Crypto Hindi Advertisement Banner

एक्सचेंज वॉलेट के साथ Ethena ने की इंटीग्रेशन की घोषणा

Published:June 09, 2024 Updated:April 26, 2025
Author: Rohit Tripathi
एक्सचेंज वॉलेट के साथ Ethena ने की इंटीग्रेशन की घोषणा

सिंथेटिक स्टेबलकॉइन प्रोटोकॉल Ethena Labs ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वॉलेट के साथ में इंटीग्रेशन की घोषणा की है। Ethena Labs 10 अप्रैल तक Binance, Bybit, OKX और Bitget के सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज वॉलेट के साथ में इंटीग्रेशन कर चुका है। इस कदम से यूजर्स सीधे Binance, Bybit, OKX और Bitget वॉलेट से Ethena USD अर्न कर सकेंगे। Ethena डेवलपर्स ने जानकारी देते हुए कहा, एक्सचेंज Web3 वॉलेट के माध्यम से USD को कम से कम 7 दिनों के लिए लॉक करने वाले यूजर्स 20% रिवॉर्ड बूस्ट के लिए एलिजिबल होंगे। Ethena sats के रूप में जारी इंसेंटिव्स को प्रत्येक कैम्पेन के आखिर में इसके नेटिव टोकन ENA में कन्वर्ट किया जा सकता है। सैट अर्न करने के लिए यूजर्स को पहले अपने एक्सचेंज वॉलेट में Ethena USD स्टेबलकॉइन्स को डिपोजिट करना होगा, Ethena डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) प्रोटोकॉल से कनेक्ट करना होगा और अपनी होल्डिंग्स को स्टेक करना होगा। खबर लिखे जाने तक प्रोटोकॉल की टोटल वैल्यू $2.274 बिलियन थी, जिससे $178 मिलियन का एनुअल रिवैन्यू जनरेट होता है

Ethena बना क्रिप्टो में हाईएस्ट अर्निंग करने वाला डिसेंट्रलाइज्ड एप्लिकेशन  

Ethena प्रोटोकॉल के इकोसिस्टम द्वारा दिए जा रह रिवॉर्डस ने इन्वेस्टर्स को अपनी ओर आकर्षित किया है। जानकारी के अनुसार  Ethena Staking Season 2 की शुरुआत के बाद टॉप 10 वॉलेट ने कुल 37.5 मिलियन ENA ($51 मिलियन) को विड्रॉल कर उन्हें स्टेक किया है। 8 मार्च को अपने USD स्टेबलकॉइन को लॉन्च करने के 1 महीने से भी कम समय में Ethena क्रिप्टोकरेंसी में सबसे अधिक अर्निग करने वाला डिसेंट्रलाइज्ड एप्लिकेशन बन गया है। यह तब हुआ जब प्रोटोकॉल ने USD पर 67% एनुअल परसेंटेज यील्ड (APY) ऑफर किया। प्रोटोकॉल में करंट में इसके स्टेबलकॉइन्स पर 24% APY है।  

Ethena (ENA) ने लॉन्चिंग के साथ दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन  

DeFi protocol Ethena Labs द्वारा 2 अप्रैल को लॉन्च किये गए नेटिव टोकन Ethena (ENA) टोकन भी कुछ ही दिनों में क्रिप्टो मार्केट में लोकप्रियता हांसिल कर ली हैं। जहाँ ENA एक हफ्ते से भी कम समय में 100% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है और अपने इस प्रदर्शन को वर्तमान में भी बरकरार रखे हुए हैं। जानकारी के अनुसार $0.5275 के शुरूआती प्राइस के साथ मार्केट में लाइव हुआ ENA, 150% की तेजी दिखाते हुए वर्तमान में $1.35 के आसपास ट्रेड कर रहा है। टोकन के इस शानदार प्रदर्शन के बाद क्रिप्टो मार्केट के विशेषज्ञ इस बात की उम्मीद कर रहे हैं की आने वाले कुछ समय में यह टोकन $10 तक आसानी से पहुँच सकता है।

यह भी पढ़िए : ट्रेडिशनल बैंकिंग के लिए क्रिप्टो नेटिव ऑप्शन प्रदान करता है Ethena

यह भी पढ़िए: Ethereum पहुंचा $4,000 के करीब, जल्द बना सकता है नया आल टाइम हाई
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.