Zhao "CZ" ने हाल ही में Token2049 Event में दुबई में एक महत्वाकांक्षी सपना साझा किया, जो था दुनियाभर के 1 बिलियन बच्चों को फ्री में एजुकेशन देना। इस मिशन के तहत उन्होंने Giggle Academy नामक एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है, जो बच्चों को गेमिफाइड और इंटरैक्टिव तरीके से K-12 लेवल की एजुकेशन देने का वादा करता है। CZ का मानना है कि आज की टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना संभव है जो बच्चों को न केवल पढ़ने में मदद करे, बल्कि उन्हें टेक्नोलॉजी से जोड़कर जीवन के लिए तैयार करे।

Giggle Academy: गेम के जरिए एजुकेशन का नया प्लेटफॉर्म

Giggle Academy एक फ्री ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसे खासकर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें गेमिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बच्चों को पढ़ाई में रुचि दिलाई जाती है। इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिशनल सब्जेक्ट्स जैसे गणित, विज्ञान और लैंग्वेज के साथ-साथ आधुनिक और व्यावहारिक विषय जैसे ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फाइनेंस, एंटरप्रेन्योरशिप, लीगल और अकाउंटिंग भी सिखाए जाएंगे। CZ के मुताबिक, यह प्लेटफॉर्म बच्चों को ग्लोबल लेवल पर फ्री में क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए तैयार किया जा रहा है।

टेक्नोलॉजी और जनरेटिव AI का उपयोग

Giggle Academy की सबसे खास बात इसका AI-पावर्ड कंटेंट डेवलपमेंट है। कोर्स मैटीरियल बनाने के लिए भारी मात्रा में जनरेटिव AI का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह न केवल कंटेंट को पर्सनलाइज करता है, बल्कि बच्चों की सीखने की गति और रुचि के हिसाब से कोर्स को ढाल भी सकता है। CZ का मानना है कि AI के सहारे हम ऐसे ऐप्स और प्लेटफॉर्म बना सकते हैं जो बच्चों को लंबे समय तक पढ़ाई से जोड़े रखें, ठीक वैसे ही जैसे सोशल मीडिया या गेम्स उन्हें जोड़े रखते हैं।

CZ की नई शुरुआत से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की पहल

CZ ने अप्रैल 2024 में Binance से अलग होकर एजुकेशन स्पेस पर फोकस करने का निर्णय लिया था, जब वह US मनी लॉन्ड्रिंग केस में 4 महीने की जेल की सज़ा काटने जा रहे थे। उन्होंने सजा पूरी करने के बाद सितंबर 2024 में समाज के लिए योगदान देने की दिशा में पहला कदम Giggle Academy के रूप में उठाया। यह पहल न केवल उनकी छवि को एक नई दिशा देती है, बल्कि टेक्नोलॉजी और एजुकेशन को जोड़ने का एक बड़ा उदाहरण भी पेश करती है।

कन्क्लूजन 

Giggle Academy CZ की एक रिवोल्यूशनरी सोच का परिणाम है, जो शिक्षा को ग्लोबल और फ्री बनाना चाहता है। 1 बिलियन बच्चों को फ्री में एजुकेशन का लक्ष्य सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि एक टेक्नोलॉजी-इनेबल विजन है, जो सही दिशा में कदम उठाने पर हकीकत में बदला जा सकता है। आज के समय में जब शिक्षा महंगी और सीमित होती जा रही है, CZ की यह पहल भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक उम्मीद की किरण है।

यह भी पढ़िए: Ripple की डील Circle ने की रिजेक्ट, क्या दोबारा देगा नया ऑफर
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.