Crypto Hindi Advertisement Banner

Stablecoin Liquidity 220B डॉलर पर पहुंची, USDC बना लीडर

Published:May 05, 2025 Updated:May 05, 2025
Author: Akansha Vyas
Stablecoin Liquidity 220B डॉलर पर पहुंची, USDC बना लीडर

क्रिप्टो वर्ल्ड में एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है। Stablecoins की कुल लिक्विडिटी अब $220 बिलियन के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है। इस ग्रोथ के पीछे सबसे बड़ा योगदान USDC (USD Coin) का है, जिसकी लोकप्रियता और उपयोग दोनों तेजी से बढ़े हैं।

USDC के रिजर्व्स 14 महीने के हाई लेवल पर

USDC को जारी करने वाली Circle कंपनी ने हाल ही में बताया कि उनके एक्सचेंज रिजर्व अब $6.5 बिलियन तक पहुंच चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले 14 महीनों में सबसे ऊंचा है। इसका मतलब है कि निवेशक USDC पर भरोसा कर रहे हैं और इसे तेजी से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रहे हैं।

Circle के CEO Jeremy Allaire ने कहा, “Stablecoin Liquidity अब सभी एक्सचेंजों पर $220 बिलियन तक पहुंच गई है।”

BTC और ETH में गिरावट, Stablecoin में तेजी

Bitcoin और Ethereum जैसे बड़े क्रिप्टो Token में इस दौरान विड्राल देखने को मिले है। इसका कारण यह हो सकता है कि निवेशक फिलहाल अपने फंड को Stablecoins में शिफ्ट कर रहे हैं ताकि वोलैटिलिटी से बचा जा सके और मार्केट में दोबारा एंट्री लेने का सही मौका मिल सके।

Stablecoin मेनस्ट्रीम में

हाल की खबरों के अनुसार, Ethena और TON की पार्टनरशिप से Stablecoin मेनस्ट्रीम में आएगा। 

डिसेंट्रलाइज़्ड स्टेबलकॉइन प्लेटफॉर्म Ethena ने The Open Network (TON) के साथ एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप का मुख्य उद्देश्य टेलीग्राम के एक बिलियन से अधिक यूज़र्स को स्टेबलकॉइन सेवाओं से जोड़ना है। इस बड़े एलायंस की औपचारिक घोषणा 1 मई को Token2049 Dubai इवेंट के दौरान की गई।

Tether की स्थिति क्या है?

USDC के मुकाबले Tether (USDT) के रिजर्व्स अभी भी ज्यादा हैं लगभग $38 बिलियन। लेकिन यह आंकड़ा उसके पहले के हाई लेवल से नीचे है, जो यह दर्शाता है कि मार्केट में USDC का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है।

टोकनाइज्ड ट्रेज़रीज़ में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट बढ़ा

अब बड़ी संस्थाएं ऑन-चेन टोकनाइज्ड ट्रेज़री एसेट्स में दिलचस्पी दिखा रही हैं। इसका मतलब है कि ट्रेडिशनल फाइनेंशियल सिस्टम से निकलकर अब इंस्टिट्यूट भी ब्लॉकचेन-बेस्ड सॉल्यूशन की ओर बढ़ रहे हैं। इन एसेट्स में बेहतर यील्ड और लिक्विडिटी कंट्रोल के चलते इनका आकर्षण बढ़ रहा है।

आगे क्या हो सकता है?

इतिहास यह दिखाता है कि जब भी Stablecoin Liquidity में बड़ा उछाल आता है, तो मार्केट में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। इससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में मार्केट में तेजी या स्ट्रेटेजिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इन्वेस्टर्स के लिए यह एक सिग्नल हो सकता है कि मार्केट फिर से एक नई दिशा में बढ़ने की तैयारी कर रहा है। खासकर तब, जब Stablecoins जैसी कम वोलैटिलिटी वाली करेंसीज़ में पैसा तेजी से आ रहा हो।

कन्क्लूजन 

Stablecoin Liquidity का $220 बिलियन तक पहुंचना क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है। यह सिर्फ बढ़ते हुए निवेश का संकेत नहीं है, बल्कि डिजिटल फाइनेंस के भविष्य की ओर एक मजबूत कदम भी है। USDC की मजबूत पकड़ और टोकनाइज्ड एसेट्स में संस्थागत दिलचस्पी यह दिखाती है कि क्रिप्टो मार्केट अब और अधिक परिपक्व और स्थिर होता जा रहा है।

यह भी पढ़िए: TreasureFun ने अपने यूज़र्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.