Crypto Hindi Advertisement Banner

वर्क फ्रॉम होम कल्चर के लिए खतरा बन सकता है Deepfake

Published:April 04, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Rohit Tripathi
वर्क फ्रॉम होम कल्चर के लिए खतरा बन सकता है Deepfake

AI की बढ़ती लोकप्रियता जहां एक तरफ कई तरह की सुविधाओं की शुरुआत कर रही है, वहीँ इससे कई तरह के खतरे भी बढ़ रहे है। हाल के समय में AI से होने वाले स्कैम्स में तेजी आई है, जिसमें Deepfake स्कैम्स बहुत अधिक संख्या में देखने को मिल रहे है। पिछले कुछ महीनों में Deepfake स्कैम्स का शिकार कई बड़े सेलिब्रिटी हुए है। लेकिन हाल ही में Deepfake स्कैम्स से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। जहां एक मल्टीनेशनल कंपनी के एक कर्मचारी को deepfake स्कैमर्स ने एक योजना के माध्यम से कंपनी के फंड में 25 मिलियन डॉलर से अधिक भेजने के लिए धोखा दिया, जिसमें स्कैमर्स ने एक ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस में कंपनी के कई अधिकारियों का रूप धारण कर कर्मचारी को धोखा दिया। 

स्कैम की यह घटना पिछले महीने हुई जब कर्मचारी को फर्म के मुख्य वित्तीय अधिकारी से एक फर्जी संदेश मिला, जिसमें उन्हें एक प्राइवेट ट्रांजेक्शन पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉल के लिए बुलाया गया था। स्कैमर ने कर्मचारी को 15 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कंपनी के 25.5 मिलियन डॉलर के फंड को पांच बैंक खातों में भेजने पर मनाने के लिए Deepfake की मदद से कई अधिकारियों की फर्जी पहचान का इस्तेमाल किया। स्कैमर ने पहले वीडियो डाउनलोड किए और फिर वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपयोग करने के लिए नकली आवाज़ें जोड़ने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया। कर्मचारी को कंपनी के मुख्य कार्यालय से परामर्श करने के बाद स्कैम का पता लगा। 

वर्क फ्रॉम होम कल्चर ख़त्म कर सकता है AI

इस तरह के Deepfake स्कैम्स वर्क फ्रॉम होम कल्चर के लिए खतरा साबित हो सकते है जहाँ कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये काम करते है। स्कैमर्स Deepfake के माध्यम से किसी का भी रूप और आवाज लेकर किसी भी कंपनी की प्राइवेट जानकारी आसानी से हासिल कर सकते है। इन खतरों को देखते हुए मल्टीनेशनल कम्पनियाँ वर्क फ्रॉम होम कल्चर को ख़त्म कर सकती है। AI न सिर्फ कर्मचारीयों बल्कि रिक्रूटमेंट और मैनेजमेंट के लिए भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि वर्क फ्रॉम होम में कोई भी व्यक्ति Deepfake की मदद से किसी कर्मचारी की  पहचान का उपयोग कर सकता है, साथ ही AI की इस टेक्नोलॉजी के उपयोग से विडियो कॉल में उपस्थित व्यक्ति की असली पहचान का पता लगाना मुश्किल है। जाहिर है अगर इस तरह के स्कैम्स बढ़ते गये और इन्हें रोकने के लिए कोई जरुरी कदम नहीं उठाए गये, तो भविष्य में सुरक्षा को देखते हुए कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम कल्चर को पूरी तरह ख़त्म करना पड़ सकता है।

AI के खतरों से बचाव के लिए उठाए जा रहे है जरुरी कदम 

हालाँकि दुनिया भर की सरकार और कई ओर्गनैजेशन AI के खतरों को रोकने लिए अपनी और से प्रयास कर रहे है, हाल ही में यूरोपियन यूनियन ने (EU) Artificial Intelligence (AI) पर दुनिया का पहला एडवांस एक्ट बनाया है। यह एक्ट ChatGPT और Deepfakes जैसे AI सिस्टम के जोखिमों को कम करता है। इसके साथ ही भारत की अध्यक्षता में हुई G20 समिट में जब ग्लोबल क्रिप्टो रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के निर्माण की दिशा में काम करने पर सहमती जताई गई तब भारत ने ग्लोबल AI रेगुलेशन का मुद्दा भी उठाया था। 

यह भी पढ़िए : ग्लोबल क्रिप्टो रेगुलेशन के बाद अब G20 की नजर AI पर

यह भी पढ़िए: Rashmika Mandana के बाद अब एक्ट्रेस Kajol हुई Deepfake का शिकार
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.