Crypto Hindi Advertisement Banner

Elon Musk के ट्वीट ने बदली इस Memecoin की किस्मत

Published:May 05, 2025 Updated:May 05, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Elon Musk के ट्वीट ने बदली इस Memecoin की किस्मत

Elon Musk क्रिप्टो वर्ल्ड के उन कुछ लोगों में शामिल है, जो अपने एक इशारे से किसी भी कॉइन की किस्मत बदल सकते हैं। वे कई बार इस मामले में अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर चुके हैं। खुद को Father of Doge Coin बता चुके Elon Musk का ध्यान अब X के AI Grok के पैरोडी अकाउंट  और उसके टोकन Gork पर गया है। हाल ही में, Elon Musk ने अपने ऑफिशियल X Handle का नाम बदलकर gorklon rust कर दिया यही नहीं उन्होंने अपने प्रोफाइल पिक्चर को भी Gork के टिकर से बदल दिया और Musk के इस कदम के बाद इस Memecoin की कीमत केवल 10 मिनट में 70% तक बढ़ गयी और यह ट्रेंडिंग Memecoin की लिस्ट में शामिल हो गया। आइये विस्तार से जानते है, Musk के द्वारा उठाये गए इस क़दम के पीछे की कहानी।  

क्या है Gork जिसने खींचा Musk का ध्यान? 

Gork एक Memecoin है जो Solana Blockchain पर बनाया गया है। यह Memecoin सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के ऑफिशियल AI Chatbot Grok से इंस्पायर्ड है। वहीं इस Memecoin का Gork नाम से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पैरोडी अकाउंट भी बनाया गया है। हाल ही में Elon Musk ने अपनी पोस्ट में इसी पैरोडी अकाउंट को टैग करते हुए अपनी बात कही और इसके बाद इसकी कीमत अचानक से 70% बढ़ गयी। इसके साथ ही Token Creation Platform Pump.fun पर Gork के नाम से मिलते जुलते कई टोकन भी आ गए, जो Musk की पोस्ट से क्रिप्टो ओशियन में बनी लहर पर सवार होने के इरादे से बनाये गए थे। हालांकि एक-दो Memecoins को छोड़ कर बाकियों की कीमत में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिला है।

Elon Musk और Memecoin का है पुराना नाता 

यह पहली बार नहीं है जब Musk ने किसी Memecoin को इस तरह से सपोर्ट किया हो। Musk ने इससे पहले भी Kekius Maximus, Harry Bolz, Dogecoin जैसे Memecoins को X प्लेटफार्म के माध्यम से सपोर्ट किया है। Elon Musk के Kekius Maximus को लेकर किए गए ट्वीट के बाद इसकी कीमत में भारी उछाल आया था। ऐसा ही दुसरे Memecoins की कीमतों के साथ भी हुआ। Musk खुद को “Father of Dogecoin” तक बता चुके हैं। हालांकि बाद में इन Memecoins की कीमत में फिर से उतार चढाव भी देखे गए हैं। 

Memecoins के वोलेटाइल नेचर को उजागर करती हैं इस तरह की घटनाएं

भले ही इस तरह की घटनाएं हमारा ध्यान आकर्षित करती हो लेकिन इनके साथ-साथ एक नेगेटिव पक्ष भी हमेशा होता है। यह दर्शाती है कि, क्रिप्टो मार्केट अब भी कितना वल्नरेबल और वोलेटाइल है। Memecoins के डोमेन में तो यह बात और भी ज्यादा सही है, जिनकी कीमतें केवल मार्केट स्पेकुलेशन से प्रभावित होती है। इस तरह के मामलों में अर्ली इन्वेस्टर्स तो लाभ कमाते ही हैं, लेकिन बाद में शामिल होने वाले इन्वेस्टर्स को अधिकांशतः नुकसान भी उठाना पड़ता है। लेकिन समय के साथ क्रिप्टो मार्केट जैसे जैसे मैच्योर होगा, वैसे-वैसे इस तरह की घटनाएं कम होती चली जायेगी।        

कन्क्लूज़न

Elon Musk का Gork को लेकर की गयी मज़ाकिया लेकिन इम्पैक्टफुल पोस्ट एक बार फिर यह साबित करती है कि Memecoins कितने वोलेटाइल और स्पेकुलेशन पर बेस्ड होते हैं। चाहे Dogecoin हो या अब Gork, Musk का नाम जुड़ते ही इनकी कीमतें आसमान छूने लगती हैं। हालांकि यह घटनाएं क्रिप्टो वर्ल्ड में हलचल जरूर पैदा करती हैं, लेकिन यह निवेशकों के लिए एक चेतावनी भी है कि बिना स्ट्रांग फ़ंडामेंटल और यूटिलिटी वाले टोकन्स में सिर्फ वायरल ट्रेंड के आधार पर इन्वेस्ट करना रिस्की हो सकता है। क्रिप्टो मार्केट को गंभीरता से लेने के लिए इन्वेस्टर्स को खुद रिसर्च करना और लॉन्ग-टर्म स्ट्रेटेजी अपनाना जरूरी है, वरना ये Memecoin राइड मज़ेदार कम और नुकसान वाली ज्यादा साबित हो सकती है। इस न्यूज़  के साथ अगर आप Memecoins से जुडी और भी जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे Memecoins सेक्शन पर जा सकते हैं जहाँ पर आपको Snow Leopard Coin जैसे नए प्रोजेक्ट्स की जानकारी मिलेगी। 

यह भी पढ़िए: Stablecoin Liquidity 220B डॉलर पर पहुंची, USDC बना लीडर
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.